How to activate Meta AI on WhatsApp?
आप अपने सवाल को wahtsapp पर Meta ai chat मे सर्च करके उसका जवाब ले सकते है. यह Feature वाकई बेहद कमाल है. मगर कुछ WhatsApp यूजर्स को इसे चालू या Activate करने मे समस्या हो रही है. यदि आप भी इन्ही लोगों मे से एक है तो चलिए अब आपको इसके बारे मे ही जानकारी देते है.
Topic List
परिचय:-
Meta AI on WhatsApp:- यदि आप भी एक WhatsApp यूजर है तो आपके लिए एक बडी खुशी की बात है की जैसा की आप सभी जानते है की इंटरनेट पर फिलहाल AI का क्रेज चल रहा है. Video से लेकर उसकी Editing तक, Voice से लेकर Caption तक हर चीज अब आप AI की मदद से तुरंत ही कर सकते है. ऐसे मे अब WhatsApp ही कहाँ पीछे रहने वालों मे से है. जी हाँ दोस्तों WhatsApp पर भी अब आपको Meta AI का ऑप्शन मिल चुका है. जिसकी मदद से आप AI chat के माध्यम से कुछ भी सवाल जवाब कर सकते है.
जैसे आप Google पर सर्च करके किसी भी सवाल का जवाब लेते थे, अब वैसे ही आप अपने सवाल को whatsapp पर Meta ai chat मे सर्च करके उसका जवाब ले सकते है. यह Feature वाकई बेहद कमाल है. मगर कुछ WhatsApp यूजर्स को इसे चालू या Activate करने मे समस्या हो रही है. यदि आप भी इन्ही लोगों मे से एक है तो चलिए अब आपको इसके बारे मे ही जानकारी देते है.
How to create WhatsApp link for my number?
WhatsApp par Meta AI Activate kaise kare
यदि आपको भी नहीं पता है की ‘WhatsApp par meta ai activate kaise kare’ या ‘How to activate Meta AI on WhatsApp’ तो अब आप बिल्कुल सही जगह पर है आज हम आपको इस लेख मे इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. सबसे पहले आपको बता दे की whatsapp अपने यूजर्स को लुभाने के लिए नए-नए updates लाता रहता है. अब चाहे वह आपकी Privacy को लेकर और या फिर आपके Searching को आसान करने के लिए हो. अब आप WhatsApp meta ai की मदद से whatsapp पर ही ai से बात कर सकते है और अपने सवाल के जवाब पा सकते है.
यह करना बेहद ज्यादा आसान है. कुछ यूजर्स को अपने WhatsApp पर मेटा एआई का विकल्प देखने को नहीं मिल रहा है. तो उनको करना कुछ नहीं है बस अपने WhatsApp को एक बार Update कर लेना है. यदि आप अपने WhatsApp को update कर लेते है. तो यह मेटा एआई का विकल्प आपके whatsapp पर आपको दिखने लगेगा. अपने WhatsApp को update करने के लिए Google Play store पर जाए और Whatsapp update करे.
How to create broadcast group in WhatsApp ?
How to activate Meta AI on WhatsApp
1- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने WhatsApp को update करना होगा.
2- WhatsApp को अपडेट करने के बाद इसे ओपन करे.
3- अब आपको यहाँ पर नीचे Add Chat के बटन के ऊपर ही एक Blue Circle का बटन मिलता है, क्लिक करे.
4- जैसे ही आप इस Button पर क्लिक करते है, आपके व्हाट्सप्प पर meta ai activate हो जाएगा.
5- अब आप इसमे अपने किसी भी सवाल का जवाब ले सकते है.
तो कुछ इसी तरह से आप अपने whatsapp par meta ai activate कर सकते है.
निष्कर्ष:-
आज के इस लेख मे हमने आपको WhatsApp से जुड़ी बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया है की कैसे आप अपने WhatsApp app पर मेटा एआई को activate कर सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी, तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.
2 Comments