WhatsApp Me Full DP Kaise Lagaye – अगर आप WhatsApp me Full DP लगाना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को शुरू से लेकर लास्ट तक जरूर पढ़े
दोस्तों आज मैं बताने जा रहा की WhatsApp Me Full DP Kaise Lagaye तो अगर आप लगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक अप्प डाउनलोड करना होगा तब जाकर कर पाएंगे और इसके लिए भी स्टेप BY Step Follow करना होगा
अब आपको एक अप्प डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले PLAY STORE ओपन करना हैं
अब आपको PLAY STORE ओपन करने के बाद में सर्च बार में सर्च करना हैं की FULL IMAGE DP इतना सर्च करने बाद मैं अब आप जो पहला अप्प दिख रहा होगा उसे डाउनलोड कर लेना हैं !
डाउनलोड कर लेने के बाद मैं अब आपको Full Image DP को ओपन करना हैं
ओपन करने के बाद में अब आपको यहाँ पे दो ऑप्सन दिख रहा होगा तो अब आपको Select Photo पर क्लिक करना हैं
क्लिक करने के बाद में अब आपको यहाँ पे भी दो ऑप्सन दिख रहा होगा तो जो पहिला ऑप्सन दिखाई दे रहा होगा Gallery और दूसराऑप्सन होगा Camera
अब हमे Gallery पर क्लिक करना है
क्लिक करने के बाद में अब आप फाइल आ चूका होगा तो आप यहाँ से अपना जो फोटो अच्छा लगा होगा उस फोटो पर सेलेक्ट कीजिये
सेलेक्ट करने के बाद में अब आपको बहुत सारा ऑप्सन खुल गया होगा तो यहाँ से बहुत सारा डिजाइन बना सकते हैं जैसे की यहाँ पे ब्लर कर सकते है और बैकग्राउंड भी चेंज कर सकते हैं और यहाँ पे बहुत सारा ऑप्सन दिया हुवा हैं तो जो मर्जी ओ बना सकते हैं
अब आपका फोटो बन गया तो ऊपर डाउनलोड बटन है उस के ऊपर क्लिक कीजिये
क्लिक करने के बाद अब आपको तीन ऑप्सन दिखाई दे रहा होगा तो आप यहाँ सेब करने के मौका दिया होगा और
WhatsApp पर DP लगाने के ऑप्सन दिया होगा तो अब हमको WhatsApp पर DP लगाना हे तो अब हमको WhatsApp DP क्लिक करना हैं
क्लिक करने के बाद में अब आपको Done पर क्लिक करना है
यह पोस्ट भी पढ़े – WhatsApp Par Online Na Dikhe, WhatsApp Par Online Hokar bhi Offline Kaise Dikhe
अगर आप जैसे ही क्लिक किये होंगे तो अब आपको WhatsApp पर DP लग चूका होगा तो आप इस इस तारीकी से लगा सकते हैं
अब आप समझ चुके होंगे की WhatsApp me Full DP Kaise Lagaye तो अब हम उम्मीद करते हैं की आप इस पोस्ट से अच्छा सीखे होंगे तो इस पोस्ट को जरूर शेयर कीजिये
2 Comments