Zerodha Account Close Online | How to Deactivate Zerodha Account Online 2024 | Zerodha Demat Close Online ?
यदि आप अपने Zerodha अकाउंट को डिलीट करना चाहते है तो ऐसा आप बड़ी ही आसानी से कर सकते है. मगर इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान देना होता है. अन्यथा की स्थिति मे आप अपना Zerodha Account Close online नहीं कर पाओगे. यह शर्त क्या है, आइए आपको बताते है.
Topic List
परिचय:-
Zerodha Account Close Online:- क्या आपने अपना Zerodha पर Demat account को कभी ओपन किया था. और अब आप किसी कारण से उसे डिलीट करना चाहते है. मगर आपको नहीं पता है की ‘Zerodha Account Deactivate kaise kare’ या ‘How to Deactivate Zerodha Account’ तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है. आज हम आपको इस लेख मे आप अपने Zerodha Demat Account को कैसे Delete कर सकते है. के बारे मे जानकारी देने जा रहे है. जानने के लिए पोस्ट मे अंत तक जरूर बने रहे है.
आपको बता दे की इससे पहले हमने आपको बताया था की आप Lazypay Account kaise deactivate kar sakte hai यदि आप उसे भी जानना चाहते है. तो दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप उसे भी पढ़ सकते है. आइए अब आपको Zerodha Account Close online के प्रोसेस के बारे मे बताते है.
Zerodha Account Close Online
यदि आप अपने Zerodha अकाउंट को डिलीट करना चाहते है तो ऐसा आप बड़ी ही आसानी से कर सकते है. मगर इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान देना होता है. अन्यथा की स्थिति मे आप अपना Zerodha Account Close online नहीं कर पाओगे. यह शर्त क्या है, आइए आपको बताते है.
Zerodha Account Delete करने के लिए कुछ शर्ते?
1- यदि आप अपना Zerodha Account Delete करना चाहते है. तो App मे आपका एक भी Share बाकी नहीं रहना चाहिए.
2- Zerodha पर आपकी कोई position भी नहीं होनी चाहिए.
3- आपका अकाउंट पर Zerodha मे एक भी पैसा बाकी नहीं रहना चाहिए.
यदि अप इन तीनों शर्तों पर खरे उतरते है. तब आप Zerodha Account close online के प्रोसेस मे आगे बढ़ सकते है.
How to Deactivate Zerodha Account Online 2024
1- अपने Zerodha Demat Account को close करने के लिए App मे दिए गए Profile बटन पर क्लिक करे.
2- इसके बाद आपको यहाँ पर थोड़ा नीचे आने पर एक Portfolio का लिंक मिलता है, क्लिक करे.
3- अब आपके सामने एक नया पेज Open होगा जोकी Holding का होगा, इसमे आप अपने नाम पर क्लिक करे.
4- अब यहाँ पर आपको एक Arrow बटन मिलता है जिससे कुछ ओर option आपके खुल जाएंगे , क्लिक करे.
5- अब आपको यहाँ पर Segments का विकल्प मिलता है, क्लिक करे.
6- अब यहाँ पर आपको नीचे आ जाना है और दिए गए Close Account पर क्लिक करना है.
7- इसके बाद आपको यहाँ पर एक Reason देना होगा की आप इस Account को क्यूँ डिलीट करना चाहते है. कोई भी एक रीज़न यहाँ पर डाले और आगे बढ़े.
8- नीचे आपको Additional Feedback का बॉक्स मिलता है, इसमे आप No Fund Available लिख सकते है.
9- इसके बाद नीचे दिए गए Continue बटन पर क्लिक करे.
10- अब आपका यहाँ पर Account Closing वाला फॉर्म ओपन हो जाएगा, जिसमे आपको एक पॉप-अप प्राप्त होता है, इसमे आपको दोनों बॉक्स पर क्लिक करना है और Proceed कर देना है.
11- अब यह पॉप अप आपके फोन स्क्रीन से हट जाता है, जिसके बाद आपको नीचे दिए Sign Now पर क्लिक कर देना है.
12- अब यहाँ पर आपको एक box मिलता है, इसे check करे और नीचे अपना आधार कार्ड नंबर डालकर Send otp पर क्लिक करे.
13- `इसके बाद आपके उस नंबर पर एक otp जाता है जो आपको आधार कार्ड से लिंक है. उसके बाद इस OTP को यहाँ पर दर्ज करे और सबमिट करे.
14- इसके बाद आपके पास एक email आ जाएगा, जिसमे लिखा होगा की आपकी Delete account की Request हमे मिल चुकी है, 72 घंटों के अंदर आपका Account Delete कर दिया जाएगा, हालांकि इसमे 7 दिन तक भी लग सकते है.
तो कुछ इसी तरह से आप इन स्टेप्स की मदद से अपने Zerodha Demat account को online close कर सकते है.
निष्कर्ष:-
आज के इस खास लेख मे हमने आपको बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया है की आप किस तरह से अपने Zerodha account deactivate के प्रोसेस को कर सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी. तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.