How to

‘Hey Siri Lock The Phone’ Phone me Voice lock set kaise kare?

इंटरनेट पर iPhone का एक voice feature खूब वाइरल हो रहा है. जिसमे 'Hey Siri Lock The Phone' बोलने पर वह बंद हो जाता है. ऐसे मे जिनके पास iphone नहीं है वह इस फीचर को इस्तेमाल नहीं कर सकते है. लेकिन आज के इस लेख मे हम आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे मे जानकारी देने जा रहे है. जिससे आप बिल्कुल iphone के जैसे ही बोलकर अपने फोन को Lock और Unlock कर सकते है.

परिचय:-

Voice Lock in Phone:- यदि दोस्तों आपके पास भी एक Android Smartphone है जिसमे आप Voice lock set करना चाहते है. याने की आप जो कुछ भी बोलेंगे उससे ही आपका फोन बंद हो जाएगा. फिलहाल इंटरनेट पर iPhone का एक voice feature खूब वाइरल हो रहा है. जिसमे ‘Hey Siri Lock The Phone’ बोलने पर वह बंद हो जाता है. ऐसे मे जिनके पास iphone नहीं है वह इस फीचर को इस्तेमाल नहीं कर सकते है. लेकिन आज के इस लेख मे हम आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे मे जानकारी देने जा रहे है. जिससे आप बिल्कुल iphone के जैसे ही बोलकर अपने फोन को Lock और Unlock कर सकते है. अब कैसे करेंगे आप यह काम जानने के लिए लेख मे बने रहे हमारे साथ. चलिए अब बिना किसी देरी के इस लेख को शुरू करते है.

Phone me Voice lock set kaise kare
Phone me Voice lock set kaise kare

WhatsApp पर Full HD Status कैसे लगाए?

Phone me Voice lock set kaise kare

यदि दोस्तों आपके पास iPhone नहीं है और आप उसमे ही iPhone का Voice lock सेट करना चाहते है. तो आज के इस लेख मे हम आपको यही जानकारी देने जा रहे है की ”Hey Siri Lock The Phone” Phone me Voice lock set kaise kare. आपको बता दे की ऐसा करने के लिए आपको अपने Android phone मे एक App को install करना होगा. जिससे आप यह काम कर सकेंगे और iphone का voice feature अपने android मे सेट कर सकेंगे. इस App को आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है. App को डाउनलोड करने के बाद आपको इसमे क्या करना है. उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.

WhatsApp Only Single Tick Settings for Android and iPhone

‘Hey Siri Lock The Phone’ Phone me Voice lock set kaise kare

1- सबसे पहले फोन मे Voice Access app को अपने फोन मे Download करे.

2- इसके बाद यहाँ पर इस App की सभी Permission को Allow करे.

3- ध्यान रहे सभी Permission को देखर ही Allow करे.

4- इसके बाद आपके सामने इस App का Tutorial आता है जिसे ध्यान से देखे की क्या बोलने पर क्या ओपन होगा वह सब कुछ वहाँ पर mention रहता है.

5- App का पूरी तरह से सेटअप करने के बाद आप इसे Notification Panel से बंद या चालू कर सकते है.

6- आप इसे एक बार चालू करके भी छोड़ सकते है. अब जैसे ही आप ‘Lock The Phone ‘ बोलेंगे आपका फोन Lock हो जाएगा.

7- इसके साथ-साथ आप यहाँ पर Open Facebook, या फिर कोई भी app आपको उसके आगे Open और App का नाम बोलना होगा वह ओपन हो जाएगी.

8- आप app के अंदर Scroll Down और Scroll Up वॉयस कमांड का इस्तेमाल कर सकते है. साथ ही Back भी कर सकते है.

9- इस App मे और बी कई सारे फीचर्स है जिनका इस्तेमाल आप कर सकते है.

Jio Hello Tune Kaise Set Kare

तो दोस्तों कुछ इसी तरह से आप अपने Android फोन मे भी iPhone जैसा फीचर इस्तेमाल कर सकते है.

निष्कर्ष:-

आज के इस लेख मे हमने आपको बताया है की कैसे आप अपने एंड्रॉयड फोन मे ‘Hey Siri Lock The Phone’ Phone me Voice lock set kaise kare कर सकते है. यह बहुत ही कमाल की ट्रिक है जिससे आप ऐसा कर सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button