How to

How to Deactivate Bumble Account in Hindi ? | Bumble Account Deactivate kaise kare ?

Introduction:-

Deactivate Bumble Account:- यदि दोस्तों आपने भी हाल ही मे या फिर पहले कभी भी अपना एक Bumble App पर अकाउंट बनाया है. जिसके बाद अब आप उसे Delete या कहे तो Deactivate करना चाहते है. मगर आपको नहीं पता की Bumble account को deactivate कैसे करे, तो आज के इस लेख मे हम आपको इसी के बारे मे जानकारी देने जा रहे है. साथ ही आपको यह भी जानकारी देंगे की आखिर bumble account delete न करने होता क्या है. चलिए अब शुरू करते है.

Bumble App क्या है ( What is Bumble App in Hindi )

वैसे तो सभी काम अब online ही होने लगे है. बस एक ही काम बचा था आपको लड़की या लड़का दोस्त बनाकर डेट करने का. वह भी कुछ Apps की मदद से होने लगा है. उन्ही Apps मे से एक है Bumble App जहां पर आप अपना एक Profile Create करते है. उसके बाद यदि आप लड़के है तो लड़की को Date करने के लिए ढूंढ सकते है और लड़की है तो लड़के को, जोकी आपकी प्रोफाइल से मैच खाता हो. उसके बाद आप chating कर सकते है. और मिलना न मिलना वह आपके ऊपर निर्भर करता है.

यह भी जाने:–

Best 20+ Ladki ke liye Shayari | खुशी से फुली नहीं समाएगी आपकी गर्लफ्रेंड?

कुल मिलाकर बात यह है की यदि आप अपने आप को अकेला महसूस करते है और किसी लड़की को दोस्त बनाना चाहते है तो bumble app ऐसा करने का दावा करता है. अब ऐसी सोच लेकर कुछ लड़के या लड़कियां अपना प्रोफाइल यहाँ पर बनाती है. और उन्हे सफलता भी हाथ लग जाती है. या फिर नहीं भी लगती है. जिसके बाद वह अपने bumble account को डिलीट करना चाहते है. जिसका प्रोसेस अब बदल चुका है. यह डिलीट करना क्यूँ जरूरी होता है, आइए बताते है.

Bumble अकाउंट को डिलीट करना क्यूँ है जरूरी?

कई बार ऐसा होता है की आपको आपकी पसंद का लड़का या लड़की मिल जाती है. उसके बाद भी आपके पास bumble app की तरफ से notification आते रहते है. जोकी बहुत ज्यादा परेशान करते है. इसलिए आप bumble app को ही डिलीट कर देते है. मगर उससे आने वाले notification बंद नहीं होते है. इसलिए आपको bumble account को डिलीट करने की जरूरत होती है. अब कुछ यूजर्स को पता भी नहीं होता की वह अपना बम्बल अकाउंट कैसे डिलीट कर सकते है. जिसके विषय मे हम आपको अब बताने जा रहे है.

ऐसे करे डिलीट अपना बम्बल अकाउंट ( How to Deactivate Bumble Account in Hindi )

इसके लिए आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा, जो कुछ इस प्रकार है.

1- सबसे पहले फोन मे Bumble App को ओपन करे.

2- अब इसके बाद आपको नीचे बने अपने अकाउंट बटन पर क्लिक करे.

bumble account delete kaise kare
bumble account delete kaise kare

3- अब आपको यहाँ पर ऊपर राइट साइड एक सेटिंग का icon मिलेगा, क्लिक करे.

deactivate bumble account

4- इसके बाद आपको यहाँ पर सबसे नीचे Delete account का विकल्प मिलता है, क्लिक करे.

how to delete bumble account in hindi

5- अब यहाँ से आपसे reason पूछा जाता है की आप इस अकाउंट को डिलीट क्यूँ करना चाहते है. इनमे से किसी एक को चुने और confirm करे.

How to deactivate bumble account in hindi
How to deactivate bumble account in hindi

6- इसके बाद आपका Bumble account deactivate हो जाएगा.

तो कुछ इसी तरह से आप अपने बम्बल अकाउंट को हमेशा-हमेशा के लिए डिलीट कर सकते है.

निष्कर्ष:-

आज के इस लेख मे हमने आपको Bumble account के बारे मे महत्वपूर्ण जानकारी दी है, जिसमे हमने आपको इसके अकाउंट को डिलीट करना और यह क्या होता है के बारे मे बताया है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की पोस्ट को पढ़ने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button