How to Update YouTube Revanced | YouTube Revanced Update kaise kare ?
Topic List
परिचय:-
Update YouTube Revanced:- क्या दोस्तों आप भी YouTube Revanced Apk का इस्तेमाल करते है. और अब आप उसे Update करना चाहते है. लेकिन आपको नहीं पता है की ‘How to Update YouTube Revanced’ या ‘YouTube Revanced Update kaise kare’ तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है. आज के इस खास लेख मे हम आपको यही जानकारी देने जा रहे है. क्यूंकी कुछ यूजर्स को परेशानी हो रही है की वह अपना Youtube Revanced Apk update नहीं कर पा रहे है. तो चलिए बिना किसी देरी के आज के इस लेख को शुरू करते है.
YouTube Revanced kya hai ( What is YouTube Revanced )
यदि आपको नहीं पता है की यूट्यूब Revanced क्या है तो हम आपको बता दे की यह एक Apk है जोकी Google Play store पर उपलब्ध है. इस App मे आप अपने gmail account से लॉगिन कर सकते है. और यह बिल्कुल YouTube के जैसे ही है. मगर यदि आपका कोई channel है और आप अपने चैनल को YouTube vanced Apk की मदद से मैनेज करते है. तब यह बहुत रिसकी है. क्यूंकी इससे आपका चैनल डिलीट भी हो सकता है. इस Apk की एक और खास बात है की आप यहाँ पर बिना किसी Add के अपने videos और song को सुन सकते है.
इसीलिए इसका इस्तेमाल ज्यादातर यूजर्स करते है. ताकि वह Ads से बचे रहे. लेकिन कुछ यूजर्स की शिकायत है. की उनका Youtube Vanced apk सही से काम नहीं कर रहा है. यानेकी वह Update करना चाहता है. मगर वह update नहीं हो रहा है. तो आइए अब आपको इसके solution के बारे मे जानकारी देते है.
How to Update YouTube Revanced
अब यदि आप भी जानना चाहते है की ‘How to Update YouTube vanced’ या ‘YouTube vanced Update kaise kare’ तो हम आपको इसके बारे मे 3 तरीके बताने जा रहे है. जिससे आप अपने YouTube vanced Apk को Update कर सकते है. आइए पहले तरीके के बारे मे समझते है.
पहला तरीका:-
यदि आप अपने YouTube Revanced को अपडेट करना चाहते है तो ऐसा आप Google Play Store के माध्यम से कर सकते है. ऐसा करने के लिए आपको Play store मे जाना है और YouTube Revanced Search करना है. आपके सामने यहाँ पर Uninstall और Update का बटन मिलेगा , आप क्लिक करके update कर सकते है. यदि आपका काम इस तरीके से नहीं बनता है, तो अब चलिए आपको दूसरा तरीका बताते है.
यह भी जाने:–
Number Block ho to Call kaise kare
दूसरा तरीका:-
इसमे आपको अपने फोन मे YouTube Revanced Apk को ओपन करना होगा. दरअसल बात यह है की आप अपनी मर्जी से किसी भी Apk को जब चाहे तब update नहीं कर सकते है. यदि Apk की ही तरफ से कोई Update आया है तब आपको वह Apk को ओपन करते ही एक Pop Up देती है, जिसमे आपको बताया जाता है. की आप अपने इस App को update करे. जब आप उस मैसेज पर क्लिक करते है. तब आपका Apk update होने लगता है. तो इससे भी आप अपने YouTube Revanced Apk को update कर सकते है. चलिए अब आपको तीसरे तरीके के बारे मे बताते है.
WhatsApp Block Number ka Msg Kaise Dekhe
तीसरा तरीका:-
यदि आपका काम ऊपर बताए आए दोनों तरीकों से नहीं बन रहा है. तब आपको आखिर मे एक काम करना होगा. आप अपने इस Apk को डिलीट कर दीजिए, और फिर से डाउनलोड करे. जब आप इसे फिर से डाउनलोड करते है तब यह update होने के साथ ही Download होती है. इस तरह से आपका यह App डाउनलोड भी हो जाएगा और update भी.
Block WhatsApp Number ka Online and Last Seen kaise dekhe
तो कुछ इन्ही तरीकों की मदद से आप अपने YouTube Revanced Apk को अपडेट कर सकते है.
निष्कर्ष:-
आज के इस खास लेख मे हमने आपको YouTube Revanced अपडेट कैसे करे, के बारे मे जानकारी दी है. कुछ यूजर्स को इसे update करने मे समस्या आ रही थी. जिनके लिए हमने आपको 3 तरीके बताए है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी. कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.