How to Change Clothes in Photo with AI 2024?
AI के द्वारा बताते है की कैसे आप अपने एक साधारण से फोटो को भी बहुत गजब लुक और नए कपड़ों के साथ edit कर सकते है. इसे करना आपको इसलिए भी आना चाहिए, क्यूंकी कई बार आपको किसी interview के लिए किसी professional photo की जरूरत होती है. ऐसे मे आप इस तरीके से अपने photos मे कपड़े बदलकर आसानी से photo edit कर सकते है.
Topic List
परिचय:-
Change Clothes in Photo:- हेल्लो दोस्तों कैसे है आप सब, उम्मीद करते है आप सभी बढ़िया होंगे. दोस्तों आज का यह लेख उन यूजर्स के लिए होने वाला है जिन्हे अपने फ़ोटोज़ को एडिट करने का बेहद ज्यादा शोक होता है. वह अपने Photos मे Clothes बदलकर Social media पर वाइरल होना चाहते है. या फिर अपने शोक के लिए ही ऐसा कुछ करने लगते है. आपको लगता होगा की अरे इसके पास इतने कपड़े आते कहाँ से है. यदि आप सोचते है की कोई यदि photo मे कपड़े बदल कर photo क्लिक कर रहा है तो उसके पास बहुत ज्यादा कपड़े है. ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, आज के इस AI जमाने मे आप सभी कुछ AI की मदद से कर सकते है. अब कैसे करेंगे आप यह काम चलिए जानते है और इस लेख को शुरू करते है.
AI के साथ Photo मे कपड़े कैसे बदलें?
अब यदि दोस्तों आपको भी जानना है की ‘AI के साथ Photo मे कपड़े कैसे बदलें’ या ‘How to Change Clothes in Photo with AI’ तो अब हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. ऐसा करने के आज के इस लेख मे हम आपको 2 तरीके बताने जा रहे है. जिसमे से एक AI के द्वारा है और दूसरा एक Photo Editor App के द्वारा है. चलिए पहले आपको AI के द्वारा बताते है की कैसे आप अपने एक साधारण से फोटो को भी बहुत गजब लुक और नए कपड़ों के साथ edit कर सकते है. इसे करना आपको इसलिए भी आना चाहिए, क्यूंकी कई बार आपको किसी interview के लिए किसी professional photo की जरूरत होती है. ऐसे मे आप इस तरीके से अपने photos मे कपड़े बदलकर आसानी से photo edit कर सकते है. चलिए इसके लिए नीचे दिए गए तरीकों को सीखें.
Remove Background Image for Mobile
How to Change Clothes in Photo with AI
यदि आप AI के द्वारा अपने फोन से अपने किसी photo मे कपड़ों को बदलना चाहते है तो उसके लिए आपके फोन मे Telegram App का होना जरूरी है. क्यूंकी यह इससे ही संभव हो पाएगा. हम आपको आगे की जानकारी देते है.
1- सबसे पहले अपने फोन मे Telegram App को डाउनलोड करे और अपना एक Account Create करे.
2- इसके बाद आपको यहाँ पर एक Search करने का icon मिलता है, क्लिक करे.
3- आपको यहाँ पर एक Bot को सर्च करना होगा जिसका नाम है:- @ClothonaBot.
4- अब आपको यहाँ पर एक Clothona का Bot मिल जाएगा, क्लिक करे.
5- अब आपको यहाँ पर फ्री मे 5 Credit मिलते है, याने की आप यहाँ पर 5 photos के कपड़ों को बदल सकते है.
6- जैसे ही आप इस bot के अंदर जाते है तो आपको एक Start button मिलता है, क्लिक करे.
7- अब इसके बाद आपको यहाँ पर अपना Photo Upload करना है, इसके बाद चुने की आपको वह फोटो किन कपड़ों मे चाहिए, आपको यहाँ पर और भी कई तरह के Edit option मिलते है, जो आप अपनी पसंद के अनुसार कर सकते है.
8- जैसे ही सब Final हो जाए आप इस Photo को डाउनलोड कर सकते है.
तो कुछ इसी तरह से आप अपने photo के कपड़ों को बदल सकते है. लेकिन जैसा की हमने आपको बताया है की इसमे आपको सिर्फ 5 ही क्रेडिट मिलते है, जिसके कारण आप यहाँ पर ज्यादा फ़ोटोज़ edit नहीं कर सकते है. यदि आपको unlimited photos edit करने है तो उसके लिए आपको हम एक App के बारे मे बताता है.
How to Change Clothes in Photo with App
अब यदि आप अपने किसी photo के कपड़ों को किसी App की मदद से बदलना चाहते है तो चलिए आपको इसके बारे मे जानकारी देते है. इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए. इस App को आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है.
1- सबसे पहले अपने फोन मे Smarty Men Jacket Photo Editor App को डाउनलोड करे.
2- इसके बाद आपको इसे सभी Permission को Allow कर देना है.
3- इसके बाद आपको यहाँ पर Photo Edit करने के कई सारे विकल्प मिलते है, इनमे से आपको Men Jackets पर क्लिक करना है.
4- इसके बाद अपने फोन से Photo चुने और अपनी पसंद के अनुसार edit करे.
5- सब edit होने के बाद इसे Save करे और अपने फोटो को सोशल मीडिया पर जब चाहे पोस्ट करे.
तो कुछ इसी तरह से आप इस App की मदद से भी अपने फ़ोटोज़ के कपड़ों को बदल सकते है.
निष्कर्ष:-
आज के इस लेख मे हमने आपको बताया है की कैसे आप अपने किसी भी photo के कपड़ों को अपनी पसंद के अनुसार बदल सकते है. यह करना बेहद ही आसान है. आप बड़ी ही आसानी से कर सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.