How to Delete Gmail Account Permanently – 2024 मे ऐसे करे?
किसी भी Gmail Account को Delete करने के लिए आपको उस Gmail का Password पता होना बेहद ज्यादा जरूर है. Gmail के Password के बिना आप Gmail को Delete नहीं कर सकते है
Topic List
परिचय:-
Delete Gmail Account Permanently:- यदि आप एक Android फोन का इस्तेमाल करते है तब आपने Google की सभी Services को इस्तेमाल करने के लिए अपना एक Google Account या फिर कहे तो Gmail Account जरूर से बनाया होगा. कई बार आपके पास बहुत सारे Gmail account हो जाते है. जिन्हे आप किसी कारण से अब Delete करना चाहते है. अब वैसे तो Gmail Account को Delete करना बेहद आसान है. मगर Android मे आए दिन Updates के बाद कुछ Options इधर से उधर हो जाते है. जिससे आपको पता नहीं चल पाता है की आप अपना Gmail Account Permanently Delete kaise kare.
तो यदि आप भी अपने Gmail Account को Delete करना चाहते है. तो बने रहे आज के इस खास लेख मे जिसमे हम आपको इससे जुड़ी जानकारी ही प्रदान करने वाले है. इससे पहले हमने आपको How to Delete Telegram Account Permanently और How to Delete Twitter Account Permanently के बारे मे जानकारी दी थी, आप इन्हे भी देख सकते है. आइए अब इस लेख को शुरू करते है.
Gmail Account Permanently Delete kaise kare
अब यदि आपको भी नहीं पता है ‘Gmail Account Permanently Delete kaise kare’ या ‘How to Delete Gmail Account Permanently तो अब हम आपको इसके बारे मे ही बताने वाले है. मगर उससे पहले आपको एक बात का ध्यान रखना होगा. किसी भी Gmail Account को Delete करने के लिए आपको उस Gmail का Password पता होना बेहद ज्यादा जरूर है. Gmail के Password के बिना आप Gmail को Delete नहीं कर सकते है. यदि आप अपने उस Gmail का password भूल गए है और आपको नहीं पता है की उसे Reset कैसे करे, तो उसके लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे.
Email ID Password Kaise Pata Kare, Gmail Ka Password Kaise Change Kare
जहां से आप अपना Gmail ka password पता कर सकते है. अब Gmail का Password पता करने के बाद आपको बताते है की gmail account को डिलीट कैसे करते है.
How to Delete Gmail Account Permanently – 2024 मे ऐसे करे?
1- सबसे पहले फोन मे Gmail App को ओपन करे.
2- अब यहाँ पर दिए गए अपने Profile लोगों पर क्लिक करे.
3- इसके बाद आपको यहाँ पर अपना वह Gmail चुने जिसे आप Delete करना चाहते है.
4- अब आपको यहाँ पर उस Gmail के नीचे बने Go to google account पर क्लिक कर देना है.
5- अब आपके सामने आपका Google Account ओपन हो जाएगा.
6- इसके बाद आपको यहाँ पर Data and privacy का बटन मिलता है, क्लिक करे.
7- अब यहाँ सबसे नीचे आपको Delete your Google Account पर क्लिक कर देना है.
8- अब यहाँ आपको आपके फोन का Screen lock देना होगा और Continue करना होगा.
9- इसके बाद नीचे दिए गए 2 बॉक्स को चेक करके Delete Account पर क्लिक करे.
10- इसके बाद आपको यहाँ पर अपने Gmail का Password देना होगा.
11- Password देने के बाद जैसे ही आप Submit करते है आपका Google Account या Gmail Account डिलीट हो जाता है.
तो कुछ इसी तरह से आप अपने gmail account को डिलीट कर सकते है. कुछ यूजर्स ऐसे होते है जो यह प्रोसेस करने के बाद अपने Gmail Account को लॉगिन करके देखने लगते है. जिससे वह Account फिर से Activate हो जाता है. आपने ऐसा नहीं करना है. करीबन 30 दिनों तक आपको वह अकाउंट ओपन नहीं करना है. तभी वह हमेशा-हमेशा के लिए डिलीट हो सकता है.
निष्कर्ष:-
आज के इस खास लेख मे हमने आपको Gmail Account को डिलीट कैसे करे के बारे मे जानकारी दी है जिसमे हमने आपको 2024 मे नए प्रोसेस के बारे मे बताया है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी. तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.