How to

Number Block ho to Call kaise kare | How to call Block Number ?

नंबर ब्लॉक हो तो कॉल कैसे करे यह सवाल थोड़ा अजीब है. मगर अब नई-नई ट्रिक्स आने के बाद फाइनली इसका solution मिल गया है. जिनकी मदद से आप अपने किसी भी दोस्त से बात कर सकते है. जबकि उसने आपको ब्लॉक भी किया हुआ है. आइए ऐसा करने की पहली ट्रिक को समझते है.

परिचय:-

Number Block ho to Call kaise kare:- कई बार गुस्से और जाने अनजाने मे आपके दोस्त या फिर आपकी कोई गर्लफ्रेंड आपसे परेशान हो करके आपके नंबर को ब्लॉक कर देती है. मगर आप तो उससे फिर भी बात करना चाहते है. एक बार आप अपने उस दोस्त से या गर्लफ्रेंड से अपनी बातों को कहना चाहते है. लेकिन ऐसा आप कर नहीं पाते है क्यूंकी उसने आपके number को ब्लॉक किया हुआ है. ऐसे मे सभी इसके solution के लिए इंटरनेट पर सर्च करते है. की Number Block ho to Call kaise kare या How to call block number , तो आज के इस खास लेख मे हम आपको यही जानकारी देने जा रहे है. की यदि आपके Number को कोई Block करदे तो उसके बाद आपके पास कौन-कौन से तरीके है जिससे आप उनसे बाते कर सकते है. चलिए बिना किसी देरी के आज के इस लेख को शुरू करते है.

दोस्तों आपको बता दे की इससे पहले हमने आपको WhatsApp Block Number ka Msg Kaise Dekhe और Block WhatsApp Number ka Online and Last Seen kaise dekhe‘ के बारे मे जानकारी दी थी. आप इन्हे भी एक बार देख सकते है. आइए अब अपने टॉपिक की ओर बढ़ते है.

Number Block ho to Call kaise kare

How to call block number

यदि आपको भी आपके किसी दोस्त ने ब्लॉक कर दिया है, जिसके बाद से आप उसके पास कान्टैक्ट नहीं कर पा रहे है. क्यूंकी जब आपको कोई ब्लॉक कर देता है तब उसका नंबर आपको बिजी बताता है. मगर आपको अपने दोस्त से बहुत ही जरूरी बात करनी है जिसके लिए आप इंटरनेट पर सर्च कर रहे है ‘How to call block number’ या ‘Block Number par call kaise kare’ तो इसके लिए दोस्तों हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे है. जिनका इस्तेमाल करके आप अपने उस दोस्त से बात कर सकते है जिसने आपको ब्लॉक किया है. नीचे इन तरीकों को ध्यान से देखे.

Number Block ho to Call kaise kare

नंबर ब्लॉक हो तो कॉल कैसे करे यह सवाल थोड़ा अजीब है. मगर अब नई-नई ट्रिक्स आने के बाद फाइनली इसका solution मिल गया है. जिनकी मदद से आप अपने किसी भी दोस्त से बात कर सकते है. जबकि उसने आपको ब्लॉक भी किया हुआ है. आइए ऐसा करने की पहली ट्रिक को समझते है.

पहला तरीका:-Number Block ho to Call kaise kare

यदि आपको आपके किसी दोस्त या आपकी गर्लफ्रेंड ने आपको ब्लॉक कर दिया है और आप एक बार अपने उस दोस्त या गर्लफ्रेंड से बात करना चाहते है. तो उसके लिए आपको एक दोस्त की जरूरत पड़ेगी. जिसको आपने यह कहना होगा की तुम अपने फोन से यह नंबर लगाओ और कॉन्फ्रेंस पर मेरी बात करवाओ. ऐसे आप सामने वाले से अपने नंबर को Unblock करने के लिए रीक्वेस्ट कर सकते है. साथ ही यदि आपको कुछ जरूरी बात कहनी थी वह भी कह सकते है. यदि आपका काम इस तरीके से नहीं चलता है. तो आइए दूसरे तरीके के बारे मे चर्चा करते है.

दूसरा तरीका:- Number Block ho to Call kaise kare

जब कोई आपक नंबर को ब्लॉक कर देता है. तब वह आपके WhatsApp पर आपके नंबर को ब्लॉक नहीं करता है. जबकि वह कर भी सकता है. मगर यदि उसने आपके नंबर को सिर्फ call से ब्लॉक किया है. तब आप WhatsApp Audio Call की मदद से भी अपने उस दोस्त या गर्लफ्रेंड से बात कर सकते है. या फिर आप यहाँ पर WhatsApp Chating की मदद से भी अपने Number को Unblock करने की Request कर सकते है.

तीसरा तरीका:- Number Block ho to Call kaise kare

यदि आप ऊपर बताए गए दोनों ही तरीकों से सहमत नहीं है. तब आपका काम इस तीसरे तरीके से बन जाएगा. इसके लिए आपको अपने फोन मे एक App को डाउनलोड करना होगा, जिसकी मदद से आप call कर सकते है. और यदि उसने आपको ब्लॉक भी किया हुआ है तब भी आप इस App की मदद से call कर सकते है. इस App का नाम है Fast call जिसे आप नीचे दिए गए Download बटन या फिर गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते है.

Block Number ko Unblock kaise kare free call app

1- इसके लिए अपने फोन मे ऊपर दी गई App को डाउनलोड करे.

2- अब यहाँ पर दिए गए Call बटन पर क्लिक करे.

3- इसके बाद यहाँ पर उसका नंबर दर्ज करे जिसने आपको ब्लॉक किया हुआ है.

4- उसके बाद यहाँ से आप उसे call कर सकते है.

5- कॉल उठाने के बाद आप सामने वाले से अपने नंबर को unblock करने के लिए Request कर सकते है.

तो दोस्तों कुछ इसी तरह से आप अपने उस दोस्त से कॉल कर सकते है. जिसने आपको ब्लॉक किया हुआ है.

निष्कर्ष:-

आज के इस खास लेख मे हमने आपको बेहद ही जरूरी जानकारी दी है. जिसमे हमने आपको बताया है की यदि आपको कोई ब्लॉक कर देता है तब आप उससे कैसे बाते कर सकते है कॉल पर. इसके लिए हमने आपको कुछ आसान तरीके बताए है जिनसे आप काम बन सकता है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी. कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button