Apps

Photo Se Video Banane Wale App, 5 Best Apps के डाउनलोड लिंक

Photo Se Video Banane Wale App - गूगल प्ले स्टोर में यही है. 5 Best Video Banane Ke Liye Apps 1. Kinemaster, 2. PowerDirector, 3. Video Editor and Maker- Inshot, 4. Lyrical.ly Video status maker, 5. Photo video maker with music.

Photo Se Video Banane Wale App, 5 Best Apps के डाउनलोड लिंक

दोस्तों, आप टाइटल को पढ़ कर ही समझ गए होंगे कि आज इस पोस्ट से हम Photo Se Video Banane Wale कुछ बेहतरीन apps के बारे में जानेंगे जिससे आप खुद अपने फोन से अच्छे अच्छे विडियोज बना सकते हैं.

Photo Se Video Banane Wale App Download

आजकल फोटो क्लिक करना, सेल्फी लेना, कैमरा से फोटो क्लिक करवाना ट्रेंड में हैं. हम कहीं भी बाहर घूमने जाते हैं, कहीं पार्टी में, शादी में, घर में कोई इवेंट हुआ या कोई भी प्रोग्राम हो, हम फोटोज और सेल्फी लेना नही भूलते. और तुरंत उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पे पोस्ट कर देते हैं। लेकिन हम देखते हैं कि कई लोगों ने सारे फोटोज का एक वीडियो बना कर अपलोड किया है और वो हमे बहुत पसंद आता है। तब हमारे मन में उनके जैसा वीडियो क्रिएट करने या बनाने का ख्याल आता है कि आखिर कैसे और किस ऐप से उन्होंने ऐसा वीडियो बनाया। तो आज हम ऐसे ही कुछ चुनिंदा ऐप्स के बारे में आपको बताने आए हैं जो आपको Photo Se Video Banane में मदद करेंगे.

5 Best Video Banane Ke Liye Apps

  1. Kinemaster – Video Editor
  2. PowerDirector – Video Editor
  3. Video Editor and Maker – Inshot
  4. Lyrical.ly Video status maker
  5. Photo video maker with music
5 Best Video Banane Ke Liye Apps
5 Best Video Banane Ke Liye Apps

Video Banane Wala Apps

बहुत सारे लोग बिना कोई जानकारी के कोई भी फालतू ऐप डाउनलोड कर लेते हैं, और फिर उन्हें प्रोब्लम्स फेस करना पड़ता है. जिन apps के बारे में हम आपको बताने वाले हैं उन ऐप्स से आप एक अच्छे वीडियो क्रिएटर भी बन सकते है और वीडियो एडिटिंग में भी अपना करियर बना सकते हैं. इन ऐप्स से वीडियो बना कर आप youtube, facebook, Instagram कहीं पे भी पोस्ट कर सकते हैं. Reels, shorts, हर तरह के वीडियो बना सकते हैं.

Kinemaster – Video Editor

Wide range of feautres के साथ विडियो एडिट करने के मामले में Kinemaster ऐप टॉप पर है. यह आप आपको प्ले स्टोर पर मिल जायेगा. इस app को यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है क्योंकि इसमें हर तरह के फीचर्स जैसे ऑडियो फिल्टर, ट्रांजिशन, स्पीड, टेक्स्ट एंड फ़ॉन्ट्स, बैकग्राउंड म्यूजिक, मल्टीपल लेयर्स, स्टिकर्स, एनीमेशन स्टाइल्स, स्लाइडिंग इफेक्ट्स आदि मौजूद है. नीचे इस app का link आपको मिल जायेगा जहां से आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.

Read More: Kinemaster Se Photo Video Kaise Banaye

Video Banane Wala Apps
Video Banane Wala Apps

PowerDirector – Video Editor ( Photo Se Video Banane Wale App )

इस एप्लीकेशन को यूज करना बहुत ही आसान है. Photo se video banane का एक और बहुत ही अच्छा app. बहुत सारे फोटोज को एक ही वीडियो में स्लाइडिंग इफेक्ट्स के साथ merge करके गाना भी add कर सकते हैं. अपने वॉइस को भी add करने का ऑप्शन अवेलेबल है जिससे यूट्यूब वीडियो को भी एडिट किया जा सकता है. नीचे इस app का इमेज और लिंक प्रोवाइड किया गया है ताकि आप कोई दूसरा ऐप डाउनलोड न करें.

Video Banane Ka Apps

Video Editor and Maker- Inshot

Inshot में photo se video, video edit करने, नया वीडियो बनाने, फोटो कॉलेज बनाने की सुविधा उपलब्ध है। इस app के माध्यम से भी हम यूट्यूब शोर्ट्स और reels बना सकते हैं अलग-अलग फिल्टर्स,एडजस्टमेंट,वीडियो फॉर्मेट,दो वीडियो को एक साथ merge करना आदि बहुत सारे फीचर्स उपलब्ध है। Inshot ऐप भी एक ट्रस्टेड वीडियो एडिटिंग ऐप है। नीचे आपको ऐप प्रिव्यू और डाउनलोड link मिल जायेगा।

Photo Se Video Banane Wale App, Video Banane Wale Apps

Lyrical.ly Video status maker

यह app लव कपल्स और gf-bf के लिए Photo se video banane के लिए है। इसे कोई भी बहुत आसानी से एक्सेस कर सकता है। इसका सबसे यूनिक फीचर यही है कि यह ऐप Easy to use hai. अपने गैलरी से फोटो सेलेक्ट करना है और अपने पसंद का कोई भी गाना सेलेक्ट कर लेना है और आपका वीडियो बनकर तैयार।
Lyrical app भी आपको प्ले स्टोर पे मिल जायेगा हालांकि लिंक हमने दे दिया है।

Photo Se Video Banane Wale App , Photo video maker with music

Photo video maker with music

इस ऐप से हम Photo से video बनाकर उसमे frame भी add कर सकते हैं। अलग अलग एनीमेशन इफेक्ट और फिल्टर के साथ हम वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं। कम साइज होने के इस ऐप का बेनिफिट है कि यह हमारे internet data को भी बचाता है।

Photo Se Video Banane Wale App, Lyrical ly Video status maker

स्लाइड शो यानी एक के बाद एक, म्यूजिक के साथ फोटो वीडियो ऐप. इस ऐप के नाम में से ही आपको पता चल जायेगा की हम इसका यूज क्यों करते हैं। इस आप में रिमूव सेल्कटेड इमेज,फिल्टर ऑन इमेज, एड टेक्स्ट ऑन फोटो,ब्राइटनेस सैचुरेशन के साथ शेयर भी वहीं से करने का ऑप्शन इस application में मौजूद है। बहुत कम साइज का यह app है और इसे बिलकुल आसानी के साथ प्ले स्टोर से ही डाउनलोड कर सकते हैं। Download link नीचे दिया हुआ है।

आपको यूट्यूब से लेकर शोर्ट्स, इंस्टा रील्स,स्टेट्स विडियोज हर तरह के विडियोज बनाने वाले कुछ बेहतरीन ऐप्स ऊपर में प्रोवाइड करा दिए गए हैं डाउनलोड लिंक के साथ ताकि आप तुरंत अपने फोन में इंस्टॉल कर लें। ये सारे ऐप्स बिल्कुल फ्री हैं और easily available है।

Conclusion:- Photo Se Video Banane Wale App

आशा करते हैं कि आपको Photo se video banane wale app, Photo video app,Video banane wale app इन प्रश्नों का जवाब मिल गया होगा। आपलोग इसे डाउनलोड करें और वीडियो एडिटिंग में करने सीखें और इसमें अपने स्किल्स बढ़ाएं। यदि आपके मन में कोई प्रश्न हो तो अपने सुझाव और रिव्यू के साथ उसे भी कमेंट करें।

Sikhe All In Hindi

Sikhe All In Hindi में आपका स्वागत है SikheAllinHindi.net में आप सीखेंगे सब कुछ हिंदी में जैसे - Apps, Mobile, How to, Tech News, Gadgets, Phone, Smartphone, New Apps, Tricks, WhatsApp, Internet, Features, Secret Settings और Technology का भरपूर ज्ञान हमारी अपनी भाषा हिंदी में।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button