How to

Apne Naam ka logo kaise banaye | How to make your name logo?

किसी भी तरह के logo को बनाने के लिए आपके मन मे उसके लिए कोई idea जरूर से होना चाहिए, तभी आप ऐसा कर सकते है. logo किसी भी तरह का हो सकता है. logo मे आपका नाम भी हो सकता है, logo मे आपके नाम के अक्षर भी हो सकते है, logo एक इमेज डिजाइन मे भी हो सकता है. तो यह आपको कैसे पता चलेगा, आइए आपको बताते है.

परिचय:-

Apne Naam ka logo kaise banaye:- यदि आप भी यूट्यूब चैनल, वेबसाईट, फेस्बूक पेज या फिर इंस्टाग्राम के लिए एक Logo बनाना चाहते है अपने नाम का, तो आज के इस लेख मे आपका बहुत-बहुत स्वागत है. आज के इस लेख मे हम आपको ‘Apne Naam ka logo kaise banaye’ या ‘How to make your name logo’ के बारे मे जानकारी देने जा रहे है. आज हम आपको कुछ ऐसे tools के बारे मे जानकारी देंगे, जहां से आप बडी ही आसानी से अपने नाम का Logo बना सकते है.

किसी भी online platform को चलाने के लिए आपको एक Logo की जरूरत होती है, जिससे की आपके बिजनस की अच्छी तरह से Branding हो सके. Logo बनाना वैसे तो बेहद आसान होता है, मगर आपको किस तरह का logo बनाना है यह आपकी समझ मे नहीं आता है. आपके Business के हिसाब से किस तरह का लोगों चाहिए होगा, इसकी जानकारी भी हम आपको इस लेख मे देंगे. चलिए बिना किसी देरी के आज के इस लेख को शुरू करते है.

Pmjjby ko band kaise kare in hindi? | How to Close PMJJBY insurance scheme?

Apne Naam ka logo kaise banaye
Apne Naam ka logo kaise banaye

How to make your name logo

अब यदि आपको भी नहीं पता है की ‘How to make your name logo’ या ‘Apne Naam ka logo kaise banaye’ तो अब हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. सबसे पहले हम आपको बता दे की, किसी भी तरह के logo को बनाने के लिए आपके मन मे उसके लिए कोई idea जरूर से होना चाहिए, तभी आप ऐसा कर सकते है. logo किसी भी तरह का हो सकता है. logo मे आपका नाम भी हो सकता है, logo मे आपके नाम के अक्षर भी हो सकते है, logo एक इमेज डिजाइन मे भी हो सकता है. तो यह आपको कैसे पता चलेगा, आइए आपको बताते है.

देखिए यदि आपको अपने लिए एक लोगों बनाना है और आपको उसके बारे मे ज्यादा जानकारी नहीं है. ऐसे मे आपको हम एक ऑनलाइन tool के बारे मे बताते है. इस टूल को आप अपने Laptop और Mobile पर भी इस्तेमाल कर सकते है. इस Tool का नाम है Canva जो आपको आसानी से Google Play store या फिर Apple Store पर देखने को मिल जाता है. आप इसे डाउनलोड कर सकते है.

Apne Naam ka logo kaise banaye

1- इसके लिए अपने फोन मे Canva App को डाउनलोड करके ओपन करे.

2- इस App मे login करने के बाद आपको यहाँ पर बहुत सारी हर तरह की Templates देखने को मिल जाती है.

3- आपको यहाँ पर थोड़ा नीचे आने पर एक Logo की Tab मिलती है.

4- यहाँ पर आको एक See all का बटन मिल जाता है, क्लिक करे.

5- इसके बाद आपको यहाँ पर एक से एक जबरदस्त logo की बनी बनाई Templates मिल जाती है.

6- आपको इनमे से जो भी पसंद हो आप उसे अपने नाम के हिसाब से edit करके डाउनलोड कर सकते है.

7- और अपने नाम का logo बना सकते है.

तो कुछ इस तरह से आप canva app की मदद से apne naam ka logo bana सकते है.

निष्कर्ष:-

आज के इस खास लेख मे हमने आपको बताया है की कैसे आप अपने नाम का logo बना सकते है. जिस टूल के बारे मे हमने आपको बताया है उसमे आपको बहुत ही अच्छे अच्छे बने बनाये logo की templates मिलती है, जिन्हे आप अपनी पसंद के हिसाब से edit करके एक जबरदस्त logo create कर सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button