ComputerMobile

Google Search Dark Mode Enable kaise kare ?

Google Search Dark Mode Enable kaise kare – हेल्लो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में how to enable dark mode in google chrome के बारे में जानगे ! क्युकी आज के समय सभी लोग अपना ज्यादातर समय google पर ही बिताते है, जिसके चलते उनकी आखों पर रौशनी गहरा असर पड़ता है ! जिसके चलते सभी लोग अपने google chrome को dark mode enable करना चाहते है परन्तु उनको नही पता होता है की google search dark mode kaise enable करे !

दूसरी तरफ कुछ ऐसे लोग भी होते है, जो अपने google dark mode को on भी कर लेते है परन्तु उनको नही पता होता है की इस dark mode को disable कैसे करे ! जिसके चलते वे सभी लोग google पर search करते रहते है की dark mode को disable कैसे करे ! जिसके चलते आपको बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है ! ऐसे में यदि आप भी how to enable dark mode in chrome या फिर turn off dark mode chrome के बारे में search कर रहे हो तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हो, जहाँ पर हम आपको dark mode enable और dark mode disable कैसे करे इसके बारे में बारीकी से जानगे !

google search dark mode kaise enable
google search dark mode kaise enablegoogle search dark mode kaise enable

Dark Mode क्या है?

Dark mode एक feature है, जिसका उपयोग करके आप अपने डिवाइस की screen को dark black screen में आपके सामने पेश करता है ! इतन ही नही बल्कि इस dark mode का उपयोग करके आप अपने device की बैटरी को भी सेव कर सकते है ! इस प्रकार का feature ही dark mode कहलाता है !

Google Search Dark Mode Enable kaise kare, Dark Mode enable कैसे करे ?

यदि आप भी अपने crome browser को dark mode enable करना चाहते है, या फिर Google Search Dark Mode Enable kaise kare परन्तु आपको नही पता है की how to enable dark mode in google chrome, तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को follow करे ! जिसकी मदद से आप आसानी से chrome dark mode enable कर सकते है !

  • सबसे पहले आपको अपने computer के chrome browser में आ जाना है और उसके बाद आपको google के search bar में chrome://flags लिख कर search करना है !
  • chrome://flags search करते ही आपके सामने एक new page खुलेगा ! जहाँ पर आपको कई सारे flags option दिखाई देगा ! इसके साथ ही साथ आपको एक search bar भी दिखाई देगा, जहाँ पर आपको dark mode लिख कर search करना है !
how to enable dark mode in google chrome
how to enable dark mode in google chrome
  • Dark mode search करते ही आपके सामने dark mode का flags option दिखाई देगा और उसके side में ही एक drop down option दिखाई देगा, आपको उसके उपर click करना है ! dropdown पर click करते ही आपके सामने कई सरे option दिखाई देंगे ! जहाँ पर आपको enabled option पर click करना है !
  • इसके बाद आपको निचे bottom में Relaunch button पर click करना है, Relaunch button पर click करते ही आपके chrome browser में dark mode enable हो जायेगा !
Dark Mode enable कैसे करे,
Dark Mode enable कैसे करे,

Dark Mode disable कैसे करे ? 

यदि आप Dark Mode disable करना चाहते है, परन्तु आपको नही पता है की how to turn off dark mode in chrome, तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step को follow कर सकते है ! जिसकी मदद से आप आसानी से Dark Mode disable कर सकते है !

  • सबसे पहले आपको अपने computer के chrome browser open करना है और Dark Mode disable करने के लिए आपको search bar में chrome://flags लिख कर search करना है !
  • अब आपके सामने कई सरे flags option दिखाई देंगे, जहाँ पर आपको एक search bar भी दिखाई देगा, जहाँ पर आपको dark mode search करना है !
  • Search करते ही आपके सामने dark mode flags option दिखाई देगा और उसी के सामने एक dropdown का option भी दिखाई देगा ! 
  • आपको उस dropdown option पर click करना है, dropdown option पर click करते ही आपके सामने कई सारे option आ जायेगे, जहाँ पर आपको disabled option पर click कर के उसके निचे Relaunch option पर click करना होगा ! Relaunch option पर click करते ही आपके chrome browser का dark mode disable हो जायेगा !
turn off dark mode chrome
turn off dark mode chrome

यह पोस्ट भी पढ़े – How to Change Amazon Password, Amazon Ka Password Kya Hai

Theme se Dark Mode enable कैसे करे ?

यदि आप चाहे तो flags की जगह dark mode theme का भी उपयोग कर सकते है, यदि आपको नही पता है की Theme se Dark Mode enable कैसे करे तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित steps को follow कर सकते है ! जिसकी मदद से आप आसानी से dark mode themes को enable कर सकोगे !

  • सबसे पहले आपको अपने computer के chrome browser में आ जाना है और आपको right side में दिखाई दे रहे 3 dot पर click करना होगा ! 3 dot पर click करने के बाद आपको setting वाले option पर click करना होगा !
 google search dark mode kaise enable करे
google search dark mode kaise enable करे
  • setting option पर click करते ही आपके सामने कई सारे option दिखाई देंगे, जहाँ पर आपको Appearance वाले option पर click करके themes वाले option पर click करना होगा !
how to off dark mode in chrome
how to off dark mode in chrome
  • Theme वाले option पर click करते ही आपके सामने बहुत सारी themes दिखाई देंगे, अब आपको left side में search bar में dark mode theme लिख कर search करना होगा ! जैसे ही आप dark mode theme search करते हो आपके सामने कई सारे themes दिखाई देंगे !
google search dark mode active kare
google search dark mode active kare
  • अब आपको dark mode themes पर click करना होगा और उसके बाद right side में Add to Chrome पर click करना है !
  • Add to Chrome पर click करते ही आपके सामने एक popup screen दिखाई देती है जहाँ पर आपको Add Extensions पर click करना होगा !
google dark mode
google dark mode on कैसे करे ?
  • Add Extensions पर click करते ही आपका chrome browser dark mode enable हो जायेगा!

How to deactivate dark mode on theme ?

यदि आप अब अपने chrome browser को dark mode को enable नही रखना चाहते है लेकिन आपको नही पता है की turn off dark mode chrome browser तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित steps को follow कर सकते है !

  • सबसे पहले आपको अपने chrome browser में आ जाना है और आपको अपने google के search बारे के right side में दिखाई दे रहे extention वाले option पर click करना है ! जहाँ पर आपको कई सारे extention दिखाई देंगे !
  • अब आपको dark mode वाले theme के side में 3 dot पर click करना है, जहाँ पर आपको कई सारे option दिखाई देंगे !
dark theme in chrome
dark theme in chrome
  • अब आपको Remove from Chrome वाले option पर click करना होगा, Remove from Chrome पर click करते ही आपके सामने एक popup screen दिखाई देगी, जहाँ पर आपको Remove from Chrome पर click करना है ! 
  • Remove from Chrome पर click करते ही आपके chrome browser का dark mode disable कर सकते है!
how to turn off dark mode in chrome
how to turn off dark mode in chrome

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Google Search Dark Mode Enable kaise kare, how to enable dark mode in google chrome व् Turn off dark mode chrome अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालो का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button