How toInstagramInternetOnline Kamao

Online Paise Kaise Kamaye Ghar Baithe | Student Online Paise Kaise Kamaye | Paise Kaise Kamaye Online ?

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए प्लेटफार्म: Online Earning के लिए 8 Best platforms है. जैसे की – 1. Blogging, 2. YouTube, 3. Affiliate Marketing, 4. Create Course, 5. Social Media Management, 6. Online Coaching, 7. Instagram Reels, 8. Content Writing है.

Paise Kaise Kamaye Online ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए 8 Best platforms और Genuine तरीके है. जैसे की 1. Youtube, 2. Blogging, 3. Affiliate Marketing, 4. Social Media Management, 5. Content Writing व् 6. Online Coaching आदि. जिनकी मदद से आप घर बैठे पैसे आसानी से कमा सकते हो. ये तो आप सभी को पता ही है की आज के समय डिजिटल युग में क्रांति आ चुकी है और ऐसे में आज के समय सभी business धीरे धीरे ऑफलाइन से ऑनलाइन की तरफ शिफ्ट होते जा रहे है, जिसके चलते ऐसे में ऑनलाइन इंडस्ट्री में भी वर्कर की डिमांड बहुत तेज़ी से बढ़ रही है.

अगर आप भी ऑनलाइन पैसे कामना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की online earning ideas in hindi कौन कौन है या फिर online paise kamane ka tarika क्या है, जिसके चलते आप आय दिन गूगल पर online paise kaise kamaye without investment या फिर ghar baithe online paise kaise kamaye आदि लिख कर सर्च कर रहे हो तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में student online paise kaise kamaye के साथ ही साथ online ghar baithe paise kaise kamaye के बारे में बताएगें. यदि आप स्टूडेंट्स भी नही हो तो भी आप इन तरीको की मदद से पैसे कमा सकते हो. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे.

Online Earning Platform

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए प्लेटफार्म: Online Earning के लिए 8 Best platforms है.

  1. Blogging
  2. YouTube
  3. Affiliate Marketing
  4. Create Course
  5. Social Media Management
  6. Online Coaching
  7. Instagram Reels
  8. Content Writing

How to Earn Money Online Without Investment in Mobile

बिना पैसे निवेश किए मोबाइल से पैसे कमाने के लिए आज मैं आपको 8 बेहतरीन तरीक़े बताया हूँ. डीटेल्स में जिससे आप Earn Money Online कर सकते है. वो भी Without Investment अपने मोबाइल से.

online paise kaise kamaye ghar baithe
online paise kaise kamaye ghar baithe

Online Paise Kaise Kamaye Ghar Baithe ?

यदि आप ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की online paise kamane ke tarike कौन कौन से है तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो. जिससे की हम आपको आसानी से online paise kaise kamaye mobile se के बारे में बारीकी से बता सकेगें.

1. Online Paise Kaise Kamaye 2023 – Blogging

जब भी ऑनलाइन पैसे कमाने की आती है तो सबसे पहले ब्लॉग्गिंग का ही नाम आता है, ऐसे में आपको अपना एक ब्लॉग बना कर उसके उपर कंटेंट लिख कर उसके बाद आप अपने ब्लॉग को मोनेटाइज करना होता है. उसके बाद ही आप ब्लॉग से पैसा कमा सकते हो, लेकिन इसके लिए आपको किसी एक फील्ड में अच्छे से जानकारी होनी जरुरी है या फिर आपको सबसे पहले उसके बारे में जानकारी एकत्र करनी होगी. इसके साथ ही साथ आपको seo के बारे में भी अच्छी खासी जानकारी होनी जरुरी है.

Paise Kaise Kamaye Online
student online paise kaise kamaye

ऐसे में अगर आपको नही पता की ब्लॉग क्या होता है तो हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की ब्लॉग एक वेबसाइट ही होती है, जहाँ पर आप नियमित रूप से जानकारी प्रदान करते हो और वही हम ब्लॉग्गिंग की बात करे तो ब्लॉग्गिंग का मतलब आपको CONSISTANTLY Blog Post लिखते रहने की प्रक्रिया और उसको मैनेज करने को ही ब्लॉग्गिंग कहते है. जहाँ पर आप ऑनलाइन किसी टॉपिक के बारे डिटेल्स के साथ लिखते हो, जिससे की user को उसकी समस्या का हल मिल सके. जिसके चलते आपको अपने ब्लॉग पर नियमित रूप से ब्लॉग पोस्ट लिखनी होती है.

ब्लॉग पोस्ट लिखने के साथ ही साथ आपको अपने ब्लॉग के लिए keywords research कर ऑप्टिमाइज़ भी करना होता है. जिससे की आपका ब्लॉग गूगल के पहले पेज पर पहले नंबर पर टॉप में आ सके. ऐसे में जब आपके ब्लॉग पर ट्राफिक आना शुरू हो जाये तो ऐसे में आपको अपने ब्लॉग को google adsense के साथ कनेक्ट कर अपने ब्लॉग को मोनेटाइज करना होगा. इसके बाद आप अपने ब्लॉग से अच्छा-खासा पैसा कमा सकते हो.

ब्लॉग शुरू करे के लिए जरुरी चीज़े –

यदि आप बिना इन्वेस्टमेंट के ब्लॉग शुरू करना चाहते हो तो ऐसे में आपको ब्लॉगर पर अपना ब्लॉग बनाना होगा. जिसके लिए आपको एक भी रूपये देने की जरुरत नही है. ये गूगल का ही प्रोडक्ट है. जहाँ पर आपको lifetime free domain और hosting प्रदान की जाती है लेकिन ऐसे में आपको आपके ब्लॉग का कोई Unique name नही मिलेगा बल्कि आपके domain के बाद .blogspot.com लगा हुआ मिलेगा.

Example sikheallinhindi.com हमे तभी मिलेगा जब हम custom domain buy करते है अगर आप ब्लॉगर पर है तो ऐसे में आपको फ्री में sikheallinhindi.blogpost.com मिलेगा.

यदि आप वर्डप्रेस पर जाते है तो ऐसे में आपको एक hosting और domain buy करना पड़ेगा. जिसके लिए आपको लगभग 4 हज़ार तक रूपये देने पड़ सकते है.

Time:

एक अच्छी इनकम के लिए कम से कम 6 महीने से 1 साल तक या उससे ज्यादा का समय भी लग सकता है. जोकि आपके उपर निर्भर करता है की आप अपने ब्लॉग पर वर्क कैसे कर रहे हो.

कमाई कितनी होती है : 3 से 4 लाख महीने के आराम से आ जाता है. लेकिन ऐसा भी नहीं है की आज शुरू किए और कल एकदम से 2 से 3 लाख महीने के Bank में आराम से आ जाएँगे मेहनत करनी पड़ेगी कम से कम 3 से 4 साल तक.

Blog से पैसे कमाने के तरीके –

  1. Google Adsense
  2. Affiliate marketing
  3. Sponsored ads
  4. Backlinks
  5. Sell products and review other blogs

2. Youtube

Youtube एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसके बारे में हर एक व्यक्ति बखूबी जनता है और ऐसे में लोग अपना आधे से ज्यादा समय सिर्फ विडियो को देखते ही बिता देते है. यदि आपको किसी niche के बारे में अच्छी जानकारी है तो ऐसे में आप अपना youtube channel बना कर विडियो अपलोड कर सकते हो. जिसके लिए आपको एक इन्टरनेट कनेक्शन और थोड़ी सी एडिटिंग स्किल आनी चाहिये.

अब आपको अपनी विडियो को शूट करके उसके बाद आप उस विडियो को edit करके अपने youtube channel पर अपलोड करना होगा. जब आपके youtube channel पर 1 हज़ार सब्सक्राइबर पर 40 हज़ार watch time हो जाये, तब आप अपने youtube channel को मोनेटाइज करवा सकते हो. इसके अलावा भी आप अपने youtube channel से paid promotion, brand’s, collaboration आदि से भी पैसा बना सकते हो.

Investment – बिलकुल फ्री

Time limit – कम से कम 6 महीने, यदि आप रेगुलर विडियो अपलोड करते हो तो, नही तो एक अच्छी इनकम के लिए 6 महीने से अधिक समय लग सकता है.

कमाई कितनी होती है : 2 से 3 लाख महीने के आराम से आ जाता है. इसमें आप कम से कम महीने के 100$ or ज़्यादा से ज़्यादा आपके ऊपर निर्भर करता है. लेकिन अगर मेहनत अछा किए तो 2 से 3 लाख महीने के आराम से आ जाता है.

3. Affiliate marketing

Paise Kaise Kamaye Online
ghar baithe online paise kaise kamaye

एफिलिएट मार्केटिंग में आपको अपना प्रोडक्ट बनाने की कोई भी जरुरत नही होती है बल्कि आप दुसरे के प्रोडक्ट को प्रमोट करके उससे कमीशन कमाते हो. इसके लिए आपके पास एक audience base होना जरुरी है. जिसको आप प्रोडक्ट को प्रमोट कर सके. एफिलिएट मार्केटिंग की शुरुआत आप 0 रूपये से लेकर 4 हज़ार रूपये के बिच कर सकते हो. यदि आपके पास youtube channel है तो ऐसे में आप अपने एफिलिएट प्रोडक्ट को फ्री में बिना किसी इन्वेस्टमेंट के प्रमोट कर सकते हो. यदि आपके पास कोई भी youtube channel नही है तो ऐसे में आप अपना youtube channel हो बना सकते हो या फिर आप ब्लॉग की मदद से अपने एफिलिएट प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हो.

Read More: Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Check Kare | Aadhar Card Se Mobile Number Kaise Link Kare | Mobile Number Se Aadhar Card Kaise Nikale ?

Read More: South Indian Movie Download Website | New South Hindi Movie Download Kaise Kare ?

ऐसे में ब्लॉग बनाने के लिए आपके पास 2 तरीके है पहला आप गूगल का ही प्रोडक्ट ब्लॉगर का इस्तेमाल कर आप अपने एफिलिएट मार्केटिंग को फ्री में शुरू कर सकते हो. जिसमे आपको सिर्फ कंटेंट ही लिखना है और उसके बिच आपको एफिलिएट लिंक ऐड करना है. यदि आप प्रोफेशनल तरीके से एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते हो तो ऐसे में आपको एक custom domain और hosting लेनी होगी, जिसके लिए आपको 4 हजार तक की इन्वेस्टमेंट करनी पड़ सकती है. बाकी investment इस बात पर निर्भर करता है की आपने hosting कौन सी ली है उसी के हिसाब से आपके पैसे भी कम या ज्यादा हो सकते है.

इसके बाद आपको किसी एक एफिलिएट प्रोग्राम के साथ as a affiliate ज्वाइन होना पड़ेगा. जिसके बाद आपको एक स्पेशल लिंक प्रदान किया जाता है. जिसको आपको अपने ब्लॉग या youtube के मदद से प्रमोट करके घर बैठे अपने लिए एक एक्स्ट्रा इनकम generate कर सकते हो.

Investment – जीरो से 4 हज़ार तक रूपये लग सकते है. यदि आप ब्लॉग बनाते हो तो ऐसे में आपको 4 हजार तक इन्वेस्टमेंट करनी पड़ सकती है और यदि आप youtube channel से एफिलिएट मार्केटिंग करते हो या सोशल मीडिया का उपयोग कर मार्केटिंग करते हो तो ऐसे में आपको कोई भी इन्वेस्टमेंट करने की जरुरत नही है.

Time limit – इसमें आपको 3 महीने से 6 महीने का समय लग सकता है.

कमाई कितनी होती है : 1 से 2 लाख महीने के आराम से आ जाता है.

4. Create course

जब भी कोर्स की बात आती है तो ऐसे में हमारे दिमाग में यही बात आती है की इसके लिए हमारे पास बहुत सी जानकारी होनी जरुरी है. इतना ही नही बल्कि आप जिस फील्ड में कोर्स create कर रहे हो तो ऐसे में आपको इस फील्ड में एक्सपर्ट होना पड़ेगा, लेकिन ऐसे में हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की ये बिलकुल भी सच नही है. Quick Support के अनुसार बहुत से ऐसे लोग भी है जोकि उस फील्ड में एक्सपर्ट नही होते है बल्कि वे सभी धीरे धीरे सिख कर उसके बाद खुद के experiance से एक नया कोर्स create कर लेते है.

यदि आपके पास भी कोई स्किल नही है, जिसको आप कोर्स बना कर audience को बेच सको तो ऐसे में आप सबसे पहले उससे related जानकारी हासिल कर लो और उसके बाद जब आपको अच्छे से जानकारी हो जाये तो उसके बाद कोर्स को बना कर उस कोर्स को Coursera, UnAcademy जैसे वेबसाइट पर सेल कर सकते हो.

Note:

इसके आलवा यदि आप चाहो तो आप किसी एक Expert व्यक्ति को Hire करके उसकी मदद से भी अपने लिए कोर्स बनावा सकते हो और उसके बाद आपको उस कोर्स को Coursera, UnAccadmy जैसे वेबसाइट पर ऐड कर सकते हो.

Time Limit – इसमें टाइम लिमिट कोई भी नही है की आपको आपके कोर्स की मदद से कब से earning शुरू होगी और कब तक नही होगी. इसके लिए यदि आप चाहे को ads भी लगा सकते हो. यदि हम कोर्स बनाने की बात करे तो ऐसे में आपको कोर्स बनाने में टाइम जरुर लग सकता है. जोकि आपके लिए एक challenging task हो सकता है. जिसमे कम से कम 1 महीने से लेकर 3 महीने या उससे ज्यादा का समय लग सकता है.

Investment – यदि आपकी किसी भी केटेगरी में अच्छी पकड़ है और ऐसे में आप खुद से ही कोर्स बना कर सेल कर सकते हो, जिसके लिए आपको एक भी पैसे खर्च करने की जरुरत नही पड़ेगी. यदि आप अपने कोर्स को खुद न बना कर दुसरो से बनवाना चाहते हो तो ऐसे में 15 हजार या इससे उपर तक जा सकता है. बाकि ये उस व्यक्ति पर निर्भर करता है जोकि आपके लिए कोर्स create करने वाला है. वो आपसे कोर्स बनाने के लिए कितना चार्ज लेगा.

5. Social media management

Paise Kaise Kamaye Online, online paise kaise kamaye without investment
online paise kaise kamaye without investment

यदि हम ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में बात करे तो ऐसे में सोशल मीडिया का नाम न आये, ऐसा तो हो ही नही सकता है. आज के समय सभी लोग अपने business को ऑफलाइन से ऑनलाइन की तरफ शिफ्ट कर रहे है. ऐसे में सभी business को अपने business profile को मैनेज करने के लिए एक सोशल मीडिया मेनेजर की जरुरत होती है. जोकि उसके लिए कंटेंट create करके उसको उसके सभी सोशल मीडिया पर अपडेट कर सके.

Creativity Engaging Post – Paise Kaise Kamaye Online

ऐसे में यदि आपके अंदर creativity है और आप अच्छे से engaging post बना सकते हो तो ऐसे में आप सोशल मीडिया पर बड़े बड़े pages को approach कर सकते हो. जिनके लिए आपको घर बैठे content create करना होता है, जिसके बदले में आपको 10 से 15 हज़ार तक आसानी से मिल जायगें. यदि हम instagram account के business mind की बात करे तो इस पेज को मैनेज करने के लिए मेनेजर को 15 हज़ार रूपये मिलते है. जोकि We Make Creator ने खुद अपनी विडियो में बताया है.

Read More: Ludo Hind App Download | Ludo Hind Referral Code | Ludo Hind से पैसे कैसे कमाए ?

Read More: Photo Ko Sundar Kaise Banaye | Chehra Saaf Karne Wala Apps | Photo Ko Clean Karne Wala Apps ?

इसके लिए आपको सबसे पहले अच्छे से क्रिएटिव पोस्ट बनानी आनी चाहिये और साथ ही साथ आपको सोशल मीडिया का अलोगोरिथम काम कैसे करता है और social media post optimisation कैसे करते है इसके बारे में भी जानकारी होनी चाहिये. इसके साथ ही साथ आपके पास खुद का भी एक ऐसा अकाउंट होना चाहिये. जहाँ पर आप अपने अकाउंट को अच्छे से मैनेज कर रहे हो. जिससे की आप अपने सामने वाले client को दिखा सको.

प्लेटफार्म को ग्रो करने में कम से कम 3 से 6 महीने का समय लग जाता है.

Time limit – किसी भी एक instagram व् अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म को ग्रो करने में कम से कम 3 से 6 महीने का समय लग जाता है. बाकि आप उसको किस तरीके से optimize कर रहे हो, उसी के हिसाब से आपके सोशल मीडिया अकाउंट की ग्रोथ निर्भर करता है. जिसके हिसाब से आपको पैसे कम या ज्यादा भी मिल सकते है.

Investment – इसमें आपको कोई भी पैसे खर्च करने की जरुरत नही पड़ती, लेकिन यदि आप जल्दी ग्रोथ चाहते हो तो ऐसे में आपको ads के उपर पैसे लगाने पड़ सकते हो. जोकि आपके हिसाब से ही बजट set होगा की आपकी audience क्या है और आप कब तक ads चलाना चाहते हो.

कमाई कितनी होती है : 50 हज़ार से 1 लाख तक महीने के आराम से आ जाता है.

6. Online coaching – Paise Kaise Kamaye Online

Paise Kaise Kamaye Online, online paise kaise kamaye mobile se
online paise kaise kamaye mobile se

ऑनलाइन कोचिंग की मदद से भी आप घर बैठे पैसे कमा सकते हो. क्युकी आज के समय बहुत से ऐसे स्टूडेंट्स है जोकि अपने स्कूल के किसी न किसी doubt में फसे रहते है और ऐसे में वो चाहते है की कोई उनको घर बैठे पढ़ा सके और उनको उनकी पढाई में मदद कर सके. अगर आपको भी लोगो को पढ़ाने में रूचि है और आप अच्छे से पढ़ा भी सकते हो तो ऐसे में आप zoom या अन्य video conference app की मदद से लोगो को लाइव क्लास दे सकते हो और उनसे अच्छा चार्ज भी कर सकते हो. ऐसे में आप एक ही जगह बैठे पुरे देश में कही भी किसी भी स्टूडेंट्स को पढ़ा सकते हो.

Online coaching शुरू करने से पहले आपको भी उस सब्जेक्ट के बारे में अच्छी जानकारी और आपकी पकड़ भी होनी जरुरी है. तभी आप अपने सामने वाले स्टूडेंट्स को अच्छे से पढ़ा सकते हो. जिसके बाद ही आप अपने हिसाब से लोगो को चार्ज कर सकते हो, ये आपके इस बात पर निर्भर करता है की आप अपने स्टूडेंट्स को कितने अच्छे से समझाते हो और क्या वो आपकी पढाई से अच्छा परफॉरम कर रहे है.

7. Instagram reals – Paise Kaise Kamaye Online

Paise Kaise Kamaye Online, online paise kamane ka tarika
online paise kamane ka tarika

Instagram आज के समय सभी लोग इस्तेमाल करते है जिसमे से कुछ लोग तो पूरा दिन रील्स देखते ही बिता देते है तो वही कुछ लोग रील्स बनाते बनाते. अगर आपके अंदर भी कोई स्किल्स है और आप ऑनलाइन पैसा कामना चाहते हो तो ऐसे में आप instagram पर अपने स्किल्स के अनुसार रील्स बना बना कर डाल सकते हो. ऐसे में जरुरी नही की आपको कोई स्किल्स ही आनी चाहिये बल्कि आप दुसरो की विडियो song के उपर डांस आदि की विडियो भी बना सकते हो. जिसके लिए आपको सबसे पहले अपने instagram अकाउंट को पर्सनल से हटा कर bussiness या creator में बदलना होगा.

ऐसे में आप अपने creator instagram account पर विडियो बना बना कर डालते रहने से कुछ समय बाद आपका instagram reels bonus एक्टिव हो जायेगा. यदि हम बात इसके criteria की करे की instagram reels bonus का आप्शन कब मिलेगा तो ऐसे में हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की अभी तक ऐसा कोई भी fix criteria नही मेंशन किया गया है की आपको इस criteria को फुल फिल करना होगा. लेकिन कुछ सावधानियां जरुर बताई गयी है. जोकि हर उन instagram creator को सावधान रहना होगा, जोकि instagram से रील्स बोनस चाहते है.

कमाई कितनी होती है : 50 हज़ार महीने के आराम से आ जाता है.

Instagram Reels Bonus के तहत कुछ खास सावधानियां –

  • यदि आप ब्रांड promotion करते हो तो ऐसे में आपको instagram reels bonus का आप्शन नही प्रदान किया जायेगा.
  • यदि आप instagram पर किसी धर्म से सम्बंधित किसी भी प्रकार की कोई आपत्तिजनक विडियो व् फोटो share करते हो. जिससे की अन्धविश्वाश में बढ़ावा मिलता हो तो ऐसे में भी आपको instagram bonus नही प्रदान किया जायेगा.
  • अगर आप अपने instagram reels में सिर्फ images लगा कर उसके उपर कोई भी song लगा देते हो, या फिर आप किसी और के कंटेंट को कॉपी पेस्ट करके अपने instagram account में डालते हो तो भी आपको instagram reels bonus नही प्रदान किया जायेगा.
  • यदि आपको instagram bonus मिल जाता है और आप उसके बाद instagram policy को against किसी भी प्रकार की कोई एक्टिविटी करते हो तो ऐसे में आपके instagram bonus feature को डीएक्टिवेट कर दिया जायेगा.
  • प्राइवेट अकाउंट और पर्सनल अकाउंट वालो को भी instagram bonus नही मिलेगा. instagram bonas के लिए आपको अपने अकाउंट को business या फिर creator अकाउंट में कन्वर्ट करना होगा.

नोट- अब बात आती है की instagram bonus eligible कब होगा तो ऐसे में हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की बस आपको instagram की policy को ध्यान में रखते हुए अपने instagram पर पोस्ट करते रहना है और उसके बाद खुद ही instagram द्वारा आपको अपडेट कर दिया जायेगा और अपने आप अपने instagram में bonus का फीचर देखने को मिल जायेगा.

8. Content Writing

कंटेंट राइटिंग भी आज के समय एक उभरता हुआ करियर है, जिसमे अभी के समय धीरे धीरे डिमांड बढती ही जा रही है और ऐसे में सभी बड़ी बड़ी कंपनियों को अपने business को प्रमोट करने व् उनके लिए content create करने के लिए कंटेंट राइटर की लगातार जरुरत बनी ही रहती है. यदि आप भी ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हो तो ऐसे में आप किसी कंपनी के लिए या किसी ब्लॉगर के लिए as content writer वर्क कर सकते हो.

जिसके लिए आपको सबसे पहले किसी एक language में अच्छी पकड़ होनी जरुरी है और इसके साथ ही साथ आपको लिखने में भी इंटरेस्ट होना जरुरी है. इसके अलावा आपको किसी भी टॉपिक को एकदम सिंपल तरीके से लिखने का तरीका भी पता होना चाहिये. जिससे की user को आपका लिखा हुआ कंटेंट अच्छे से समझ आ सके.

Content Writing job करते वक़्त ध्यान रखने योग्य बाते –

  • आपको जिस भी niche के उपर काम करना है आपको उसके बारे में अच्छी जानकारी होनी जरुरी है. यदि आपको जानकारी नही है तो ऐसे में आपको सबसे पहले उससे जुडी जानकारी हासिल करनी होगी.
  • आपको एक या एक से अधिक भाषा के उपर अच्छी पकड़ होनी चाहिये.
  • Content Writing के साथ ही साथ आपको SEO की भी बेसिक जानकारी होनी जरुरी है.
  • Content Writing करने के बाद आपको अपने वर्क को सबमिट करने से पहले उस कंटेंट को अच्छे से Proofread जरुर कर ले.

कमाई कितनी होती है : 20 हज़ार से 1 लाख तक महीने के आराम से आ जाता है.

निष्कर्ष: Paise Kaise Kamaye Online (8 Best Platforms)

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए प्लेटफार्म: Online Earning के लिए 8 Best platforms है. जैसे की – 1. Blogging, 2. YouTube, 3. Affiliate Marketing, 4. Create Course, 5. Social Media Management, 6. Online Coaching, 7. Instagram Reels, 8. Content Writing है.

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को online paise kaise kamaye in hindi या फिर mobile se online paise kaise kamaye के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है, हमे आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button