How to

Photo ko Document Kaise banaye? | How to make a photo a document?

यदि आप किसी के पास अपने किसी photo को document के रूप मे भेजना चाहते है तो ऐसा करने के सबसे अच्छा जो विकल्प है, वह है आपका WhatsApp App, जी हाँ दोस्तों WhatsApp तो आप सभी इस्तेमाल करते है, मगर आप WhatsApp की मदद से अपने किसी भी photo को document मे बदलकर भेज सकते है. इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.

परिचय:-

Photo ko Document Kaise banaye:- क्या आप भी अपने किसी फोटो को Document मे बदलना चाहते है. या फिर आप अपने फ़ोटोज़ को किसी के पास Documents के रूप मे भेजना चाहते है. मगर आपको नहीं पता की ‘Photo ko Document Kaise banaye’ या ‘How to make a photo a document’ तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है, आज हम आपको इस लेख मे इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. कैसे आप अपने किसी भी photo या किसी भी file को document मे बदल सकते है इसके लिए हम आपको कुछ ट्रिक्स बताने वाले है जिसकी मदद से आप ऐसा कर सकते है. चलिए अब बिना किसी देरी के आज के इस लेख को शुरू करते है.

Photo ko Document Kaise banaye

Photo ko Document Kaise banaye
Photo ko Document Kaise banaye

अब यदि आपको भी नहीं पता है की ‘Photo ko Document Kaise banaye’ या ”How to make a photo a document’ तो चलिए अब आपको इसके बारे मे जानकारी देते है. सबसे पहले हम आपको बता दे की यदि आप किसी के पास अपने किसी photo को document के रूप मे भेजना चाहते है तो ऐसा करने के सबसे अच्छा जो विकल्प है, वह है आपका WhatsApp App, जी हाँ दोस्तों WhatsApp तो आप सभी इस्तेमाल करते है, मगर आप WhatsApp की मदद से अपने किसी भी photo को document मे बदलकर भेज सकते है. इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.

How to create WhatsApp link for my number

How to make a photo a document

1- इसके लिए सबसे पहले फोन मे WhatsApp को ओपन करे.

2- इसके बाद आपको यहाँ पर उसकी chat को ओपन करे लेना जिसे आप photo को document मे भेजना चाहते है.

3- अब आपको यहाँ पर एक विकल्प Attach File का बटन मिलता है, क्लिक करे.

4- अब यहाँ पर दिए गए Documents के बटन पर क्लिक करके अपने उन फ़ोटोज़ को चुने, जिन्हे आप भेजना चाहते है.

5- इसके बाद आपको उन्हे Send कर देना है, आपके वह सभी फ़ोटोज़ अब Documents मे ही सेंड होते है.

तो कुछ इसी तरह से आप अपने किसी भी photo को whatsapp की मदद से documents मे भेज सकते है. मगर इसमे एक समस्या है की इसी तरह से भेजे गए सभी फोटो साथ मे नहीं जाते है, अलग अलग रहते है. मगर यदि आपको आपके photos को pdf के रूप मे भेजना है, एक साथ करके तो उसके लिए तरीका हमने नीचे बताया है.

सभी फोटो को एक साथ document मे कैसे भेजे ?

अब यदि आपके पास एक से ज्यादा फोटो है जिन्हे आप document मे बदलना या फिर किसी के पास शेयर करना चाहते है. तो उसके लिए आपको अपने फोन मे एक App को डाउनलोड करना होगा, जिसे आप Google Play store से भी डाउनलोड कर सकते है. वैसे हमने आपको इसका डाउनलोड लिंक नीचे दिया है आप इस डाउनलोड बटन पट क्लिक करके भी उसे डाउनलोड कर सकते है. एप को कैसे इस्तेमाल करना है, उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.

1- सबसे पहले फोन मे Image to PDF App को डाउनलोड करके ओपन करे.

2- इसके बाद दिए गए Select के बटन पर क्लिक करके फोन की Gallery से वह सभी photos चुने जिन्हे आप document मे बदलना चाहते है.

3- सभी फ़ोटोज़ चुन लेने के बाद Convert तो PDF पर क्लिक करे.

4- इसके बाद आपके सभी photos pdf मे बदल जाएंगे, जिन्हे आप documents के रूप मे यूज कर सकते है.

तो कुछ इसी तरह से आप अपने फ़ोटोज़ की documents मे बदल सकते है.

निष्कर्ष:-

आज के इस लेख मे हमने आपको फोटो को document कैसे बनाए के बारे मे जानकारी दी है. हमारे पास इस topic को लेकर बहुत सारे कमेंट्स आ रहे थे, आज हमे आपको इसका 100% working solution दिया है. यदि आपकी भी कोई समस्या है तो आप उसे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी, तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button