How toWhatsApp

How to Delete WhatsApp Stickers – 2024 मे सबसे आसान ?

whatsapp stickers delete करने की प्रक्रिया मे आगे बढ़ने से पहले हम आपको बता दे की WhatsApp पर Stickers दो तरह से Store होते है, और उन्हे डिलीट करने का तरीका भी अलग-अलग ही होता है. कुछ stickers तो ऐसे होते है जो आपके दोस्त या फिर Group के माध्यम से सामने वाले के भेजे जाने के द्वारा whatsapp मे store होते है, और कुछ Stickers ऐसे है जो आप खुद whatsapp से download करते है.

परिचय:-

Delete WhatsApp Stickers:- जब हम WhatsApp पर अपने दोस्तों के साथ Chating करते है तब हम Chating करने के दौरान बहुत सारे gif, Stickers, emoji और Avatar के यूज करते है. जिससे की दूर से हो रही बात मे भी सामने जैसे इक्स्प्रेशन देखने को मिल जाते है. आपको ऐसा अनुभव होता है, की जैसे सामने वाला आपके सामने ही बैठा हुआ. लेकिन कई बार ऐसा होता है की आपके WhatsApp पर बहुत सारे Stickers जमा हो जाते है, जो आपके फोन के Storage को घेरते है. साथ ही कुछ stickers ऐसे भी होते है, जोकी फालतू मे ही पड़े रहते है.

अब इन stickers को लेकर सबसे बडा सवाल जो सामने आता है वह है इन stickers को डिलीट करने का. आखिर WhatsApp stickers को delete कैसे करते है, यह हर किसी को पता नहीं होता है. तो यदि आप भी उन्ही लोगों मे से एक है जिन्हे whatsapp stickers delete kaise kare की जानकारी नहीं है, तो आज के इस लेख मे हम आपको यही जानकारी देने जा रहे है. जानने के लिए लेख मे अंत तक बने रहे.

How to see WhatsApp Status without seen?

WhatsApp Stickers Delete Kaise kare

How to Delete WhatsApp Stickers

क्या दोस्तों आपको भी नहीं पता है की ‘WhatsApp Stickers Delete Kaise kare’ या ‘How to delete whatsapp stickers’ तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है. आज हम आपको इस लेख मे यही जानकारी देने जा रहे है. मगर whatsapp stickers delete करने की प्रक्रिया मे आगे बढ़ने से पहले हम आपको बता दे की WhatsApp पर Stickers दो तरह से Store होते है, और उन्हे डिलीट करने का तरीका भी अलग-अलग ही होता है. कुछ stickers तो ऐसे होते है जो आपके दोस्त या फिर Group के माध्यम से सामने वाले के भेजे जाने के द्वारा whatsapp मे store होते है, और कुछ Stickers ऐसे है जो आप खुद whatsapp से download करते है.

इन दोनों तरह के Stickers को डिलीट करने का तरीका अलग-अलग होता है. आइए पहले आपको बताते है. की आप सामने वाले के भेजे गए whatsapp stickers को कैसे डिलीट करेंगे.

दूसरे के भेजे गए WhatsApp Stickers Delete kaise kare

यदि दोस्तों आपके पास whatsapp पर किसी दूसरे ने बहुत सारे stickers भेजे है और अब आप उन्हे डिलीट करना चाहते है. लेकिन यहाँ पर भी आपको दो बातों का ध्यान रखना होता है. यदि आप किसी एक ही Chat के stickers को डिलीट करना चाहते है. तो वह आप Chat पर ही कर सकते है. इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

किसी एक Chat के Stickers Delete ऐसे करे.

1- सबसे पहले फोन मे WhatsApp ओपन करके उसकी Chat को ओपन करे जिसके Stickers आप डिलीट करना चाहते है.

2- अब आपको यहाँ पर ऊपर उसके नाम पर क्लिक करना है, करे.

3- अब थोड़ा नीचे आने पर आपको यहाँ पर videos, photos और साथ मे ही Stickers का देखने को मिलते है, क्लिक करे.

4- अब आपको यहाँ पर जिसे भी डिलीट करना है, उसे दबाए रखे, इसके बाद डिलीट के बटन पर क्लिक करके इसे डिलीट करे.

कुछ इसी तरह से आप एक ही chat के stickers, gif, फ़ोटोज़, वीडियोज़ को डिलीट कर सकते है. आइए अब आपको बताते है, जब आपको पूरे ही whatsapp से सभी की chat से एक साथ व्हाट्सप्प stickers को डिलीट करना हो.

सभी के WhatsApp Stickers delete ऐसे करे.

1- सबसे पहले आपको अपने फोन मे File Manager को ओपन करना होगा.

2- आपको यहाँ पर WhatsApp के नाम से एक Folder मिलेगा, क्लिक करे.

3- इसके बाद आपको इसमे Media File पर क्लिक करे देना है.

4- अब आपको यहाँ पर एक WhatsApp Stickers का ऑप्शन मिलता है, क्लिक करे.

5- इसके बाद आप यहाँ से सभी WhatsApp stickers को डिलीट कर सकते है.

तो कुछ इस तरह से आप अपने पूरे whatsapp के stickers को डिलीट कर सकते है, जो आपको किसी ने भेजे है. याद रहे ऐसा करने से आपके द्वारा डाउनलोड कीये गए stickers delete नहीं होते है, उसके लिए आपको आगे के स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

How to See WhatsApp Message Without Seen

How to See Unsend Messages on Instagram 

Download कीये गए WhatsApp Stickers Delete kaise kare.

अब यदि दोस्तों आपने अपने whatsapp मे कुछ stickers को download किया हुआ, लेकिन अब आप उन्हे delete करना चाहते है तो यह करना बेहद आसान है. ऐसा करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.

1- सबसे पहले फोन मे whatsapp को ओपन करके किसी की भी चैट को ओपन करे.

2- इसके बाद आपको यहाँ पर Emoji के option पर क्लिक कर देना है.

3- अब आपको यहाँ पर दिए गए Stickers के बटन पर क्लिक कर देना है.

4- इसके बाद यहाँ पर आपको साइड मे एक Plus का icon मिलता है, क्लिक करे.

WhatsApp Stickers Delete kaise kare
WhatsApp Stickers Delete kaise kare

5- अब यहाँ पर आपको All Stickers और My Stickers का विकल्प मिलता है.

6- जैसे ही आप My Stickers के बटन पर क्लिक करते है, यहाँ आपको उस Stickers Pack के समाने Delete icon मिलता है.

7- आप इस Delete icon पर क्लिक करके इसे यहाँ से Delete कर सकते है.

WhatsApp Stickers Delete
WhatsApp Stickers Delete

तो कुछ इसी तरह से आप यहाँ पर अपने सभी Stickers को delete कर सकते है.

निष्कर्ष:-

आज के इस खास लेख मे हमने आपको बहुत ही जरूर जानकारी देते हुए बताया है, जिससे आपके फोन के storage मे भी सुधार आता है. की आप WhatsApp Stickers delete kaise kare. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी. तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button