How to Disable Comments in WordPress? | WordPress me Comments Disable kaise kare?
Topic List
परिचय:-
Disable Comments in WordPress:- यदि दोस्तों आपने भी अपना एक Blog Page बनाया हुआ है. जिसमे आप अपने द्वारा लिखे गए Articles को Publish करते है. तो आपके blog पर बहुत सारे यूजर्स comments जरूर से करते होंगे. अब कुछ यूजर्स अच्छे comments करते है और कुछ गलत comments भी करते है. ऐसे मे आप अपने Blog के Home Page या फिर किसी Particular Page से Comments को Remove करना या फिर Disable करना चाहते है. जिससे की आपके Blog पर कोई Comment कर ही न सके. लेकिन आपने नहीं पता है की ‘How to Disable Comments in WordPress’ या ‘WordPress me Comments Disable kaise kare’ तो आज के इस लेख मे आपका बहुत-बहुत स्वागत है. आज हम आपको इस लेख मे इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. जानने के लिए लेख मे अंत तक बने रहे.
How to Disable Slow Charging 2024?
WordPress me Comments Disable kaise kare
अब यदि आपको भी जानना है की ‘WordPress me Comments Disable kaise kare’ या ‘How to Disable Comments in WordPress’ तो हम आपको बता दे की वैसे तो ऐसा करने के लिए आप किसी Plugin का भी इस्तेमाल कर सकते है. लेकिन यदि आप बिना किसी Plugin के ही यह काम करना चाहते है तो उसके लिए भी हम आपको यह तरीका बता देते है. यह काम आप अपने WordPress से ही कर सकते है. इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.
How to Enable quiet mode on Instagram 2024?
How to Disable Comments in WordPress
1- सबसे पहले अपने laptop पर WordPress को ओपन कीजिए.
2- इसके बाद आपको यहाँ पर Pages मे चले जाना है.
3- Pages मे आने के बाद आपने जीतने भी Pages बनाए हुए है उनकी लिस्ट आपको यहाँ देखने को मिल जाती है.
4- आप जिस भी Page पर Comments को Disable करना चाहते है, उस पर कर्सर को ले जाए.
5- यहाँ पर आपको Edit का विकल्प मिल जाता है, चाहे तो आप Quick Edit भी कर सकते है.
6- चलिए Quick edit पर क्लिक कीजिए, यहाँ पर आपको Allow Comments को Uncheck कर देना है.
7- जैसे ही आप यहाँ पर इसे uncheck करते है तो आपके उसी Page से Comments Disable हो जाएगी.
तो कुछ इसी तरह से आप WordPress से comments disable कर सकते है. यदि आप किसी पेज से नहीं बल्कि किसी पोस्ट से comments को डिसैबल करना चाहते है तो वह भी आप इसी तरह से कर सकते है, इसके लिए आपको Post मे जाना होगा.
निष्कर्ष:-
आज के इस लेख मे हमने आपको बताया है की कैसे आप wordpress से comments को डिसैबल कर सकते है. हमने आपको ऐसा करने का सबसे आसान तरीका बताया है. यदि आप अपने blog पर classic editor का इस्तेमाल करते है तब भी आप ऐसे ही comments को डिसैबल कर सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.