How to

How to Create UPI ID in Yono SBI ? | Yono SBI UPI ID Create kaise kare ?

यदि आप Google Pay, Phonepe या फिर Paytm जैसी Apps का इस्तेमाल करते है. और उसमे अपने अपना बैंक अकाउंट जोड़ा हुआ है. तब आपकी UPI आइडी पहले से ही create हो चुकी है. मगर वह कुछ ऐसी UPI id होती है जोकी अपने आप ही create हो जाती है. लेकिन आपको तो अपनी पसंद की upi id चाहिए, तो ऐसा आप Yono SBI App की मदद से कर सकते है. अब यह काम आप कैसे करेंगे, नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.

परिचय:-

Create UPI ID in Yono SBI :- यदि आपका भी अकाउंट SBI ( State Bank of India ) मे है और आप Yono SBI App का इस्तेमाल करते है. और अपनी पसंद की UPI ID create करना चाहते है, लेकिन आपको नहीं पता की ‘How to Create UPI ID in Yono SBI’ या ‘Yono SBI UPI ID Create kaise kare’ तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है. आज के इस खास लेख मे हम आपको Yono SBI पर UPI ID कैसे क्रीऐट करते है, के बारे मे जानकारी देने जा रहे है. जानने के लिए लेख मे अंत तक बने रहे, चलिए अब शुरू करते है.

How to Create UPI ID in Yono SBI

अब यदि दोस्तों आपका भी यही सवाल है की ‘How to Create UPI ID in Yono SBI’ या ‘Yono SBI UPI ID Create kaise kare’ तो अब हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. सबसे पहले हम आपको बता दे की यदि आप Google Pay, Phonepe या फिर Paytm जैसी Apps का इस्तेमाल करते है. और उसमे अपने अपना बैंक अकाउंट जोड़ा हुआ है. तब आपकी UPI आइडी पहले से ही create हो चुकी है. मगर वह कुछ ऐसी UPI id होती है जोकी अपने आप ही create हो जाती है. लेकिन आपको तो अपनी पसंद की upi id चाहिए, तो ऐसा आप Yono SBI App की मदद से कर सकते है. अब यह काम आप कैसे करेंगे, नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.

How to Create UPI ID in Yono SBI

Number Block ho to Call kaise kare

Yono SBI UPI ID Create kaise kare

1- सबसे पहले फोन मे Yono SBI App को MPIN डालकर ओपन करे.

2- अब आपको यहाँ पर एक Yono Pay का ऑप्शन मिलता है, क्लिक करे.

3- इसके बाद आपको यहाँ पर थोड़ा सा नीचे आने पर BHIM UPI का विकल्प मिलता है, क्लिक करे.

4- अब आपके सामने यहाँ पर बहुत सारे ऑप्शन खुल जाते है यहाँ पर सबसे नीचे दिए गए Manage के बटन पर क्लिक करे.

5- अब यहाँ पर आपको आपका UPI id देखने को मिल जाता है. लेकिन यदि आप new बनाना चाहते है तो Create New पर क्लिक करे.

6- इसके बाद आपको Create a New upi id का ऑप्शन मिलता है, साथ ही आपको यह पर YONO App खुद से भी कुछ UPI id देता है जो आप रख सकते है. यदि आप अपने आप ही कोई id क्रीऐट करना चाहते है तो उसके लिए आपको यहाँ पर वह UPI id लिखनी होगी. यदि वह किसी के पास नहीं है तो वह आपको मिल जाएगी.

7- जैसे ही आप यहाँ पर कोई ऐसी upi id चुन लेते है जो आपकी पसंद की है. उसके बाद आपको नीचे दिए गए Select के बटन पर इसे Primary करना है या नहीं चुन सकते है.

8- इसके बाद आपकी यह YONO SBI UPI ID क्रीऐट हो जाएगी, जिसका इस्तेमाल आप लेनदेन मे कर सकते है.

तो कुछ इस तरह से आप अपनी SBI की UPI ID Create कर सकते है.

WhatsApp Block Number ka Msg Kaise Dekhe

YONO SBI UPI ID Check kaise kare

यदि आप यह check करना चाहते है की Yono App पर मेरी UPI ID है या नहीं, या फिर है भी तो कितनी है. तो उसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

1- सबसे पहले फोन मे Yono SBI App को MPIN डालकर ओपन करे.

2- अब आपको यहाँ पर एक Yono Pay का ऑप्शन मिलता है, क्लिक करे.

3- इसके बाद आपको यहाँ पर थोड़ा सा नीचे आने पर BHIM UPI का विकल्प मिलता है, क्लिक करे.

4- अब आपके सामने यहाँ पर बहुत सारे ऑप्शन खुल जाते है यहाँ पर सबसे नीचे दिए गए Manage के बटन पर क्लिक करे.

5- अब यहाँ पर आपको आपका UPI id देखने को मिल जाता है. यहाँ पर आपको एक All UPI ID का विकल्प मिलता है. यहाँ से आप अपनी सभी UPI id देख सकते है.

तो कुछ इस तरह से आप अपनी yono sbi upi id check कर सकते है.

निष्कर्ष:-

आज के इस खास लेख मे हमने आपको YONO एसबीआई UPI आइडी क्रीऐट कैसे करते है के बारे मे जानकारी दी है. साथ ही हमने आपको यह भी बताया है की आप अपनी UPI ID SBI Yono पर चेक कैसे कर सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी. तो आप हमे कमेन्ट के बारे मे जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button