Kisi Ka Whatsapp Apne Mobile Me Kaise Chalaye Bina Uska Mobile Liye: आपको अपने फ़ोन में WA Pro App में आकर Whats Scan पर क्लिक करना है और उसके बाद आपके सामने बारकोड आ जायेगा. उसके बाद आपको उस व्यक्ति का फ़ोन लेना है, जिसका आप व्हात्सप्प अपने फ़ोन में चलाना चाहते हो
और उसके बाद आपको उसी के व्हात्सप्प में आकर 3 डॉट पर क्लिक करके Linked Device पर क्लिक करना है और फिर उसके बाद Link a Device पर क्लिक करना है. अब आपके सामने QR Scanner आ जायेगा. जिसको आपको अपने फ़ोन के बारकोड को स्कैन करना है और आपके फ़ोन में उसका व्हात्सप्प आ जायेगा.
Topic List
किसी दूसरे का व्हाट्सएप अपने मोबाइल में कैसे चलाएं?
जैसा की आप सभी को पता ही है की आज के समय सभी लोग Digitally तरीके से एक दुसरे के साथ connect रहने लगे है और ऐसे में लोग एक दुसरे के साथ बात करने या फिर किसी भी प्रकार की कोई फाइल शेयर करने के लिए सबसे ज्यादा व्हात्सप्प का ही इस्तेमाल करते है. जिसके चलते ऐसे में लोग अक्सर दुसरे का व्हात्सप्प हैक करना चाहते है यानि की दुसरे का व्हात्सप्प अपने फ़ोन में चलाना चाहते है,
लेकिन उनको नहीं पता होता है की दुसरे का व्हात्सप्प कैसे चलाये. जिस कारन आय दिन लोग गूगल पर Kisi Ka Whatsapp Kaise Check Kare Bina Uska Phone Liye App या फिर कैसे पता करें व्हाट्सएप पर कौन किससे बात कर रहा है? आदि लिख कर सर्च करते रहते है, यदि आप भी उन्ही लोगो में से एक हो, तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में दुसरे का व्हात्सप्प कैसे चलाये अपने फ़ोन में इसके बारे में बताएगें. इसलिए आप इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे.
Kisi Ka Whatsapp Apne Mobile Me Kaise Chalaye Bina Uska Mobile Liye ?
यदि आप दुसरे का व्हात्सप्प अपने फ़ोन में चलाना चाहते हो लेकिन आपको नहीं पता है की किसी दूसरे का व्हाट्सएप अपने मोबाइल में कैसे चलाएं? तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step follow कर सकते हो. जिससे की आप किसी दूसरे के व्हाट्सएप्प मैसेज कैसे पढ़े? के बारे में आसानी से जान सकोगे.
1 Step. आपको अपने मोबाइल में WA Pro App को ओपन कर लेना है, यदि आपके पास ये ऐप नहीं है तो आप इसको प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो.
2 Step. आपको WA Pro App को ओपन करना है.
3 Step. और Whats Scan वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
4 Step. अब आपके सामने बारकोड आ जायेगा.
दुसरे का फ़ोन लेना है, जिसका व्हात्सप्प अपने फ़ोन में चलाना चाहते हो.
6 Step. अब आपको इस दुसरे फ़ोन के व्हात्सप्प में आ जाना है.
7 Step. इसके बाद 3 डॉट पर क्लिक करना है.
8 Step. और उसके बाद Linked Device वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
9 Step. आपको अब Link a Device वाले बटन पर क्लिक करना है.
Read More: Humraaz Apk क्या है | Humraaz App Kaise Download Kare | Hamraaz Army App Download Latest Version
Read More: SBI Bank Account Me Mobile Number Register Kaise Kare | SBI Bank Account Me Mobile Number Register ?
किसी दूसरे के व्हाट्सएप्प मैसेज कैसे पढ़े?
10 Step. अब Use Mobile Data वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
11 Step. आपके सामने QR Scanner आ जायेगा,
12 Step. जिससे आपको अपने पहले वाले मोबाइल के बारकोड को स्कैन करना है.
13 Step. इसके बाद आपके फ़ोन में दुसरे का व्हात्सप्प आ जायेगा,
14 Step. जिसको आप बिना उसके फ़ोन छुए अपने मोबाइल में चला सकते हो.
F&Q in Hindi
अपने फ़ोन में किसी दुसरे का व्हात्सप्प चलने के लिए आपको अपने मोबाइल में WA Pro app को ओपन करना है और Whats Scan पर क्लिक करना है और आपके सामने बारकोड आ जाएगा. अब आपको दुसरे के फ़ोन में व्हात्सप्प ओपन करना है और 3 डॉट पर क्लिक करना है. अब आपको Linked Device पर क्लिक करके Link a Device पर क्लिक करना है और इसके बाद आपके सामने एक स्कैनर आ जायेगा, जिससे आपको अपने फ़ोन में बारकोड को स्कैन करना है.
आपको व्हात्सप्प में आकर 3 डॉट पर क्लिक करके setting में आ जाना है और उसके बाद privacy के अंदर read receipt को on कर देना है. इसके बाद आप किसी के भी massage को उसके बिना पता लगे देख सकते हो.
जी हाँ, आप एक साथ एक फ़ोन में 2 व्हात्सप्प चला सकते हो, जिसके लिए आपको अपने फ़ोन में Third Party Apps जैसे WA Pro app का यूज़ करना होगा.
कैसे पता करें व्हाट्सएप पर कौन किससे बात कर रहा है?
इसके लिए आपको उस व्यक्ति का व्हात्सप्प अपने फ़ोन में ओपन करना होगा, जोकि हमने उपर बता दिया है. उसका इस्तेमाल करके आप दुसरे का व्हात्सप्प अपने फ़ोन में चेक कर सकते हो.
कैसे पता करें मैसेज पर मैसेज पढ़ लिया गया है?
यदि आपके massage को किसी ने पढ़ लिया है तो आपको आपके massage के निचे Blue Tick Show होगा, अन्यथा ब्लू टिक्क नहीं दिखाई देगा.
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Kisi Ka Whatsapp Apne Mobile Me Kaise Chalaye Bina Uska Mobile Liye के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते हो. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.