Calculator Lock – आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की Calculator App Lock और calculator lock app साथ ही ये भी बताऊंगा की calculator hide app download कैसे करे हिंदी में 2022.
Topic List
Calculator Hide App डिलीट हो गया है Recovery
अगर आपके फ़ोन से calculator hide app डिलीट हो गया है लेकिन उस app के अंदर आपने अपने फोटो वीडियो छुपा कर रखे थे उनको आप रिकवर करना चाहते है तो आप कर सकते है लेकिन अगर आप calculator lock ऐप्प डिलीट करने के बाद आपने अगर अपना फ़ोन format कर दिए होंगे तो फिर आप delete photo recovery नहीं कर पाएंगे,
लेकिन आपने अपने फोन को format नहीं किये है तो जो स्टेप मैं आपको बता रहा हु उनको फॉलो कीजिये आपके डिलीट फोटो recover हो जायेंगे बड़े आराम से
Step 1. सबसे पहले आपको वही calculator lock app या calculator hide app डाउनलोड करना है जिसमे पहले आपने फोटो को छुपाया था एक पॉपुलर अप्प का लिंक मैंने निचे दिया हूँ उसे आप play store से डाउनलोड कर पाएंगे
Step 2. अब जैसे ही उस app को फिर से अपने फ़ोन में डाउनलोड करके ओपन करेंगे तो आपका जो old पासवर्ड था वही पासवर्ड रहेगा तो आप इसमें पासवर्ड डालकर ओपन कर लीजिये ( अगर आप पासवर्ड भूल गए है तो मैं इसी पोस्ट में बताऊंगा की कैसे आप calculator lock app forgot password कर सकते है )
Step 3. अब आप कैलकुलेटर हाईड अप्प के अंदर गैलरी के आइकॉन पर क्लिक कीजिये
Step 4. अब आप देख पाएंगे की आपका जो भी फोटो हाईड किये होंगे इस app में वो सब दिख जायेंगे और आप उन्हें आराम से रिकवर कर सकेंगे
तो उम्मीद करते है की आप सिख चुके होंगे की calculator lock app delete ho gaya wapas kaise laye और calculator app se delete photo wapas kaise laye और अगर आपके फोटो रिकवर हो गए होंगे तो निचे कमेंट करके जरूर बताईयेगा
यहाँ से Calculator Lock App Download –
यह पोस्ट भी पढ़े – Realme Mobile me call recording kaise kare
Calculator Lock App कैसे इस्तेमाल करें ?
Ans. Calculator Lock App: इस अप्प को इस्तेमाल कैसे करे इसके लिए आपको सबसे पहले इस एप्प को डाउनलोड करना होगा. फिर open कीजिये. और आपको सबसे पहले यहाँ एक 4 अंख का पासवर्ड बनाना होगा. फिर जब आप इस एप्प को ओपन कीजियेगा तो आपको बहोत सारे ऑप्शन दिखेंगे तो आप गैलरी के ऑप्शन पर क्लिक कीजिये और आप अपने फ़ोन से कोई भी फोटो को हाईड कर सकते हो.
इतना ही नहीं दोस्तों आप इस ऐप्प में फीचर्स use कर सकते है जैसे की वीडियो छुपाना, ऑडियो हाईड करना, गूगल सर्च और भी बहोत सरे ऑप्शन है तो निचे ऐप्प का डाउनलोड लिंक है क्लिक करके और use करना सुरु कर दीजिये
Calculator Lock
Ans. Calculator Lock – इस तरह के app play store पर बहुत सारे हैं लेकिन Calculator Lock App जिसके बारे में आपको मैंने इस पोस्ट में बताया हूँ वो एकदम best calculator app lock हैं और मैंने इस पोस्ट में आपके बहोत सारे कैलकुलेटर एप्स से जुड़े सवालो के जवाब दिया हूँ अगर आपने कैलकुलेटर डाउनलोड कर रखा हैं तो आपको समझ में आ गया होगा calculator lock apps के बारे में !
Calculator Hide App
यह Calculator Hide App: आपके फोन में जो भी एप्लीकेशन है उनको हाइड करता हैं यानी कि आप अपने फोन में कोई भी एप्लीकेशन को छुपा सकते हैं. या फिर App Ko Hide Kaise Kare यह खोज रहे हैं तो आपके लिए ये ऐप्स आपके फोन के ऐप को छुपाने के लिए सही रहेगा, लेकिन यह एप्लीकेशन आपके एप ड्रॉवर के एप्लीकेशन को हाइड नहीं करता है बस उस ऐप का क्लोन अपने ऐप के अंदर बना लेता है फिर वही से आप उस ऐप को हाइड कर सकते है, लेकिन आपके लिए best app ko hide kaise kare ऐप रहेगा Poco Launcher 2.0.
Calculator Lock Apk का पासवर्ड कैसे तोड़े ?
Ans. Calculator Lock Apk: इस app का पासवर्ड भूल गए है ? तो आज मैं बताऊंगा की इस App का forgot password कैसे करे ?
Step 1. दोस्तों इस अप्प को ओपन करना है और यहाँ पर आपको 8 अंख का forgot कोड डालना है
Step 2. और वो कोड है 11223344 इतना डाल कर आपको = के बटन पर क्लिक करना है
Step 3. और अब आपसे ये सिक्योरिटी प्रश्न पूछेगा तो आपने जो पासवर्ड बनाते समय answer दिया था वो डालिये फिर Ok पर क्लिक कीजिय
Step 4. फिर आपको नया पासवर्ड बनाने का ऑप्शन मिल जायेगा और आप अपना नया पासवर्ड बना लीजिये
तो दोस्तों आप कुछ इस तरह से अपने calculator lock app ka password tod सकते है तो उम्मीद है की आप सिख चुके होंगे की calculator lock app ka password kaise tode बाकि अगर आपको जयादा जानना है और सीखना है तो निचे वीडियो को देखना ना भूले
2 Comments