अगर आप सभी WhatsApp पर कब Online आए और कब Offline गए किसी को कुछ पता नहीं चले अगर ये चाहते है तो फिर आप बिलकुल सही पोस्ट तक पहुंच चुके है आज मैं आपको इस पोस्ट में बताऊंगा WhatsApp Offline Mode Settings के बारे में जिससे आप WhatsApp पर Offline Chat कर पाएंगे और किसी को कुछ पता नहीं चलेगा
यह पोस्ट भी पढ़े – WhatsApp Par Online Na Dikhe, WhatsApp Par Online Hokar bhi Offline Kaise Dikhe
WhatsApp Offline Mode Settings in Hindi
अगर आप WhatsApp में WhatsApp Offline Mode Settings खोजेंगे तो आपको नहीं मिलेगा क्युकी WhatsApp में अभी तक ऐसा सेटिंग्स आया ही नहीं है और आगे भविष्य में कब आएगा इसका भी कोई अता पता नहीं है इसलिए आज मैं आपको इस पोस्ट में WhatsApp Offline Mode Settings एक App की Help से बताऊंगा और उस App का नाम है WAPro App
WhatsApp पर कब Online आए और कब Offline गए किसी को कुछ पता नहीं चलेगा?
अगर आप सच में आप अपने व्हाट्सप्प में ऐसा चाहते है तो आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए आप ऐसा अपने फ़ोन में कर पाएंगे
ऐसा करने के लिए आपको Play Store से एक App डाउनलोड करना होगा तब जाकर आप ये काम कर पाएंगे
Step 1. तो सबसे पहले Google Play Store में जाये
Step 2. यहाँ पर Search करे WAPro App और इस App को आप अपने फ़ोन Install कर लीजिये
Step 3. अब आप इस App को Open करे
Step 4. Open करने के बाद एक फीचर दिखेगा आपको Bubble Chat इस पर क्लिक कीजिये
Step 5. जो परमिशन मांगेगा उसे आप On कर दीजिये
Step 6. अब आप Bubble Chat को अपने Phone में Enable कर लीजिये
फिर अब जब भी आपके WhatsApp में कोई भी मैसेज आये तो आप इसी Bubble Chat से मैसेज को रिप्लाई कीजियेगा फिर आप WhatsApp पर कब Online आए और कब Offline गए किसी को कुछ पता नहीं चलेगा
तो उम्मीद है दोस्तों की आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपके सवाल काजबाब मिल चूका होगा की WhatsApp Offline Mode Settings कैसे On करे वो भी हिंदी में तो इस पोस्ट को जरूर शेयर कीजियेगा।
One Comment