FacebookHow toInternet

FB Page Kya Hai / Facebook Page Kaise Banaye ?

Facebook Page Kaise Banaye – हेल्लो दोस्तों, आज के समय हर कोई social media का अधिकांश मात्र में उपयोग करने लगा है ! जिसके चलते आज के समय सभी लोग reality life में ज्यादा social रहने से बेहतर online platform पर social रहना पसंद करते है ! जिसके चलते आज के समय कई सारे facebook page, group में लाखों followers है ! जहाँ पर लोग funny, memes आदि भेज कर अपना entertainment करते रहते है और वही दूसरी तरफ कुछ ऐसे groups व् facebook pages है जहाँ पर लोग अपना bussiness grow कर रहे है !

ऐसे में यदि आप भी अपनी खुद की social community यानि की आप खुद का अपना facebook page बनाना चाहते हो, लेकिन आपको facebook par page kaise banaya jata hai के बारे में कोई भी जानकारी नही है ! जिसके चलते आप अपना facebook page नही बना पा रहे हो, तो आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की हम आपको आसानी से समझा सकेगे की how to create facebook page in hindi.

Facebook Page Kaise Banaye
Facebook Page Kaise Banaye

FB Page kya hai ?

यदि आपको नही पता की facebook page क्या है तो हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता की FB Page को हम facebook page के नाम से जानते है ! जिसे हम fan page कहकर भी बुला सकते है ! facebook पर लोग सभी अपने page बना कर उसमे अपने विचारों को प्रकार करते है या फिर कोई informational knowledge शेयर करते है ! जिससे की उनके fans तक उस page के owner द्वारा दी गयी जानकारी आसानी से पहुच सके ! facebook page कहलाता है !

Facebook Page Kaise Banaye ?

यदि आप अपना facebook page बनाना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की facebook par page kaise banaye तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित steps को step by step follow कर सकते है ! जिससे की आप भी आसानी से fb page kaise banaye के बारे में आसानी से जान सकते हो और अपने लिए कितने भी facebook page बना सकते हो !

  • सबसे पहले आपको facebook में आ जाना है और right side में profile वाले icon पर click करना है ! profile वाले icon पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको Page वाले option पर click करना होगा !
  • page पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको left side में top में दिखाई दे रहे Creat button पर click करना होगा !
  • Creat button पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको bottom में Get Started का button दिखाई देगा, आपको उसके उपर click कर देना है !
FB Page kya hai
FB Page kya hai
  • Get Started button पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको अपने page का name लिखना होगा और उसके बाद आपको bottom में दिखाई दे रहे next button पर click करना होगा !
  • next button पर click करते ही आपके सामने आपसे आपके page की category के बारे में पूछा जायेगा ! अब आपको यहाँ दिए हुए search bar में अपने page के अनुसार अपनी category को search करना है और उसके add करना है ! category add करने के बाद आपको next button पर click करना होगा !
  • category add करने के बाद आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपसे पूछा जायेगा की आपकी कोई website है, यदि आपके पास आपकी कोई website है तो आप Enter Website की जगह अपनी website add कर दे और उसके बाद उसके निचे दिए हुए next button पर click कर दे !
  • यदि आपके पास कोई website नही है तो आप I don’t have a website के आगे check box पर टिक निशान लगा कर उसके निचे दिए हुए next button पर click कर दे !
facebook par page kaise banaye
facebook par page kaise banaye
  • next button पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको Add Profile Picture पर click करना है !
  • add profile पर click करते ही आप अपने photo gallary में आ जायेगे, जहाँ पर आप अपनी पसंद के अनुसार photo को select कर लेना है ! photo select होते ही आपके top right side में save का button दिखाई देगा ! आपको उसके उपर click करना होगा ! save button पर click करते ही आपके facebook page की profile photo save हो चुकी है !
facebook par page kaise banaya jata hai
facebook par page kaise banaya jata hai
  • ठीक इसी प्रकार आप अपनी facebook Page की Add Cover Photo पर click करके आप अपनी cover photo भी add कर सकते है और उसके बाद आपको bottom में दिखाई दे रहे done button पर click कर देना है !
  • done button पर click करते ही आपके same एक popup screen open होगी, जहाँ पर आपको अपना whatsapp number add करने को कहा जायेगा ! चलो हम अपना whatsapp number add कर लेते है, इसके लिए आपको simple अपना whatsapp number add करना है और उसके बाद आपको उसके निचे दिए हुए continue button पर click कर देना है !
  • continue button पर click करते ही आपके whatsapp पर एक OTP आएगा जिसको आपके सामने दिखाई दे रहे new page में code की जगह उस whatsapp में आये हुए code को pest करना है और उसके बाद आपको उसके निचे दिए हुए continue button पर click कर देना है !
Facebook Page Kaise Banaye
Facebook Page Kaise Banaye
  • इस प्रकार आपका facebook page ban चूका है ! यदि आप चाहे तो और भी अपने हिसाब से costomize कर सकते हो !

Read More: Whatsapp Me Full DP Kaise Lagaye

Read More: Facebook Par Name Kaise Change Kare

QnA in Hindi

Q. 1. Facebook में हम अपनी friend list में कितने लोग add कर सकते है ?

हम अपनी Friend list में 5 हज़ार तक friend add कर सकते है !

Q. 2. Facebook का दूसरा नाम क्या है ?

Facebook का दूसरा नाम मेटा है, जिसको देश की बढती हुई technology के साथ इस facebook को vertual दुनिया में कदम रखने के कारन इस facebook का नाम मेटा पड़ गया है !

Q. 3. Facebook पर समसे फेमस व्यक्ति कौन है ?

Facebook पर सबसे फेमस व्यक्ति Cystiano Renaldo है, जिसके facebook page पर 122 मिलियन followers है !

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को facebook page kaise banaye अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button