AppsTech News

Remove Background Image for Mobile | Photo Se Background Kaise Hataye ?

Remove Background Image for Mobile: जैसा की आप सभी को पता ही है की आज के समय हम सभी डिजिटल हो चुके है, जिसके चलते अब हमारे सारे काम भी धीरे – धीरे ऑनलाइन ही हो चुके है. जिसके चलते हमे हमारी फोटो कई बार किसी प्रोफेशन काम के लिए ऑफिसियल डाक्यूमेंट्स के रूप में हमे खुद की फोटो सबमिट करना पड़ता है, लेकिन फोटो का बैकग्राउंड सही न होने के कारन हम उसको अपलोड नहीं करते है.

या फिर आपकी कोई ऐसी फोटो है जिसमे आप अपने बोरिंग बैकग्राउंड को हटा कर कोई नया बैकग्राउंड लगाना चाहते हो, तो भी ऐसे में आपको सबसे पहले अपने फोटो का बैकग्राउंड ही हटाना पड़ेगा. लेकिन समस्या तो यह है की आप अपने मोबाइल में फोटो के बैकग्राउंड को कैसे निकाले?

Remove Background Image for Mobile
Remove Background Image for Mobile

अगर आपको भी यही जानना है, तो ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको फ्री में Photo Se Background Kaise Hataye उसके बारे में बताएगें. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जिससे की आप आसानी से किसी भी फोटो के बैकग्राउंड को रिमूव कर सकोगे.

Remove Background Image for Mobile ?

अगर आप फोटो का Background Remove करना चाहते हो, लेकिन आपको नही पता है की फोटो में खराब बैकग्राउंड कैसे निकाले? तो आप निचे दिए गये पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़ कर फॉलो करे.

1. आपको अपने मोबाइल में Picsart App को ओपन कर लेना है और Edit a Photo के उपर क्लिक कर देना है.

Picsart App Download करने के लिए आप निचे दिए गये Button पर क्लिक करके इस App को डाउनलोड कर सकते हो. यदि आप Picsart App को प्ले स्टोर से डाउनलोड करते हो, तब आपको उसके लिए Subscription लेना होगा. बिना Subscription लिए आप अपने फोटो का बैकग्राउंड Remove नही कर सकोगे.

2. अब आपको अपनी उस फोटो को सलेक्ट करना है, जिस फोटो से बैकग्राउंड हटाना चाहते हो.

3. इसके बाद Remove BG पर क्लिक करना है.

Photo Se Background Kaise Hataye
Photo Se Background Kaise Hataye

4. और अब आपके फोटो का Background Remove हो जायेगा, लेकिन अभी corner में साइड – साइड से कुछ dots रह गये है. जिस कारन आपकी फोटो अभी UnProfessional लग रही है.

Read More: How to Enable Dark Mode in Snapchat? | Snapchat me Dark Mode Enable kaise kare?

Read More: How to Check Call Forwarding? | Call Forward ho rahi hai kaise pata kare?

5. इन dots को रिमूव करने के लिए उसी बैकग्राउंड रिमूव फोटो के उपर टैप करना है.

6. फिर Erase icon पर क्लिक करना है.

7. इसके बाद पुनः निचे erase icon पर क्लिक करना है.

8. और फोटो को zoom कर कर के साइड से अपने सभी dots पार्टिकल को रिमूव कर देना है.

9. फिर सही (Tick) निशान पर क्लिक करना है और आपकी फोटो आपके फ़ोन में बिना बैकग्राउंड के सेव हो जाएगी.

Remove Background Image for Mobile
Remove Background Image for Mobile

FAQ in Hindi:-

मोबाइल में फोटो बैकग्राउंड कैसे निकाले?

आपको picsart में आकर Edit a Photo पर क्लिक करके अपनी उस फोटो को सलेक्ट करना है. जिसका बैकग्राउंड हटाना चाहते हो और फिर Remove BG पर क्लिक कर देना है. आपकी फोटो का बैकग्राउंड रिमूव हो जायेगा.

बैकग्राउंड हटाने के लिए कोई फ्री ऐप है?

Photo का बैकग्राउंड हटाने के लिए Picsart और PixelLab App है. जहाँ से आप फ्री में फोटो का बैकग्राउंड रिमूव कर सकते हो.

क्या गूगल किसी पिक्चर पर बैकग्राउंड हटा सकता है?

जी नही, गूगल कोई फोटो एडिटर एप्लीकेशन नही है, बल्कि ये एक सर्च इंजन है. लेकिन गूगल पर आपको कई सारे एप्लीकेशन और वेबसाइट मिल जाएगी. जोकि आपके फोटो का बैकग्राउंड हटा सकती है.

क्या कैनवास इमेज से बैकग्राउंड हटा सकता है?

जी हाँ, कैनवा भी फोटो से बैकग्राउंड हटा सकता है, लेकिन आपको उसके लिए आपको Subscription लेना होगा.

निष्कर्ष – Photo Se Background Kaise Hataye

हमे उम्मीद है की आपको Remove Background Image for Mobile के बारे में आपको अच्छे से जानकारी मिल चुकी होगी. अगर अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो, तो आप हमे कमेंट्स में बता सकते हो. हमे आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button