WhatsApp

What Are End to End Encrypted Messages | Your Personal Messages Are End to End Encrypted Meaning?

Your personal messages are end to end encrypted meaning in hindi: आपका और आपके सामने वाले व्यक्ति के बिच की गयी बातें पूर्ण रूप से safe है.

Your Personal Messages Are End to End Encrypted Meaning: End to End Encrypted का मतलब आपका massage या कॉल पूर्ण रूप से सुरक्षित है. ऐसे में आपके और सामने वाले व्यक्ति के अलावा और कोई भी व्यक्ति एक्सेस नहीं कर सकता है. जैसा की आप सभी को पता ही है की आज के समय सभी लोग व्हात्सप्प का भर भर के इस्तेमाल करते है और ऐसे में व्हात्सप्प भी हमारी प्राइवेसी का ध्यान रखते रखते कई सारे सिक्यूरिटी फीचर अपने व्हात्सप्प में ऐड कर रखे है.

जिसमे से एक Your Personal Messages Are End to End Encrypted in Hindi है. जोकि अक्सर सभी व्हात्सप्प यूजर को उसके व्हात्सप्प पर देखने को मिलता है लेकिन ऐसे में कुछ लोगो को सही से जानकारी ना हो पाने के कारण इस Notification से डर जाते है और गूगल पर Your Personal Messages Are End to End Encrypted Meaning in Hindi या फिर How to Disable End-To-End Encryption in Messages आदि लिख कर सर्च करने लगते है.

Your Personal Messages Are End to End Encrypted Meaning in Hindi
Your Personal Messages Are End to End Encrypted Meaning in Hindi

यदि आप भी उन्ही लोगो में से एक हो जोकि Your Personal Messages Are End to End Encrypted आदि के बारे में जानना चाहते हो तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको आपके व्हात्सप्प के End to End Encrypted के बारे में बारीकी से बताएगें. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे.

What Are End to End Encrypted Messages?

End to End Encrypted का मतलब एक सिक्यूरिटी कोड होता है, जोकि 2 व्यक्ति के बिच को Interact करने में आपकी मदद करता है. ये End to End Encrypted कोड 60 डिजिट का होता है, ऐसे में जब कोई भी व्यक्ति एक दुसरे के साथ बात करता है

तो ऐसे में सबसे पहले वो 60 डिजिट का कोड उस व्यक्ति के साथ जाकर वेरिफिकेशन करता है, जिसके साथ हम बात कर करने जा रहे है या फिर कर रहे है. यदि दोनों का 60 डिजिट का यानि End to End Encrypted Code मैच होता है तो उसके बाद आप दोनों के बीचे में एक Encryption Path बना कर दे देता है. जिससे की आप सभी सिक्योर रह कर एक दुसरे के साथ बात कर सको.

यदि हम इसको एकदम आसान शब्दों में समझे तो End to End Encrypted का मतलब आपका massage पूर्ण रूप से सुरक्षित है. जिसको आप और आपके सामने वाले पार्टनर के अलावा कोई और व्यक्ति एक्सेस नहीं कर सकता है. यानि की न देख सकता है और ना ही सुन सकता है. जिसके चलते आपको Messages और Calls करते समय आपको Messages and Calls Are End-To-End Encrypted का Notification देखने को मिलता है.

End to End Encryption Work कैसे करता है?

व्हात्सप्प आपके Massage को एक जगह से दुसरे जगह पहुचाने के लिए Peer to Peer Encryption Code का इस्तेमाल करता है. जिस बिच आपके Massage को एक सर्वर से दुसरे सर्वर तक भेजने के लिए Encryption Way का इस्तेमाल कर End to End Encryption 60 Digit Code Generate कर दिया जाता है और आपका व्हात्सप्प आपके Massage को एक Complex Text (Password) के रूप में कन्वर्ट कर दुसरे सर्वर तक भेजता है.

यदि इस बिच कोई हैकर आपका भेजा गया Massage या फोटो देखने के लिए हैक भी करता है तो वो उसको Complex Text के रूप में एक कोड मिलता है. जिसको बिना End to End Encryption Code के डिकोड करना असंभव हो जाता है. और आप पूर्ण रूप से सुरक्षित हो जाते हो.

Example: End to End Encryption Work (Peer to Peer)

End to End Encryption Work
End to End Encryption Work

Your Personal Messages Are End to End Encrypted Meaning?

जैसा की हमने पहले ही बता दिया है की End to End Encrypted का मतलब आपके और आपके साथ चैट या कॉल पर बात करने वाले व्यक्ति के आलवा किसी और व्यक्ति को आप दोनों के बारे में कोई भी जानकारी नहीं सकती है. इसका सीधा सा मतलब है की आप दोनों के बिच में कोई भी Third Party जैसे हैकर आपके व्हात्सप्प की प्राइवेसी को ब्रेक करके आप दोनों के बिच में interfere नहीं सकते है.

Read More: Instagram Hide Kaise Kare | How to Hide Instagram App | Instagram App Hide Kaise Kare ?

Read More: Humraaz Apk क्या है | Humraaz App Kaise Download Kare | Hamraaz Army App Download Latest Version | Hamraz Account कैसे बनाये?

How to Disable End-To-End Encryption in Messages?

यदि आप अपने End-To-End Encryption Code को disable करना चाहते हो तो हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की आप खुद से कभी भी इस End to End Encrypted Code को disable नहीं कर सकते हो. ये अभी के समय सभी व्हात्सप्प में by default देखने को मिलेगा. जिससे की आपकी प्राइवेसी को पूर्ण रूप से सुरक्षित रख सके.

लेकिन यदि आप फिर भी अपने व्हात्सप्प से इस एंड टू एंड एन्क्रिप्शन को हटाना चाहते हो तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल में इस व्हात्सप्प को हटा कर पुराना व्हात्सप्प डाउनलोड करना होगा. जोकि पहले के समय व्हात्सप्प में एंड टू एंड एन्क्रिप्शन का कोई भी फीचर नहीं था. यदि आप चाहो तो निचे दिए गये डाउनलोड बटन पर क्लिक करके अपने Old Version WhatsApp को डाउनलोड कर सकते हो.

F&Q in Hindi

एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड कौन से संदेश हैं?

एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड आपके व्हात्सप्प पर आने वाले सभी सन्देश होते है, जिसके लिए Peer to Peer Encryption Code का इस्तेमाल किया जाता है. जिस कारन आपका massage दुसरे तक पहुचने के लिए Complex Pattern का इस्तेमाल करता है. इसलिए आपके सभी massage पूर्ण रूप से एन्क्रिप्टेड ही होते है.

मैं व्हाट्सएप पर अपनी 64 अंकों की एन्क्रिप्शन कुंजी कैसे ढूंढूं?

पहली बाद End to End Encryption Key 60 Number की होती है और उसको ढूंढने के लिए व्हात्सप्प में आकर चैट के अंदर आ जाना है फिर उसके बाद Encryption पर क्लिक करना है. आपकी 60 नंबर की एंड टू एंड एन्क्रिप्शन की मिल जाएगी.

मैं अपने फोन से व्हात्सप्प एन्क्रिप्शन कैसे हटाऊं?

व्हात्सप्प एन्क्रिप्शन हटाने के लिए आपको पुराना व्हात्सप्प (Old Version) डाउनलोड करना होगा. जिसमे आपको व्हात्सप्प एन्क्रिप्शन की नहीं मिलेगी.

व्हाट्सएप एंड टू एंड एन्क्रिप्शन इन हिंदी क्या है?

एंड टू एंड एन्क्रिप्शन का मतलब आपकी चैट 2 लोगो के बिच में ही एकदम सिक्योर है. इसमें कोई थर्ड पार्टी interfere नहीं कर सकती है.

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Your Personal Messages Are End to End Encrypted Meaning in Hindi या फिर How to Disable End-To-End Encryption in Messages के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आप हमे कमेंट्स में जरुर बता सकते हो. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button