Uttar Pradesh Police Ki Tagline Kya Hai | उत्तर प्रदेश पुलिस की टैगलाइन क्या है ?
Uttar Pradesh Police Ki Tagline Kya Hai: उत्तर प्रदेश पुलिस की टैग लाइन सुरक्षा आपकी और संकल्प हमारा वाली है. जोकि इसी स्लोगन के based इनकी जॉब भी है, जहाँ पर ये खुद की सुरक्षा से ज्यादा जनता का ध्यान रखते है.
जैसा की आप सभी को पता ही है की हमारे देश में दिन प्रतिदिन क्राइम बढ़ते जा रहे है. जिसके चलते पुलिस को और भी ज्यादा अलर्ट रहना पड़ता है. जिससे की क्राइम को होने से पहले ही रोका जा सके और जनता के बिच में शांति कायम रख सके. लेकिन क्या आपको पता है की पुलिस Uttar Pradesh Ki Tagline Kya Hai.
अगर आपको नहीं पता है तो ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको उत्तर प्रदेश पुलिस की टैगलाइन क्या है उसके बारे में बताएगें. इसके साथ ही साथ इस टैग लाइन का मतलब क्या है उसको भी समझाएगें. तो आते है सीधे मुद्दे पर और जानते है की उत्तर प्रदेश की टैगलाइन क्या है.
Topic List
Uttar Pradesh Police Ki Tagline Kya Hai ?
- सत्यमेव जयते
- सेवा, वीरता और बंधुता
- सेवा, सुरक्षा, शांति.
- सुरक्षा आपकी और संकल्प हमारा
उत्तर – 4 (सुरक्षा आपकी और संकल्प हमारा)
Police Uttar Pradesh Ki Tagline Kya Hai ?
उत्तर – उत्तर प्रदेश पुलिस की टैग लाइन सुरक्षा आपकी और संकल्प हमारा है. जिसका मतलब वो हमे इस स्लोगन की मदद से यह बताना चाहते है की आपकी सुरक्षा का संकल्प हमने ले रखा है और अब आप निश्चित हो जाओ.
यह भी पढ़े – Bhasha Aur Boli Mein Kya Antar Hai | भाषा और बोली में क्या अंतर है?
यह भी पढ़े – Resume Kaise Banaye | बायोडाटा कैसे बनाये ?
यूपी पुलिस का स्लोगन क्या है?
सबसे पहले मैं आपको ये क्लियर कर दूँ की स्लोगन और टैग लाइन दोनों एक ही है. जोकि यूपी पुलिस का स्लोगन व् टैग लाइन सुरक्षा आपकी और संकल्प हमारा वाली ही है.
निष्कर्ष – उत्तर प्रदेश पुलिस की टैगलाइन क्या है
हमे उम्मीद है की आपको उत्तर प्रदेश पुलिस की टैगलाइन क्या है के बारे में अच्छे से जानकारी मिल चुकी होगी. अगर अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें कमेंट्स में बता सकते हो. हमे आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.