How to Change Amazon Password – हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में जानगे की amazon password change कैसे करे, क्युकी आज के इस technology के समय हर कोई अपना समय बचाने के लिए online shopping करता है जिससे की उनको बिना market जाये घर बैठे उनकी जरूरतों का सामान मिल सके ! जिसके चलते बहुत से लोग online shopping website का ही सहारा लेते है ! ऐसे में कई बार लोग अपनी shopping website का account बना तो लेते है परन्तु वे लोग अपनी shopping website का password भूल जाते है ! ऐसे में यदि आपको भी इन्ही समस्याओं का सामना करना पड़ता है, तो ये post आपके लिए बहुत ही खास होने वाली है !
क्योंकि आज हम इस post में how to change amazon password के बारे में जानगे ! जिसकी मदद से आप बिना किसी समस्या के अपने amazon password को change कर पाओगे ! इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे, जिससे की हम आपको आसानी से समझा सके की amazon का password change कैसे करे !
यह पोस्ट भी पढ़े – Calculator Lock App Delete Photo Recovery, Calculator Hide App Download
How to change amazon password
यदि आप अपना amazon password भूल गये है और आपको नही पता है की how to change amazon password तो आप हमारे द्वारा दिए गये points को ध्यनापूर्वक पढ़े ! जिससे की हम आपको आसानी से समझा सके की आप आसानी से amazon password change कर नया पासवर्ड कैसे बनाएं !
- amazon password change करने के लिए सबसे पहले आपको amazon की official website में आ जाना है और अब आपको Top Bar Account & Lists का option दिखाई देगा !
- अब आपको Account & Lists option पर click कर देना है click करते ही आपके सामने आपका mail दिखाई देगा !
- अब आपको उस mail के उपर click करके continue कर देना है, continue पर click करते ही आपके सामने password section आ जायेगा, जहां पर आपको password भरने को कहां जायेगा और उसके ही उपर छोटे शब्दों में Forget Password लिखा होगा !
- अब आपको उस Forget Password पर click करना है जैसे ही आप Forget Password पर click करते हो, आपके सामने एक new screen दिखाई देगी !
- जहां पर आपसे आपका contact number व् mail id के बारे में पूछा जायेगा ! यदि अपने अपना amazon account mail id से बनाया था तो आप अपना mail id डाल दे और अगर अपने अपने number से amazon account बनाया था तो आप अपना mobile number डाल कर उसके निचे दिए हुए continue button पर click कर दे !
- Continue button पर click करते ही आपके सामने एक new screen खुलेगी और आपके mobile number पर एक OTP भेजा गया होगा, अब आपको उस OTP को OTP section में add करके फिर से continue button पर click कर दे !
- Continue button पर click करते ही आपके सामने फिर से new screen खुलेगी ! जहां पर आपको अपना new password बनाने के लिए कहा जायेगा !
- अब आप यहां अपना new password type करके Save Changes and Sign in button पर click कर दे ! इस प्रकार से आप अपने amazon password change कर सकते है !
How to change mobile number in amazon ?
यदि आप अपना amazon account में अपना mobile number change करना चाहते है आपको नही पता की Amazon Account Mobile Number Change कैसे करे तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित step को follow कर सकते है ! जिससे की आप भी आसानी से amazon account mobile number change कर सको !
- सबसे पहले आपको amazon के official website में जाना होगा ! जहां पर आपको Account & Lists option पर click करना होगा !
- जहां पर आपको बहुत सारे option दिखाई देंगे ! अब आपको यहां Login & Security option पर click करना है !
- Login & Security option पर click करते ही आपके सामने एक new screen खुलेगी, जहां पर आपकी personal details आदि होंगी !
- अब आपको mobile number के सामने दिखाई दे रहे edit option पर click करना होगा !
- Edit पर click करते ही आपके सामने एक new screen फिर से खुलेगी, जहां पर आपको उस mobile Number को डालना है जिसको आप add करना चाहते है और उसके बाद आप continue button पर click कर दे !
- Continue button पर click करते ही आपके सामने एक popup screen खुलती है जहां पर आपको बताया जायेगा की आपके mobile number पर एक OTP Send किया जायेगा ! जिसके चलते आपको Ok Button पर click करना है !
- Ok पर click करते ही आपके सामने एक new screen खुलेगी, जहां पर आपसे आपका OTP पूछा जायेगा ! अब आपके mobile पर आये हुए OTP को यहां add करके Verify Button पर click कर दे
- Verify Button पर click करने के बाद आपके सामने एक new screen खुलेगी, जहां पर आपको अपना password डालना होगा और Save Changes Button पर click कर देना है !
कैसे जाने amazon ka password kya hai ?
यदि आपको नही पता है की आपका amazon password kya hai और आपके पास वो mobile number अभी के समय आपके पास नही है जिससे की आप अपने amazon password forget कर सको, तो हम आपके लिए कुछ ऐसी trick लेकर आये है ! जिसकी मदद से आप आसानी से अपने amazon password kya hai आसानी से जान सकोगे ! बस इसके लिए आपको हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित steps को step by step follow करना है !
- यदि आप भी जानना चाहते हो की amazon account में मेरा पासवर्ड क्या है तो इसके लिए सबसे पहले आपको chrome browser में जाना है और right side में 3 dot पर click करना है !
- अब आपके सामने कई सारे option दिखाई देंगे, जहां पर आपको setting पर click करना है !
- Setting पर click करते ही आपके सामने एक new screen खुलेगी ! जहन पर आपको Auto – Fill पर click करना है और फिर उसके बाद आपके सामने 3 और option दिखाई देंगे, जहां पर आपको password पर click करना है !
- password पर click करते ही आपके सामने बहुत सारे accounts की list आ जाएगी, ये वही accounts होंगे, जिसका अपने अभी तक google की मदद से या फिर gmail की मदद से account create किया है !
- अब आपको यहां पर अपनी amazon website को ढूँढना है और अब आपको उस website के सामने एक आखं वाला icon दिखाई देगा ! आपको उसके उपर click करना होगा !
- आखं वाले icone पर click करते ही आपके सामने आपका amazon का password दिखाई देगा ! इस प्रकार से आप अपने amazon password forget किये बिना अपना amazon account के password को जान सकते हो !
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को how to change mobile number in amazon व् how to change mobile number in amazon के बारे में अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालो का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !
One Comment