SBI Bank Account Me Mobile Number Register Kaise Kare | SBI Bank Account Me Mobile Number Register ?
SBI Bank Account Me Mobile Number Register Kaise Kare: स्टेट बैक ऑफ़ इंडिया बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए SBI Bank Branch में जाकर एप्लीकेशन लिख कर बैंक मेनेजर के पास सबमिट करनी होगी.
SBI Bank Account Me Mobile Number Register Kaise Kare – मोबाइल नंबर registration करने के लिए आपको अपने SBI की ब्रांच में जाना होगा और वहां पर आपको अपने मोबाइल नंबर registration करने के लिए आपको एक एप्लीकेशन लिखनी होगी और उसके साथ ही साथ आपको अपने जरुरी डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पासबुक की फोटो कॉपी ऐड करके बैंक मेनेजर के पास सबमिट कर देना है. इसके बाद बैंक मेनेजर द्वारा आपके डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई किया जायेगा. उसके बाद आपका नंबर registration कर दिया जायेगा.
ये तो आप सभी को पता ही है की किसी भी बैंक में पेमेंट से जुडी जानकारी हासिल करने के लिए आपके बैंक अकाउंट में आपका नंबर लिंक होना बहुत जरुरी है. जिसके बाद ही आप अपने मोबाइल नंबर से अपने बैंक अकाउंट से जुडी जानकारी हासिल कर सकते हो. ऐसे में यदि आपके पास SBI अकाउंट है और आप अपने बैंक अकाउंट में register number in hindi करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की state bank of india me mobile number registration कैसे करे.
जिस कारन आप आय दिन गूगल पर how to mobile number linked with sbi bank account व् sbi me mobile number registration kaise kare आदि लिख कर सर्च करते रहते हो तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में sbi me mobile number kaise change kare के बारे में बताएगें. इसके साथ ही साथ हम आपको SMS के माध्यम से भी sbi bank account se mobile number link कैसे करे के बारे में बताएगें.
Topic List
SBI Bank Account Me Mobile Number Register कैसे करे ?
यदि आप sbi में apna mobile number register करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की sbi bank me mobile number kaise register kare तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़ कर फॉलो कर सकते हो.
- SBI Bank में अपना मोबाइल नम्बर लिंक करवाने के लिए आपको सीधे अपने बैंक की ब्रांच में जाना होगा.
- इसके बाद आपको बैंक के मेनेजर से अपना SBI Bank में मोबाइल नम्बर registration करने के लिए अपील करनी होगी.
- जिसके बाद आपको आपको एक Application लिखने को कहा जायेगा, ऐसे में आपको एक एप्लीकेशन लिख लेनी है, लेकिन याद रहे आपको जिस भी नंबर को अपना SBI Bank में registration करवाना है उसको एप्लीकेशन में जरुर मेंशन करे.
- अब आपको Application लिख कर उसके साथ अपना आधार कार्ड, पासबुक की फोटो कॉपी लगा कर बैंक मेनेजर को दे देना है.
- इसके बाद आपके डाक्यूमेंट्स को बैंक मेनेजर द्वारा वेरीफाई किया जायेगा और उसके बाद आपको 2 से 4 दिन के अंदर ही अंदर अपडेट कर दिया जायेगा.
Note: पहले SBI की तरफ से ऑनलाइन Mobile Number Registration करने की फैसिलिटी प्रदान की जाती थी, जोकि इस समय इस सर्विस को बंद कर दिया गया है.
Read More: Kya Free Fire Band Ho Chuka Hai, Free Fire Ban News in Hindi?
Read More: Samsung Me Call Record Kaise Kare | Samsung A12 Me Call Recording Kaise Band Kare ?
How to Do Register Mobile Number in SBI by Sms ?
यदि आप sms के माध्यम से मोबाइल नंबर register करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की sbi bank me mobile number registration कैसे करे तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक फॉलो कर सकते हो. जिससे की आप खुद से ही SMS की मदद से आप अपने मोबाइल नंबर register कर सकोगे.
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में SBI Quick app को ओपन कर लेना है और उसके बाद आपको कई सारे आप्शन दिखाई देंगे. अब आपको यहाँ पर Account Services वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
- अब इसके बाद आपको Call वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
- अब आपकी कॉल बैलेंस query के लिए लग जाएगी और उसके कुछ ही देर में आपको SMS भी आ जायेगा. जहाँ पर आपको बताया जायेगा की आपके SBI Bank में किसी भी मोबाइल नम्बर का registration नही हुआ है.
- SMS के निचे ही आपको एक Number भी प्रदान किया जायेगा. जिसके उपर आपको sms करना होगा.
SMS Registration Process
- आपके SBI Bank के sms में जो नंबर भेजा गया है आपको उसके उपर sms करना है, जिसके लिए आपको सबसे पहले अपने SMS App को ओपन कर लेना है और उसके बाद आपको Number वाले सेक्शन में आपको sms वाला नम्बर ऐड कर देना है.
- इसके बाद आपको sms के chat सेक्शन में आपको Capital में REG लिख कर उसके बाद एक स्पेस देना है और उसके बाद आपको अपने SBI Bank Account Number ऐड करके send कर देना है.
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक Successfully का massage आ जायेगा. इस प्रकार आप SMS की मदद से अपना मोबाइल नंबर registration कर सकते हो.
Note: आपको इस बात का ध्यान रखना होगा, जिस मोबाइल को आप अपने SBI Bank में Registration करवाना चाहते हो आपको उसी मोबाइल नंबर से SMS करना होगा.
निष्कर्ष: SBI Bank Account Me Mobile Number Register Kaise Kare
स्टेट बैक ऑफ़ इंडिया बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए SBI Bank Branch में जाकर मोबाइल नंबर लिंक एप्लीकेशन या फॉर्म लिख कर, बैंक मेनेजर के पास Submit करनी होगी. फिर आपका बैंक में मोबाइल नंबर लिंक हो जाएगा. मैं आशा करता हूँ, आप सभी को SBI bank me mobile number register kaise kare व् SBI bank me mobile number register kaise kare के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.
One Comment