अगर आप सभी whatsapp में बिना नंबर सेव किए message भेजना चाहेंगे तो नहीं भेज सकते है लेकिन आप किसी का नंबर अपने फ़ोन में सेव नहीं करना चाहते लेकिन उसे व्हाट्सप्प पर मैसेज भेजना चाहते है तो आज की इस पोस्ट में आपका यह समस्या का समाधान मिल जायेगा की Bina Number Save kiye Whatsapp Message kaise kare
Bina Number Save kiye Whatsapp Message kaise kare
इसके लिए 2 तरीका है एक जो आप अपने WhatsApp में खुद के नंबर पर मैसेज भेज कर और एक ट्रिक लगा कर किसी को भी बिना नंबर सेव किये WhatsApp मैसेज भेज सकते है और दूसरा तरीका है की एक App को डाउनलोड करके आप किसी को भी bina number save kiye whatsapp per message kaise karen यह काम कर सकते है
तो आईये आज की इस पोस्ट में हम जाएंगे की किसी को भी whatsapp में bina number save kiye whatsapp per message kaise karen
पहला तरीका बिना नंबर सेव किये whatsapp पर मैसेज करने का ?
Step 1. सबसे पहले आपको अपने नंबर पर मैसेज करना होगा तो अपने नंबर पर मैसेज करके के लिए आप अपना नंबर सेव कर लीजिये अपने फ़ोन में फिर Contact इन्फो में जाकर WhatsApp मैसेज पर क्लिक करके WhatsApp chat खुद के नंबर वाला खोल लिजिए ( दोस्तों यह काम आपको एक बार ही करना है फिर आपको डायरेक्ट अपने चाट में आना है )
Step 2. अब आप अपने नंबर वाला chat ओपन कर लीजिये
Step 3. अब यहाँ पर आपको एक मैसेज भेजना है तब जाकर आप किसी भी नंबर पर chat कर पाएंगे या मैसेज वो भी बिना नंबर save किये
Step 4. अगर आपको किसी को बिना नंबर save किये मैसेज भेजना है तो ये ट्रिक आपको हमेशा use करना होगा और वो ट्रिक ये है :- https://wa.me/91 यह मैसेज चाहे तो आप कॉपी कर लीजिये फिर उस chat में जाकर इसे पेस्ट कर लीजिये
Step 5. फिर उस का नंबर यहाँ लिखिए 91 के बाद जैसे : – https://wa.me/916200622633 ( Example )और इस मैसेज को भेज दीजिये
Step 6. अब आप जब इस मैसेज पर क्लिक करेंगे तो आपका 6200622633 इस नंबर का chat आपके whatsapp में खुल जायेगा तो कुछ इस तरह आपका पहला तरीका काम करता है बिना नंबर सेव किये whatsapp पर मैसेज करने का
दूसरा तरीका बिना नंबर सेव किये whatsapp पर मैसेज करने का ?
हेल्लो दोस्तों अगर आप Bina Numbar save kiye whatsapp par message kaise kare यह चाहते है तो आपको इसके लिए एक अप्प डाउनलोड करना होगा तब जाकर होगा, यह app आपको play Store मैं महजूद हैं जिसे आप डाउनलोड करके और भी काम क्र सकते है जानने के लिए यह पोस्ट को पढ़े
Step 1. अब आपको सबसे पहले Play Store ओपन करना होगा
Step 2. ओपन करने के बाद में अब आपको सर्च बार में सर्च करना होगा wapro app इतना लिख कर सर्च कर देना है
Step 3. सर्च करने के बाद में अब आपको जो पहला app दिख रहा होगा उस पर क्लिक करके डाउनलोड कर लेना है
Step 4. डाउनलोड कर लेने के बाद में अब आपको उसे ओपन कर लेना है
Step 5. ओपन करने बाद में अब आपको यहां पर बहुत सारा ओप्शन्स खुल गया होगा तो आपको घरबारने के जरूरत नहीं है अब आपको यहां पे जो तीसरा में Direct chat का ऑप्शन दिया होगा उस पर क्लिक करना है
Step 6. अब आपको यहां पर WhatsApp नंबर डालने का ऑप्शन दिया होगा और नीचे में कुछ message लिखने का ऑप्शन दिया होगा
Step 7. अब आपको यहां पे उसका WhatsApp नंबर add कर देना है जिसे आप बिना नंबर save किये मैसेज भेजना चाहते है और निचे आप चाहे तो कुछ message भी टाइप कर सकते है और नहीं भी
Step 8. फिर आपको यहां पर start chat on WhatsApp पर क्लिक कर देना है
Step 9. क्लिक करने के बाद में अब आपका उस नंबर का WhatsApp Chat आपके WhatsApp में खुल जायेगा
Step 10. फिर आप इस नंबर से जो मर्जी वो chat, मैसेज, फोटो, वीडियो जो आप चाहे भेज है
अब आप समझ चुके होगे कि Bina Numbar save kiye whatsapp par message kaise kare तो अब हम उम्मीद करते हैं कि इस पोस्ट से आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा तो आप इस पोस्ट को जरूर शेयर करें