How to

Techfinz | Techfinz App | Techfinz Dp | Techfinz App Whatsapp Dp फुल कैसे लगाते है?

Techfinz: Techfinz नाम की भी वेबसाइट है. जोकि लोगो को टेक्नोलॉजी और मोबाइल से जुडी जानकारी शेयर करती है. इसी प्रकार techfdz वेबसाइट भी है.

Techfinz: टेकफिन्ज़ नाम का कोई भी app नहीं है बल्कि ये एक ब्लॉग्गिंग वेबसाइट है, जहाँ पर आपको मोबाइल और टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी प्रदान की जाती है. जिससे की आपको इस डिजिटल इंडस्ट्री में टेक को लेकर खुद को अपडेट रख सको.

जैसा की आप सभी को पता ही है की समय के साथ हमारा देश भी डिजिटल और टेक्नोलॉजी के मामले में बहुत तेज़ी से विकसित हो रहा है और ऐसे में लोग इतनी जल्दी टेक्नोलॉजी को अच्छे से समझ नहीं पाते है. जिस कारन लोग गूगल पर सर्च करते रहते है और ऐसे में उनके सामने अक्सर Techfinz नाम भी आ जाता है और टेक्नोलॉजी बेस्ड जानकारी उनको उसी ब्लॉग से मिल जाती है.

जिसके चलते ऐसे में लोग आय दिन गूगल पर Techfinz ऐप डाउनलोड कैसे करे व् Techfinz Whatsapp Group Link Pakistan या फिर Techfinz App Whatsapp Dp कैसे लगाये आदि लिख कर सर्च करते रहते है. यदि आप भी उन्ही लोगो में से एक हो, तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर आपको Techfinz से जुडी सभी जानकारी देखने को मिलेगी. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जिससे की आपके दिल में उठ रहे सभी सवालों के जवाब आपको मिल सके.

Techfinz
Techfinz

Techfinz क्या है ?

इस बदलते समय के साथ डिजिटल और टेक्नोलॉजी के मामले में हमारा देश बहुत तेज़ी से विकसित हो रहा है और ऐसे में लोग उस टेक्नोलॉजी को इतनी जल्दी समझ कर उसको adopt नहीं कर पा रहे है. जिस कारन मार्किट में कई सारे ब्लॉग/वेबसाइट लांच हो चुकी है. जिसमे से एक Techfinz नाम की भी वेबसाइट है. जोकि लोगो को टेक्नोलॉजी और मोबाइल से जुडी जानकारी शेयर करती है. ठीक इसी प्रकार हमारी वेबसाइट techfdz भी है, जोकि TechFinz की तरह ही जानकारी प्रदान करती है.

Techfinz के मालिक कौन है और उनका नंबर क्या है ?

टेकफिन्ज़ के मालिक का नाम जीशान अंसारी है, जिन्होंने अपने इस ब्लॉग की शुरुआत 12 December 2019 को की थी और इनकी पहली पोस्ट किसी भी नंबर की कॉल डिटेल्स कैसे निकाले के उपर पब्लिश की थी. इस टेकफिन्ज़ नाम की वेबसाइट का मुख्य उद्देश्य लोगो को डिजिटल, मोबाइल और apps से जुडी जानकारी के बारे में अपडेट करना है. जिससे की लोगो तक सही जानकारी पहुँच सके.

TechFinz Short Info:

DetailsDescription
NameJishan Ansari
Maildaviarup475654@gmail.com
CityMuzaffar Nager
CountryIndia

TechFinz Most Popular Post:

Notification Bar में अपना फोटो कैसे लगाए?

How to Recover Delete Photo?

Phone Dialer और contact में अपनी फोटो कैसे लगाये?

Instagram Story Download कैसे करे?

Whatsapp Full DP कैसे लगाए?

Techfinz App डाउनलोड कैसे करे ?

जैसा की हमने पहले ही बता दिया है की Techfinz नाम का कोई भी app नहीं है बल्कि ये एक डिजिटल इनफार्मेशन देने वाला ब्लॉग है. लेकिन यहाँ पर आपको बहुत से ऐसे ब्लॉग पोस्ट देखने को मिलते है, जोकि उसके साथ ही साथ ये उसके solution के लिए apps भी प्रदान करते है. जिससे की आपको कही और जाने की जरुरत ही ना पड़े. इसलिए आप याद रखे इस नाम का कोई भी app नहीं है बल्कि ये एक ब्लॉग है.

Techfinz Whatsapp Group Link Pakistan ?

यदि आप Techflnz व्हात्सप्प पाकिस्तान ग्रुप में ऐड होना चाहते हो तो आपको इसके लिए एक एप्लीकेशन की जरुरत होगी. जिस app का लिंक हमने निचे दे दिया है और टेकफिन्ज़ पाकिस्तानी ग्रुप में कैसे ऐड होना है उसके बारे में हमने step by step निचे पॉइंट्स में बताया है. जिसको आप फॉलो कर सकते हो और ग्रुप कैसे ज्वाइन होंगे उसके बारे में भी आराम से जान सकोगे.

Step 1. आपको प्ले स्टोर में आ कर Whatsapp Group लिख कर सर्च करना है.

Step 2. आपको Whatsapp Group Link Join Group वाले app पर क्लिक करके app डाउनलोड कर लेना है.

Step 3. ऐप के अंदर आ जाना है. आपके सामने कई सारे व्हात्सप्प ग्रुप आ जायेगें.

Step 4. अब आपको सर्च बार पर क्लिक करके Pakistaan लिख कर सर्च करना है.

Step 5. आपको Join Button पर क्लिक करना है.

Techfinz App
Techfinz App

Step 6. इसके बाद आपको पुनः Join Group Button पर क्लिक करना है.

Step 7. और उसके बाद आप ग्रुप में ज्वाइन हो जाओगे.

Step 8. View group पर क्लिक करके अपने ग्रुप में विजिट कर सकते हो.

Techfinz App Whatsapp Dp
Techfinz App Whatsapp Dp

Techfinz App Whatsapp Dp फुल कैसे लगाते है ?

यदि आप Techfinz Dp for Whatsapp के बारे में जानकारी चाहते हो, जिससे की आप अपने व्हात्सप्प में Full DP लगा सको तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल में WA Pro App को इनस्टॉल करना होगा, जिसको आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो और बाकि Whatsapp Full DP कैसे लगाना है वो निचे दिए गये पॉइंट्स को देख सकते हो.

Step 1. वाप्रो ऐप को ओपन करके Full DP पर क्लिक करना है.

Step 2. अब Select Photo पर क्लिक करना है.

Step 3. इसके बाद आपको Gallery वाले आप्शन पर क्लिक करना है.

Techfinz ऐप डाउनलोड
Techfinz ऐप डाउनलोड

Step 4. 3 लाइन पर क्लिक करना है.

Step 5. और उसके बाद Album वाले आप्शन पर क्लिक करना है.

Step 6. अब जिस भी फोटो को Full DP लगाना चाहते हो, उसके उपर क्लिक करना है.

Techfinz Whatsapp Group Link Pakistan
Techfinz Whatsapp Group Link Pakistan

Step 7. अब डाउनलोड आइकॉन पर क्लिक करना है.

Step 8. और अब Done वाले Option पर क्लिक करना है और आपकी DP लग जाएगी.

Techfinz App
Techfinz App

Link Here: Techfinz App Whatsapp Dp Full कैसे लगाये?

Note: Whatsapp Full DP की पूरी जानकारी आपको Techfinz Blog पर भी मिल जाएगी, लेकिन आपको वहां पर Step by Step Screenshot देखने को नहीं मिलेगी. जिससे की आप अच्छे से समझ सको. जोकि आपको TechFDZ.Com के उपर बिलकुल सटीक जानकारी with screenshot के साथ प्रदान की जाती है.

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Techfinz ऐप डाउनलोड कैसे करे या फिर Techfinz Dp के बारे में अच्छे से जानकारी मिल गयी होगी. यदि अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते हो. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button