How to

How to upload movies on YouTube without copyright ?

परिचय:-

Upload movies on YouTube without copyright:- इंटरनेट से भरे इस दौर मे हर कोई इंटरनेट से पैसे कमाना चाहता है. जिसमे यूट्यूब इस समय का सबसे ज्यादा earning देने वाला app बन चुका है. जहां से creators अपने द्वारा बनाए गए videos को यूट्यूब पर अपलोड करते है और पैसे कमाते है. यूट्यूब पर यदि आप पैसा कैसे कमाए सर्च करते है. तो आपको लाखों ऐसे वीडियोज़ मिल जाएंगे, जिसमे आपको एक से एक तरीका बताया गया है. ऐसे मे कुछ लोग यूट्यूब पर movies डालकर पैसे कमाना चाहते है. क्यूंकी Movies पर views बहुत ज्यादा आते है. मगर जब आप अपने चैनल पर Movies को upload करते है तो उसपर copyright आ जाता है. और वह movies यूट्यूब डिलीट कर देता है, कई बार तो चैनल तक उड़ा देता है.

अब Copyright के इस पंगे से बचने ले लिए creators movies को edit करते है. और आपने देखा भी होगा बहुत सारे ऐसे चैनल्स है जोकि फिलहाल मूवीज को एडिट-कर करके यूट्यूब पर डाल रहे है और उन्हे copyright भी नहीं आता है. तो आप ऐसी editing कैसे करेंगे वही आज के इस लेख मे हम आपको बताने जा रहे है.

How to upload unlisted video on YouTube ?

Without Copyright YouTube par movies upload kaise kare

How to upload movies on YouTube without copyright
How to upload movies on YouTube without copyright

यदि आप इस टॉपिक को यूट्यूब पर सर्च करते है तब आपको ऐसी हजारों वीडियोज़ देखने को मिल जाते है जिसमे आपको इस तरह के तरीके बताए गए है. मगर जैसा वह बताते है वैसा करने के बाद भी Copyright आ जाता है. अब जो यूट्यूब पर movies upload करके पैसा कमा रहा है. वह अपना secret आपको कभी नहीं बताएगा. लेकिन आज हम आपसे कुछ नहीं छुपाने वाले है. हम आपको इस लेख मे वह सभी तरीके बताने वाले है. जिसके माध्यम से आप यदि उन movies को यूट्यूब पर अपलोड करेंगे तो आपको copyright बिल्कुल भी नहीं आएगा. तो चलिए शुरू करते है.

ऐसे करे Movies को edit ?

1:- देखिए किसी भी movies को youtube पर डालने से पहले यह देखे की वह किस डेट को release हुई है. आपको कभी भी ऐसी movies नहीं डालनी है जोकि किसी भी OTT Pletform पर release नहीं हुई है. क्यूंकी movies को ऐसे upload करना piracy का उलँघन करना है. और यह गेरकानूनी होता है. तो आपको ऐसे movies ही डाउनलोड करनी है. जो OTT peltform जैसे की :- jio cinema, Netflix, Disney Hotstar, Amazon Prime video etc..

2:- मूवीज को डाउनलोड करने के बाद आपको उसके introduction को कट कर देना है. मगर आपको उसके सर्टिफिकेट को कट नहीं करना है.

3- आपको उस मूवी मे से सभी songs को कट कर देना है. कई बार यहाँ पर यह गलती होती है की वह सभी song तो कट कर देते है. मगर कुछ कॉमेडी सीन ऐसे होते है जिसमे छोटी-छोटी क्लिप मे सॉन्ग होते है. आपको उस movie को अच्छे से देखकर सभी songs को हटा देना है.

4- इसके बाद आपको यूट्यूब से कोई भी Copyright Free song डाउनलोड करना होगा जोकि हिन्दी की भाषा मे ना हो. यदि आप यूट्यूब पर Common Creative filter का इस्तेमाल करते है तो आपको copyright free song मिल जाएंगे.

5- आपको यह song movie के 45 से 50 मिनट पर add कर देना है और पूरी movie मे ऐसा 2 बार करना है शुरू के और अंत के.

6:- Movie खत्म होने के समय आपको कोई live विडिओ बनाकर अपने आस पास की वह add कर देनी है.

7- आपको इस movie की आवाज को .5 slow कर देना है. इससे movie की voice खराब नहीं होगी, मगर जो original movie है उससे थोड़ा अलग हो जाएगी.

अब यह edit का काम खत्म हो गया है. मगर इतना सब करने से ही काम नहीं चलेगा. अब आपको इसे upload करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. देखिए.

Movies upload करते समय रखे ये ध्यान?

1;- आपने अपनी उस मूवी को edit भी कर लिया है मगर अभी भी आपका काम खत्म नहीं हुआ है. अभी आपको इसे upload करने के समय भी कुछ काम करना होगा. सबसे पहले तो आपको जो यह मूवी है इसका नाम tittle मे नहीं डालना है. यदि वह कोई bollywood फिल्म है तो आपको उसका tittle New bollywood movie उसका जो hero है उसका नाम और साथ मे Heroine का नाम डाल सकते है. Tittle मे Film का नाम नहीं आना चाहिए.

2:- इसके बाद आपको Description मे भी फिल्म का नाम नहीं डालना है और न Tags मे फिल्म का नाम डालना है.

3- Thumbnail आप उसी फिल्म के नाम से बना सकते है. क्यूंकी views आपके उसी से आएंगे.

4- इसके बाद अब आपको एक बात का ध्यान रखना है की कोई फिल्म आपको 12 घंटे से अधिक अपने चैनल पर नहीं रखनी है. जैसे ही उस फिल्म को 10 या 11 घंटे होते है. आप उसे डिलीट कर दीजिए और फिर अगले दिन डाल दीजिए.

तो यदि आप इन सभी बातों को ध्यान मे रखते हुई यूट्यूब पर movies को upload करते है तब आप यहाँ से अच्छा खासा पैसा कमा सकते है.

निष्कर्ष:-

आज के इस खास लेख मे हमने आपको Youtube से पैसा कैसे कमाए के लिए एक बेस्ट ट्रिक बताई है, जिसमे हमने आपको Movies को डाउनलोड करके उसे एडिट करके youtube पर डालना बताया है जिससे आपके पास Copyright भी नहीं आता है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button