Chehra Saaf Karne Wala Apps – फोटो साफ़ करने के लिए आपको Picsart, Youcam Perfect जैसे apps का इस्तेमाल करके अपनी फोटो को पहले से कही ज्यादा सुन्दर बना सकते हो. ये तो आप सभी को पता ही है की अज के डिजिटल समय में सभी लोग ऑनलाइन एक्टिव रहते है. जिसके चलते ऐसे में लोग अपनी फोटो को edit करके सोशल मीडिया पर अपडेट करते रहते है जिससे की उनकी फोटो को ज्यादा से ज्यादा लाइक्स मिल सके और दूसरी तरफ कुछ ऐसे लोग भी होते है जोकि अपनी images को पर्सनल ब्रांडिंग के लिए यूज़ करना चाहते है. जिसके चलते वो अपनी फोटो को edit करना चाहते है लेकिन ऐसे में उनको ये नही पता होता है की photo ko clean karne wala apps कौन कौन से है.
ऐसे में यदि आप भी उन्ही लोगो में से हो जिनको अपनी फोटो को edit करना है लेकिन नही पता है की photo clean karne ka apps कौन कौन से है. जिस कारन आप आय दिन गूगल पर photo saaf karne ka apps या फिर photo ko clean kaise kare आदि लिख कर सर्च करते रहते हो तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में photo karne wala apps कौन सा है के बारे में बताएगें और photo ko sundar kaise banaye यानि की फोटो edit कैसे करे इसके बारे में भी बारीकी से बताएगें. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे.
Topic List
Top 10 Chehra Saaf Karne Wala Apps.
यदि आप अपनी photo clean karne wala apps की तलाश कर रहे हो लेकिन आपको नही पता है की photo clear karne wala apps कौन कौन से है तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को पढ़ सकते हो और अपने लिए अपने हिसाब से phone saaf karne wala apps में से किसी भी apps का इस्तेमाल कर अपनी फोटो edit कर सकते हो.
- Youcam Perfect
- Picsart
- Lightroom
- Snapseed
- Photoshot Express
- LightX Photo Editor & Effects
- Adobe Photoshop Fix
- PixelLab – Text on pictures
- Sketchbook
- Canva
यह पोस्ट भी पढ़े : Mobile Number Se Photo Kaise Nikale | Number Se Dusre Ki Photo Kaise Dekhe | Dusre Ki Gallery Photo Kaise Dekhe ?
Photo Ko Sundar Kaise Banaye ?
यदि आप photo ko saaf karne wala apps की मदद से अपनी फोटो edit करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की photo ko clean kaise kare तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो और आप आसानी से अपनी फोटो को edit कर सुन्दर बना सकते हो.
- saaf karne wala apps के लिए हम Youcam Perfect App का इस्तेमाल करेगे. यदि आपके पास नही है तो ऐसे में आप इसको गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो.
- अब आपको app को ओपन कर लेना है और उसके बाद आपको Photo Edit वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको सीधे आपकी Gallery में redirect कर दिया जायेगा. अब आपको जिस भी फोटो को edit करना चाहते हो. आपको उस इमेज के उपर क्लिक करना है. अब आपके सामने आपकी images आ जाएगी. जिसको आप edit करना चाहते हो.
- Image को crop करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Tools वाले आप्शन पर क्लिक करके Crop & Rotate वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
- अब इसके बाद आपको अपनी जितनी images crop करनी है आपको उसी के हिसाब से crop कर लेना है और उसके बाद सही वाले निशान पर क्लिक कर देना है.
- अब आपको Tools वाले आप्शन में ही आपको Mirror का आप्शन देखने को मिलेगा. जोकि आपकी एक ही इमेज को एक साथ डबल कर सकता है. इसके साथं ही साथ आपके सामने कई और भी आप्शन दिखाई देंगे. अब आपको अपनी हिसाब से किसी भी आप्शन को सेलेक्ट कर सकते हो, जोभी आपको अच्छा लगता है. इसके बाद आपको सही वाले निशान पर क्लिक करना है.
Photo Background Blur
- फोटो बैकग्राउंड ब्लर करने के लिए आपको फिर से Tools वाले आप्शन पर जाकर Blur वाले आप्शन पर क्लिक करना है. अब इसके बाद आपको जितना जहाँ पर Blur करना है, वो कर्सर वहां पे लेजाकर छोड़ देना है. उस जगह को छोड़ कर बाकी सभी जगह उसके आस पास Blur हो जायेगा.
- यदि आप सिर्फ अपनी फोटो छोड़ कर पुरे बैकग्राउंड को Blur करना चाहते हो तो ऐसे में आपको उसी के निचे दिए गये Person Icon पर क्लिक करना है. यदि आप चाहो तो Blur कम या ज्यादा भी कर सकते हो, जिसके लिए आपको स्लाइडर को कम या ज्यादा करना होगा. अब आपको सही वाले निशान पर क्लिक कर देना है.
Effects – Chehra Saaf Karne Wala Apps
- फोटो में इफेक्ट्स यानि की फ़िल्टर ऐड करने के लिए आपको effects वाले आप्शन पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको जोभी फ़िल्टर पसंद आये वो अपने हिसाब से ऐड कर सकते हो और उसके बाद आपको सही वाले निशान पर क्लिक कर देना है.
Objects Remove – Chehra Saaf Karne Wala Apps
- यदि आपके फोटो के background में कोई भी एक्स्ट्रा एलिमेंट आ गया है, जिसको आप remove करना चाहते हो तो ऐसे में आपको Removal वाले आप्शन पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको जिस भी ऑब्जेक्ट को remove करना है आपको उसके उपर मार्क करना है और उसके बाद सही वाले निशान पर क्लिक कर देना है.
- अब कुछ ही देर में आपके background से वो ऑब्जेक्ट remove हो जायेगा, जिसको आपने सेलेक्ट किया था.
Adjust
- यदि आप अपने images की brightness बढ़ाना चाहते हो तो ऐसे में आपको effects वाले आप्शन पर क्लिक करके आप Exposure को थोडा और बढ़ाना होगा और Contrast को भी अपने हिसाब से कम या ज्यादा कर सकते हो.
- अब इसके बाद आपको अपनी इमेज के चेहरे पर चमक लाने के लिए आपको Highlights को थोडा कम करना होगा. इसको आपको धीरे धीरे खुद के हिसाब से set करना होगा. यदि आप अपने images में darkness जैसी फील लाना चाहते हो तो ऐसे में आपको Shadows को भी कम कर देना है. जिसके बाद आपकी images में एक दमदार लुक देखने को मिलेगा. अब आपको सही वाले निशान पर क्लिक करना है.
- इसी प्रकार आप और भी एलेमेंट्स को try करके अपनी image में जान डाल सकते हो.
Sharpen
- यदि आप अपनी image को HD में कन्वर्ट करना चाहते हो, जिससे की आपके images में Vector वाले फील आये तो ऐसे में आपको Sharpen के उपर क्लिक करके अपने हिसाब से जितना ज्यादा बढ़ाना चाहे. बढ़ा सकते है. लेकिन ये तभी ज्यादा अच्छा लगता है, जब आपकी images के बैकग्राउंड में ज्यादा darkness न हो. अब आपको सही वाले निशान पर क्लिक कर देना है.
InstaFit
- यदि आप अपने images के Dimension के हिसाब से अपने image को साइज़ देना चाहते हो तो ऐसे में आपको InstaFit वाले आप्शन पर क्लिक करना है और आप अपने Dimension को सेलेक्ट कर सकते हो और उसके बाद सही वाले निशान पर क्लिक कर सकते हो.
- अब आपको अपनी images को save करने के लिए आपको रूप save वाले आप्शन पर क्लिक करना है. इसके बाद आपकी images आपके gallary में save हो जाएगी. इस प्रकार आप आपकी images edit कर सकते हो.
निष्कर्ष: Chehra Saaf Karne Wala Apps
चेहरा साफ करने के लिए आप Picsart, YouCam Perfect, Lightroom, LightShot Express ऐप है. और फोटो सुन्दर बन जाएगा. हमे उम्मीद है की आपको photo clean karne wala apps और फोटो को सुंदर कैसे बनाएं के बारे में अच्छे से जानकारी मिल चुकी होगी. यदि आपको हमारे द्वारा बताये गयी जानकारी पसंद आई हो तो आप इसको अपने फैमली फ्रेंड्स के साथ share करना न भूले. इसके अलावा यदि आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आप हमसे कमेंट्स में पूछ सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.