WhatsApp

end-to-end encrypted meaning in hindi iPhone?

यदि दोस्तों बात करे end-to-end encrypted meaning की तो इसका अर्थ होता है:- "एक सुरक्षा पद्धति जो आपके संचार को सुरक्षित रखती है" ( A security method that keeps your communications secure ).

परिचय:-

end-to-end encrypted meaning:- यदि दोस्तों आप एक WhatsApp यूजर्स है तो जरूर आपने अपने WhatsApp पर कुछ इस तरह का end-to-end encrypted जरूर से लिखा हुआ देखा होगा. यह कुछ इस तरह भी हो सकता है Your personal messages are end-to-end encrypted, Your personal calls are end-to-end encrypted,Your personal status are end-to-end encrypted ये आपके whatsapp पर आपको कहीं पर भी देखने को मिल सकता है.

कुछ यूजर्स ऐसा देखने पर समझते है की उनका WhatsApp कहीं किसी खतरे मे तो नहीं है. कुछ यूजर्स इससे परेशान होकर whatsapp को ही डिलीट कर देते है तो कुछ इसे कैसे भी करके remove करना चाहते है. आखिर क्या है end-to-end encrypted का मतलब, यही आज के इस लेख मे हम आपको जानकारी देने जा रहे है. जानने के लिए लेख मे अंत तक बने रहे, चलिए बिना किसी देरी के आज के इस लेख को शुरू करते है.

end-to-end encrypted meaning in hindi iPhone
end-to-end encrypted meaning in hindi iPhone

‘What About You’ Meaning in Hindi | What About You का हिन्दी मे मतलब?

end-to-end encrypted meaning in hindi iPhone

अब यदि आपको भी नहीं पता है की end-to-end encrypted meaning in hindi iPhone क्या है तो चलिए अब आपको इसके बारे मे ही जानकारी देते है. यदि दोस्तों बात करे end-to-end encrypted meaning की तो इसका अर्थ होता है:- “एक सुरक्षा पद्धति जो आपके संचार को सुरक्षित रखती है” ( A security method that keeps your communications secure ).

Disappearing Messages Meaning in Hindi | गायब होने वाले संदेश क्या है?

दरअसल WhatsApp के द्वारा दिए गए इस Message से वह आपको यह बताना चाहता है की जो भी कुछ आप WhatsApp पर कर रहे है. वह पूरी तरह से आपके और आपके दोस्त के बीच ही है. इसके सिवा कोई भी नहीं उसको देख रहा है, हम भी नहीं. असल मे इसके पीछे की कहानी यह है की कई बार WhatsApp के बारे मे ऐसा सुनने को मिल है की WhatsApp आपके Data को Share करता है, या फिर आप जो whatsapp पर कर रहे है उसे record करता है सुनता है पढ़ता है. तो इसी लिए WhatsApp ने इस Message को जरिए सबको बताया है की ऐसा कुछ नहीं है. जो भी वह whatsapp पर कर रहे है. वह पूरी तरह से end-to-end encrypted है.

Cricket Ko Hindi Me Kya Kehte hai | Cricket Meaning in Hindi ?

क्या end-to-end encrypted मतलब WhatsApp hack हो चुका है?

जैसा की हमने आपको ऊपर जानकारी देते हुए बताया है की कुछ यूजर्स whatsapp पर लिखे end-to-end encrypted के मैसेज से समझ लेते है की उनका whatsapp hack कर लिया गया है. जबकि ऐसा नहीं है, whatsapp ने ये message आपकी privacy के लिए दर्शाया है. जिसका साफ-साफ मतलब है की जो भी आप whatsapp पर करते है उसकी जानकारी खुद whatsapp भी नहीं रखता है. यह पूरी तरह से secure है जहां पर आप खुल कर जो कुछ करना चाहे कर सकते है.

Same as last seen meaning in hindi

निष्कर्ष:-

आज के इस लेख मे हमने आपको whatsapp के बारे मे जानकारी देते हुए बताया है की end-to-end encrypted का हिन्दी मे मतलब क्या होता है. कुछ यूजर्स इससे घबरा रहे थे, लेकिन आपके whatsapp पर इस message का होना घबराने की नहीं बल्कि खुश होने की बात है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button