iOSiPhone

Sabse Sasta iPhone, iPhone Ki Kimat, iPhone Kitne Ka Milta Hai

एप्पल का सबसे सस्ता फोन iPhone SE है. यह phone आपको flipkart पर (Black, 64 GB) (Includes EarPods, Power Adapter) अभी Sabse Sasta iPhone ₹28,990 को बिक रही है.

Sabse Sasta iPhone आज वर्ल्ड फेमस एप्पल के फोन्स के बारे में बताते है आपको. आप ने कभी न कभी या कहे तो आए दिन एप्पल के फोन्स के बारे में तो सुना ही होगा. हर किसी के मन में एप्पल के फोन्स को लेकर बहुत से सवाल होते है, और आप के मन में भी एप्पल के Phones को लेकर बहुत से सवाल होगे. क्योंकि इस के फोन्स बहुत ही महंगे होते है. तो आइए आज हम Apple के फोन्स को लेकर आप के सभी डाउट्स को आज क्लियर करते हैं कि कितने का आता हैं iPhone? क्या फायदे है iPhone को लेकर? और एप्पल का सबसे सस्ता फोन कोन सा है?

Apple iPhone शुरुआत कैसे हुआ

iPhone एक ऐसा स्मार्टफोन है जिसे की Apple Inc. के द्वारा बनाया जाता है, मैन्युफैक्चर किया जाता है. यह एक ऐसा अद्भुत इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट है जो की एक computer, iPod, digital camera और cellular phone को एक ही device में integrate कर बनाया गया है जिसमें एक touchscreen interface होता है.

जैसा की हम सभी जानते हैं की Apple Inc Company का यह सबसे popular product रहा है. जिसे users के द्वारा काफी पसंद किया गया. अभी लगभग 12 सालों से भी अधिक हो चुके हैं की जब Apple के पूर्व CEO Steve Jobs ने iPhone के पहले model को सन 2007 में launch किया था.

यह पोस्ट भी पढ़े – How to delete multiple contacts in iPhone, delete all contacts Number

यह एक ऐसा smartphone बना जिसने स्मार्टफोन्स के प्रति हमारी दृष्टीकोन को ही बदल के रख दिया था. इसके लॉन्च होने से लोगों को ये पता चला की एक छोटे से फ़ोन से भी इतना कुछ किया जा सकता है जो की पहले सोच पाना भी संभव नहीं था. iPhone की जितनी भी बात की जाये वो कम है क्योंकि ये बाकि smartphones के मुकाबले बेहतर होता है. इसमें company quality के ऊपर ज्यादा ध्यान देती है, quantity के मुकाबले.

iPhone Kitne Ka Milta Hai

आईफ़ोन (iPhone) एप्पल इंक॰ (Apple Inc) द्वारा बनाया गया एक मोबाइल फ़ोन है. यह स्मार्टफ़ोन की श्रेणी में आता है. इसमें इंटरनेट तथा मल्टीमीडिया को चलाया जा सकता है. आप ये भी जानना चाह रहे होंगे की New iPhone Kon Sa Hai अभी आईफ़ोन का नवीनतम संस्करण आईफ़ोन 14 है. जो की स्मार्टफोन उपयोगकर्ता के बीच में प्रसिद्ध है और काफ़ी चर्चाओं में भी लोगो की बीच है. एप्पल के कुछ फोन्स कीमत के साथ दिए गए हैं.

iPhone Kitne Ka Hai, आईफोन कितने का है ( List)

S.IPHONE आईफोन की प्राइस
1.Apple iPhone 11₹52,999
2.Apple iPhone 12 Pro₹62,999
3.Apple iPhone 12 Mini₹40,999
4.Apple iPhone 13₹78,899
5.Apple iPhone 13 Pro₹1,55,299
6.Apple iPhone 13 Pro Max ₹1,43,699
7.Apple iPhone 14 Plus₹98,490
8.Apple iPhone 14 Pro ₹1,59,900

iPhone Features ( Sabse Sasta iPhone )

कोई भी व्यक्ति अगर महंगा समान लेता है तो उसकी फीचर्स देख कर ही लेता है. और अगर बात करें iPhone के फीचर्स की तो इसका कोई तुलना ही नही है. नीचे iPhone के कुछ बेहतरीन फीचर्स बताए गए हैं ताकि आप जान सकें की एप्पल के फोन लेने के क्या फायदे हैं.

  1. iPhone बहुत ही कम lag या hang होता है, बिल्कुल न के बराबर.
  2. इसमें बहुत ही बेहतर CPU और GPU होता है. जिससे इसकी performance और optimisation दोनों बढ़ जाती है.
  3. Battery backup सबसे बेहतर होती है.
  4. इसे इस्तमाल करना बहुत ही आसान है क्यूंकि Apple ने इसे ज्यादा user friendly बनाया है.
  5. Audio quality superior होती है.
  6. इसकी Camera quality के सामने DSLR भी फीके पड़ जाते हैं.
  7. इसकी UI (user interface) बहुत ही बढ़िया और simple होती है.
  8. CPU और GPU के बढ़िया होने से इसमें बड़े apps और games जैसे PUBG, BGMI और फ्री फायर बहुत ही smooth चलती है, Android mobile के तुलना में.
  9. iOS बहुत ही ज्यादा stable होती है Android की तुलना में, जिससे इसमें glitches और crashes होना बहुत ही less common बात है.
  10. ये phone दिखने में एक premium look और premium feel देते हैं.
  11. ये बहुत ही ज्यादा secure होते हैं.

सबसे सस्ता आईफोन कितने का आता है?

जैसा कि आप लोग जानते है की एप्पल के फोन्स काफी महंगे होते है. और इन को खरीदना सब के बस की बात नही है क्युकी आम तौर पे लोग मोबाईल फोन्स पे इतना पैसा बर्बाद नही करना चाहते है. और वही एक तरफ़ एप्पल के फोन्स को खरीदने के लिए कुछ लोग बहुत ही उत्तेजित होते है. आज के समय में हर व्यक्ति का एप्पल के फोन्स को लेने का मन बना बैठा है कुछ लोग के मन में iPhones के प्राइस को लेकर बहुत से डाउट्स है. तो जानते है की आखिर एप्पल का सबसे सस्ता वा महंगा फोन आता कितने का है.

Sabse Sasta iPhone

एप्पल का सबसे सस्ता फोन iPhone SE है. यह phone आपको flipkart पर (Black, 64 GB) (Includes EarPods, Power Adapter) अभी Sabse Sasta iPhone ₹28,990 को बिक रही है. लेकिन स्पेशल ऑफर जब चलता है तब यह फ़ोन 20 से 25 हज़ार के बिच में आम यूजर को खरीदने को मिलती है. वैसे इसकी price जो आपको एप्पल की वेबसाइट पे ₹49,900 में उपलब्ध कराया गया है.

Sabse Sasta iPhone
Sabse Sasta iPhone

और वही बात करे एप्पल के सबसे महंगे फोन के बारे में तो एप्पल का सबसे महंगा फोन iPhone 14 Pro Max 1TB है जो आपको एप्पल की वेबसाईट पे ₹1,89,900 में उपलब्ध कराया गया है.

निष्कर्ष:- Sabse Sasta iPhone

मैं आशा करता हूं कि आप लोग के मन में एप्पल फोन्स को लेके जो भी डाउट्स थे वो सब क्लियर हो गए होगे. हमेशा कुछ नया सीखने के लिए हमारे पेज को फ़ॉलो करे। अपने सुझाव और रिव्यू कमेंट्स जरूर करें.

Sikhe All In Hindi

Sikhe All In Hindi में आपका स्वागत है SikheAllinHindi.net में आप सीखेंगे सब कुछ हिंदी में जैसे - Apps, Mobile, How to, Tech News, Gadgets, Phone, Smartphone, New Apps, Tricks, WhatsApp, Internet, Features, Secret Settings और Technology का भरपूर ज्ञान हमारी अपनी भाषा हिंदी में।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button