How to delete fb permanently | Facebook account delete permanently 2024 ?
facebook account को हमेशा-हमेशा के लिए डिलीट करने के लिए आपको उसका password चाहिए होता है. तभी आप ऐसा कर सकते है. यदि आप अपने facebook का password भूल गए है तब आपको इसे reset करना होगा तभी आप अपने fb account को delete कर सकते है. अगर आपको आपके facebook का password पता है तो अब आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
Topic List
परिचय:-
Delete fb permanently:- यदि आपका भी एक facebook account है, वैसे तो आज के समय मे हर किसी के पास अपना एक facebook account होता ही है, लेकिन यदि आपके पास है और अब आप उसे किसी कारण से डिलीट करना चाहते है. लेकिन आपको नहीं पता है की ‘How to delete fb permanently’ या ‘Facebook account delete permanently 2024’ तो आज आपका इस लेख मे बहुत-बहुत स्वागत है. आज के इस लेख मे हम आपको Facebook account permanently delete kaise kare के ही बारे मे जानकारी देने जा रहे है.
आपको बता दे की Facebook account को डिलीट करना बेहद ज्यादा आसान है. मगर हाल ही मे आए 2024 मे facebook के update के बाद यूजर्स को अपने account को delete करने मे समस्या हो रही है. तो यदि आप भी इन्ही मे से एक है तो आइए आपको इस लेख मे fb delete करने का फुल प्रोसेस बताते है.
How to See Private Account Photos on Instagram ?
How to delete fb permanently
अब यदि दोस्तों आपको भी नहीं पता है की ‘How to delete fb permanently’ या ‘Fb account delete kaise kare’ तो अब हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. इसके लिए हम आपको बता दे की facebook account को हमेशा-हमेशा के लिए डिलीट करने के लिए आपको उसका password चाहिए होता है. तभी आप ऐसा कर सकते है. यदि आप अपने facebook का password भूल गए है तब आपको इसे reset करना होगा तभी आप अपने fb account को delete कर सकते है. अगर आपको आपके facebook का password पता है तो अब आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
Facebook account delete permanently 2024 ?
1:- सबसे पहले फोन मे अपने facebook app को update करके ओपन करे.
2- इसके बाद आपको यहाँ पर ऊपर राइट साइड दी गई 3 लाइन पर क्लिक कर देना है.
3- अब आपको यहाँ पर एक settings icon मिलता है, क्लिक करे.
4- अब यहाँ पर आपको Account Center के नाम से एक Tab मिलता है, क्लिक करे.
5- इसके बाद आपको यहाँ थोड़ा नीचे आने पर Personal details का ऑप्शन मिलता है, क्लिक करे.
6- यहाँ पर आने के बाद आपको सबसे नीचे Account ownership and control का विकल्प मिलेगा, क्लिक करे.
7- अब यहाँ पर आपको Deactivation or deletion का option मिलेगा क्लिक करे.
8- इसके बाद यदि आपका एक से ज्यादा facebook account है तो उन सभी की लिस्ट आ जाती है, आप जिसे भी डिलीट करना चाहते है, क्लिक करे.
9- इसके बाद आपको यहाँ पर दो विकल्प मिलेंगे Deactivate account ओर Delete account का, यदि आपको अपना account फिर कभी नहीं यूज करना है तो Delete account पर टिक करे और नीचे दिए गए Continue बटन पर क्लिक करे.
10- इसके बाद यदि आपके profile से कोई पेज जुड़ा हुआ है तो वह भी डिलीट हो जाएगा, यदि आपका नहीं बना हुआ है तो Continue करे.
11- अब यहाँ पर आपको एक reason देना होगा की आप अपने इस account को delete करना क्यूँ चाहते है, यहाँ पर आप अपने तरफ से कुछ भी select कर लीजिए. और आगे बढ़े.
12- इसके बाद आपको यहाँ पर अपने facebook का password डालना होगा और submit करना होगा.
13- इसके बाद आपका fb account permanently delete हो जाएगा.
तो कुछ इसी तरह से आप अपने फेस्बूक अकाउंट को हमेशा हमेशा के लिए डिलीट कर सकते है. आपको एक बात का ध्यान रखना है यदि आप इसे फिर से वापस करना चाहते है तो आप इसे 30 दिन से पहले लॉगिन करके पा सकते है, 30 दिन के बाद यह हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा.
निष्कर्ष:-
आज के इस लेख मे हमने आपको फेस्बूक अकाउंट हमेशा-हमेशा के लिए डिलीट कैसे करे के बारे मे बताया है. आए अभी facebook के update के बाद इसे करने मे यूजर्स को परेशानी हो रही थी. यदि आप हमारे बताए गए इन स्टेप्स को फॉलो करते है. तो आप बड़ी आसानी से अपने fb account को डिलीट कर सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी. तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.