Internet

Bado Badi Girl Viral Video? आखिर ऐसी भी क्या थी बदो बदी गाने मे लड़की की मजबूरी?

आखिर क्या थी वजदान राव की इस गाने को लेकर मजबूरी? वजदान राव ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया की जब इस गाने का ऑफर उनके पास आया तब वह पैसों को लेकर बहुत ज्यादा मजबूर थी, उनके पास ईद पर कपड़े लेने तक के भी पैसे नहीं थे. वह पहले भी चाहत फतेह अली खान के साथ 5 गानों मे काम कर चुकी है,

परिचय:-

Bado Badi Girl Viral Video:- सोशल मीडिया पर फिलहाल बहुत तेजी से वाइरल हो रहा ‘आए हाए ओए होए बदो बदी’ को एक पाकिस्तानी गायक ‘चाहत फतेह अली खान’ ने गाया है, या कहे इस गाने कर करता धरता यही है. आपको यह जानकर बडी हैरानी होगी की चाहत फतेह अली खान के दिए गए एक इंटरव्यू के द्वारा यह गाना कम्पोज़ करने से लेकर म्यूजिक देने तक और लिखने से लेकर गाने तक मे सिर्फ 7 दिन का समय लगा है. अब यह गाना कैसा भी हो मगर फिलहाल यह सभी की जबान पर है. हर कोई बदो बदी, बदो बदी करने पर मजबूर हो रहा है.

इस गाने मे आपको चाहत फतेह अली खान के साथ एक लड़की भी नजर आती है. जिसके बारे मे लोग जानना चाहते है की यह लड़की कौन है, और आखिर ऐसी क्या मजबूरी आन पडी जो इसने इस बिन सिर पैर वाले गाने पर डांस किया है. यही सब जानकारी लेकर आए है आपका पास, जानने के लिए लेख मे अंत तक बने रहे.

Bado Badi Girl Viral Video
Bado Badi Girl Viral Video

Bing Image Create Prompts copy and paste | Name wale viral photo ?

कैसे हुआ वाइरल ‘Bado Badi

सोशल मीडिया पर किसी भी कंटेन्ट क्रीऐटर के लिए अपने आप मे वाइरल होना एक बहुत बडी बात होती है. लेकिन सोशल मीडिया का भी एक अलग ही फंडा है जो हर कोई समझ नहीं सकता है. सोशल मीडिया पर वाइरल होने के लिए या तो आप पूरी तरह से परफेक्ट होने चाहिए, या फिर पूरी तरह से खत्म, जभी आप सोशल मीडिया पर वाइरल हो सकते है. आपको बता दे की Bado Badi एक old song है जिसे Remake करके गाया गया है. इस गाने को यदि अर्जित सिंह या फिर कोई भी पोपुलर सिंगर गाता तो यह गाना कुछ खास नहीं कर सकता था.

लेकिन देखो सोशल मीडिया का करिश्मा, आज इस गाने पर 26 मिलिऑन से ज्यादा Views है. और इस गाने पर बहुत ज्यादा मीमस और रील्स बनाई जा रही है. गाने को रोस्ट करके भी लोग इससे अच्छा खासा पैसा कमा रहे है. लेकिन हर बार सवाल एक ही जगह आकर रुक जाता है, आखिर यह लड़की है कौन. आइए आपको इसके बारे मे जानकारी देते है.

How to create AI image for free | Free me AI image kaise banaye ?

Bado Badi Girl Viral Video

आमतौर पर वैसे तो जब कोई वाइरल होता है तो उसका क्रेयर वहाँ से शुरू होने लगता है, लेकिन बदो बदी मे डांस कर रही लड़की ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया की इस गाने को करने के बाद उनका क्रेयर पूरी तरह से खत्म हो चुका है. जी हाँ बदो बदी गाने मे डांस कर रही लड़की का नाम है ‘Wajdan Rao ( वजदान राव ) ‘. वजदान राव का कहना है की जबसे उन्होंने इस गाने को किया है तभी से वह सोशल मीडिया पर पूरी तरह से ट्रोल की जा रही है. उन्होंने कहा की शायद यह मेरी सबसे बडी गलती है. लेकिन मैंने यह गाना बडी मजबूरी मे किया है, आइए आपको आगे बताते है.

आखिर क्या थी वजदान राव की इस गाने को लेकर मजबूरी?

वजदान राव ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया की जब इस गाने का ऑफर उनके पास आया तब वह पैसों को लेकर बहुत ज्यादा मजबूर थी, उनके पास ईद पर कपड़े लेने तक के भी पैसे नहीं थे. वह पहले भी चाहत फतेह अली खान के साथ 5 गानों मे काम कर चुकी है, जिनके लिए उन्हे 5,000 रुपये मिले है. उन्होंने बताया की ऐसी मजबूरी मे कोई चोरी करने से तो यह गाना करना बेहतर है. लेकिन वह इस गाने से बिल्कुल भी खुश नहीं है. क्यूंकी फिलहाल वह सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल की जा रही है.

Wajdan Rao
Wajdan Rao

Wajdan Rao Instagram id:- wajdanrao16

आपको बता दे की वजदान राव एक पाकिस्तानी ऐक्ट्रिस है, जोकी instagram पर बहुत ज्यादा active रहती है. इंस्टाग्राम पर वजदान राव के 128k फॉलोवर्स और YouTube पर 8,000 से ज्यादा Subscribers है. दिखने मे बहुत ज्यादा सुंदर और गुड लूकिंग लगती है.

निष्कर्ष:- Bado Badi Girl Viral Video

आज के इस लेख मे हमने आपको बदो बदी सॉन्ग मे डांस कर रही लड़की वजदान राव के बारे मे जानकारी दी है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button