WhatsApp

WhatsApp Beta Kaise Bane, WhatsApp Beta Tester Join Link Android

आज के इस पोस्ट में मैं आप सभी को बताऊंगा की कैसे आप WhatsApp Beta Kaise Join Kare और ये भी बताऊंगा की WhatsApp Beta Kaise Bane तो अगर आप भी WhatsApp Beta Tester Join Link की तलाश में है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े आपको पूरी जानकारी यही मिल जायेगी।

व्हाट्सएप में ज्वाइन बेटा क्या है?

व्हाट्सएप बेटा वर्शन व्हाट्सएप के द्वारा ही बनाया गया एक वर्शन होता है जिसमे कुछ नए फीचर्स को, टेस्ट के लिए डेवलप किया जाता है । व्हाट्सएप के इस बीटा वर्शन में ऐसे फीचर्स होता है जो नॉर्मल व्हाट्सएप वर्शन में पहले रिलीज नही किया जाता है । इन नए फीचर की टेस्टिंग करने के लिए WhatsApp Beta Version रिलीज किया जाता है । इसी लिए व्हाट्सएप में ज्वाइन बेटा ऑप्शन दिया जाता है जिससे की आप भी उस नए फीचर को टेस्ट कर सके ।

बेटा प्रोग्राम क्या होता है?

बेटा प्रोग्राम या वर्जन का मतलब किसी App या सॉफ्टवेयर का Development Phase में हैं इसका मतलब ये होता हैं। जब App Developers किसी ऐप बनाते है तो उस ऐप का Beta Version रिलीज करते हैं। जिसको आप जैसे Users यूज कर सके उस ऐप के बीटा वर्जन में मौजूद Bugs को ढूंढ सके, Bugs को ढूंढने के लिए ही बेटा वर्जन को बनाया जाता हैं।

WhatsApp Beta Tester Join Link
WhatsApp Beta Tester Join Link

आप बीटा टेस्टर कैसे बनते हैं?

बीटा टेस्टर के रूप में साइन अप करने के लिए आप उस ऐप के Details में जाए मान लीजिए की आपको व्हाट्सएप का बीटा टेस्टर बनना हैं तो आप WhatsApp पर टैप करें, फिर थोड़ा सा नीचे आए, आपको एक “Join Beta Program” का ऑप्शन दिखेगा और वही पर नीचे आपको ऑप्शन मिलेगा ” Join ” तो बस उस ज्वाइन वाले ऑप्शन पर टैप करके बेटा टेस्टर में ज्वाइन हो जाईए।

WhatsApp Beta Kaise Bane
WhatsApp Beta Kaise Bane

बेटा प्रोग्राम कैसे खाली किया जाए?

बेटा प्रोग्राम को खाली करना आपके हाथ में नही है ये जब खाली होता है जब आप जैसे ही कोई User Beta program में join रहता है और Leave कर देता है तब खाली होता है और दूसरा तब खाली होता है जब खुद उस app का developer बेटा प्रोग्राम का लिमिट बढ़ा देता है तब।

यह पोस्ट भी पढ़े – Block WhatsApp Ka DP Kaise Dekhe, how to see DP on whatsapp if blocked

बीटा प्रोग्राम छोड़ना या खुद से खाली करें

  1. Play स्टोर Open कीजिए.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल आइकॉन पर क्लिक करें.
  3. Manage Apps and Device पर क्लिक करे
  4. Manage पर टैप करें
  5. वह ऐप्लिकेशन ढूंढें जिसका बीटा प्रोग्राम आप छोड़ना या खाली करना चाहते हैं.
  6. ऐप्लिकेशन की Details वाला पेज खोलने के लिए, उस ऐप्लिकेशन पर टैप करें.
  7. आप बीटा टेस्टर हैं” में जाकर, छोड़ें या Leave करें !

WhatsApp Beta Kaise Bane 2022

WhatsApp Beta Program कैसे Bane या Join करें – सबसे पहले अपने मोबाइल में Play Store ऐप को ओपन करे और फिर ‘WhatsApp’ लिखकर सर्च करे। उसके बाद सबसे पहले रिजल्ट में व्हाट्सएप मैसेंजर पर टैप करें, अब WhatsApp Page के नीचे आए, फिर ‘Join beta tester’ करके एक ऑप्शन मिलेगा, और उसी के नीचे ‘Join’ का भी तो उसी पर आप क्लिक करके WhatsApp Beta Ban जाईए।

Play Store > WhatsApp सर्च > व्हाट्सएप मैसेंजर > WhatsApp Page के नीचे > ‘Join beta tester‘ > Join

WhatsApp Beta Kaise Bane 2022
WhatsApp Beta Kaise Bane 2022

WhatsApp Beta Tester Join Link Android

WhatsApp के Beta Tester में Join होने के लिए इस Link पर क्लिक करें और फिर Join Beta Program पर टैप करें, लेकिन मैं आपको बता दू की WhatsApp Beta Tester Join कर पाना आज के दिन में काफी मुश्किल हो चुका है क्युकी इसका टेस्टर प्रोग्राम full हो चुका हैं। तो chance ये भी है की जब आप इस लिंक पर क्लिक करें और टेस्टर पेज पर जाए तो आपको देखने को मिले की Beta Program Full.

WhatsApp Beta Tester Join Link Android
WhatsApp Beta Tester Join Link Android

Sikhe All In Hindi

Sikhe All In Hindi में आपका स्वागत है SikheAllinHindi.net में आप सीखेंगे सब कुछ हिंदी में जैसे - Apps, Mobile, How to, Tech News, Gadgets, Phone, Smartphone, New Apps, Tricks, WhatsApp, Internet, Features, Secret Settings और Technology का भरपूर ज्ञान हमारी अपनी भाषा हिंदी में।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button