Bharat Ka Sabse Purana Rajnitik Dal Kaun Sa Hai | भारत का सबसे पुराना राजनितिक दल कौन सा है ?
Bharat Ka Sabse Purana Rajnitik Dal Kaun Sa Hai: भारत का सबसे पुराना दल अखिल भारतीय जनसंघ है. जिसकी स्थापना 21 अक्टूबर 1951 को हुई थी. जैसा की आप सभी को पता ही है की देश को चलाने के लिए political support का होना बहुत जरुरी है. जोकि देश की बागडोर संभाल सके.
क्युकी अगर हमारे देश को कोई भी political support नहीं मिलती है तो हम सभी लोग ही एक दुसरे को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करने लगेगें. जिसके चलते हमारे देश की अर्थव्यवस्था बुरी तरह से तबाह हो जाएगी. जिस कारन से भारत के शुरूआती दौर से ही देश को चलाने के लिए दलों का निर्माण होता आया है. लेकिन क्या आपको पता है की भारत का सबसे पुराना राजनैतिक दल कौन सा है.
अगर आपको नहीं पता है और आपको भी जानना है की भारत का सबसे पहला और पुराना राजनैतिक दल कौन सा है तो ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको सिर्फ दल की स्थापना के बारे में ही नहीं बल्कि उसके संस्थापक कौन थे उसके बारे में भी बताएगें. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे.
Topic List
भारत का सबसे पुराना राजनैतिक दल कौन सा है ?
- भारतीय जनता पार्टी
- बहुजन समाज पार्टी
- भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस
- राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी
उत्तर – भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस
Bharat Ka Sabse Purana Rajnitik Dal Kaun Sa Hai ?
विकिपीडिया के अनुसार भारत का सबसे पुराना राजनैतिक दल अखिल भारतीय जनसंघ है. जिसका पहले नाम सिर्फ भारतीय जनसंघ हुआ करता था और अब इसको भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस के नाम से जानते है. इस दल की स्थापना 21 October 1951 को हुई थी.
यह भी पढ़े – भाव पल्लवन की तीन विशेषताएं लिखिए? | Bhav Pallavan Ki Tin Visestaye Likhiye?
यह भी पढ़े – Bhasha Aur Boli Mein Kya Antar Hai | भाषा और बोली में क्या अंतर है?
अखिल भारतीय जनसंघ दल के संस्थापक कौन थे
इस अखिल भारतीय जनसंघ के 3 संस्थापक थे, जिसका नाम श्यामा मुखर्जी, प्रोफ़ेसर बलराज मधोक और दीनदयाल उप्यध्याय और इनकी पार्टी का चुनाव चिन्ह दीपक था.
निष्कर्ष – भारत का सबसे पुराना राजनितिक दल कौन सा है
हमे उम्मीद है, की आपको भारत का सबसे पुराना राजनितिक दल कौन सा है के बारे में अच्छे से जानकारी मिल चुकी होगी. अगर अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें कमेंट्स में बता सकते हो. हमे आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.