FacebookHow to

How to see locked profile on fb, Facebook profile lock kaise kare

How to see locked profile on fb – हेल्लो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में जानेगे की अपनी facebook profile lock kaise kare ! आज के समय हर कोई अपनी हर एक चीज़ high sequrity के साथ secure करना चाहता है, खास कर कोई जरुरी documents व् photos आदि ! क्युकी आज के समय हर जगह scam चल रहा है जिसके चलते किसी की फोटो कही भी उपयोग कर ली जाती है यानि की हमारी images का miss use कर लिया जाता है ! जिसके चलते ऐसे में scam करने वाले लोग हमारा नाम बदनाम कर देते है ! 

यदि आप नही चाहते की कोई आपकी फोटो का miss use करे तो आपको अपनी facebook profile lock कर लेना चाहिये, जिससे की कोई भी आपकी फोटो का miss use ना कर सके ! यदि आप अपनी facebook profile को lock कर लेते हो तो ऐसे में कोई भी व्यक्ति आपकी फोटो डाउनलोड नही कर सकता और ना ही उसका screenshot ले सकता है ! यानि की आपकी facebook profile बिलकुल safe and secure हो जाता है !

यदि आपको नही पता की facebook profile lock kaise kare तो आप हमारे साथ इस पोस्ट में बने रहे, जहां पर हम आपको how to lock my facebook profile के बारे में सिखायेगे ! जिससे की आप अपनी facebook profile lock कर सको और कोई अनजान व्यक्ति आपकी facebook dp download करके उसका miss use ना कर सके ! इसलिए आप इस पोस्ट के शुरु से लेकर अंत तक बने रहे ! जहां पर हम facebook ko kaise lock kare इसके बारे में step by step जानेगे !

Facebook lock profile क्या है ?

Facebook के बारे में आज कल हर कोई जनता है, क्युकी आज के समय सबसे ज्यादा युवा facebook पर ही मौजूद है, इसलिए facebook के बारे में ज्यादा कुछ बताने की कोई जरुरत तो है नही, परन्तु फिर भी हम आपको आपको आसन शब्दों में बता देते है, facebook एक social media platform है, जहां पर हम लोगो के साथ बात कर सकते है और नए नए दोस्त भी बना सकते है !

अब हम ये जानते है की facebook lock profile क्या है, facebook lock profile हमारी facebook profile की security है, यानि की facebook profile lock की मदद से हमारी facebook profile lock हो जाती है, जिसके चलते कोई भी अनजान व्यक्ति यहाँ तक की हमें जानने वाला व्यक्ति भी हमारी facebook profile में लगी फोटो को डाउनलोड नही कर सकता और ना ही उसका स्क्रीनशॉट ले सकता है ! जिस कारन से ही इसे facebook profile lock कहा जाता है !

facebook profile lock kaise kare

Facebook profile lock करने के लिए आपको कुछ ही steps को फॉलो करने होंगे, जिसकी मदद से आप अपनी facebook profile को lock कर सकते है ! यदि आपको नही पता की facebook profile ko kaise lock करे, तो आप निम्नलिखित steps को ध्यानपूर्वक पढ़े ! जिसकी मदद से आप भी आसानी से अपनी facebook profile lock कर सकते हो !

  • Facebook profile lock करने के लिए सबसे पहले आपको अपने facebook id में login हो जाना है !
  • Facebook में login होने के बाद आपको facebook के right side में टॉप बार में menu पर click करना है !
  • Menu पर click करते ही आप facebook profile के home page में आ जाओगे ! 
  • अब आपके सामने आपकी facebook profile दिखाई देगी और उसके ही निचे आपके facebook profile का नाम दिखाई देगा और उसके साथ ही साथ 3 dot भी दिखी देगे ! आपको उन 3 dot पर click कर देना है ! 
  • 3 dot पर click करने के बाद आपके सामने एक new screen आएगी, जहां पर बहुत सारे आप्शन आएगे, जिसके साथ साथ आपको उन्ही आप्शन में एक lock profile का भी आप्शन होगा !
  • आपको उस lock profile option पर click करना होगा !
  • जैसे ही आप lock profile पर click करते हो वैसे ही आपको next page पर ले जायेगा ! जहां पर आपको एक बार फिर से lock profile पर click करना होगा ! 
  • Lock profile पर click करते ही आपने सामने एक pop-up windows आएगी, जहां पर आपको बताया जायेगा की आपकी facebook profile सफलतापूर्वक lock हो चुकी है !

how to see locked profile on fb

यदि आप अपने सिवा किसी और की facebook profile lock को देखना चाहते हो और आपको ये भी नही पता की आप किसी की lock facebook profile को कैसे देखे तो आपको हमारे द्वारा निम्नलिखित बताये गये steps को step by step फॉलो करते रहना है ! जिससे की आप आसानी से किसी की भी lock facebook profile को बहुत ही आसानी से देख सको !

  • सबसे पहले गूगल में जाना है और अपनी facebook को login कर लेना है, फिर उसके बाद अब आपको उस व्यक्ति की profile को सर्च करना है, जिसकी आप lock facebook profile को देखना चाहते है !
  • Facebook profile सर्च करने के बाद अब आपको उसकी facebook profile पर click करना है ! 
  • जैसे ही उस व्यक्ति की facebook profile का डैशबोर्ड खुलेगा, वैसे ही आपको उसकी profile का लिंक कॉपी कर लेना है !
  • अब आपको फिर से सीधे गूगल के search bar में आ जाना है, और अपने जो facebook profile का लिंक कॉपी किया था उसको pest कर देना है ! 
  • लिंक pest करने के बाद अब आपको https://mbasic.facebook.com/username लिख कर सर्च कर ले ! जैसे ही आप हमारे द्वारा बताये गये लिंक के अनुसार सर्च करते है, वैसे ही facebook lock profile आपके सामने unlock हो जायेगी ! अब आप चाहे तो उस व्यक्ति की facebook profile को डाउनलोड भी कर सकते है ! 

परन्तु याद रहे ये तरीका बहुत कम कभी करार ही काम करता है ! इसलिए हम आपको इस नुस्के के 100% working guarantee नही दे सकते ! क्युकी हर एक company अपने customer की full security रखता है, जिससे की उनके किसी भी customer को कोई भी security से सम्बंधित समस्या का सामना करना ना पड़े ! जिसके चलते अगर आप ऐसा करते है तो आप facebook की नीतियों का उलंघन करते है !

यह पोस्ट भी पढ़े – WhatsApp Me Full DP Kaise Lagaye

 मैं आशा करता हूँ, आप सभी को facebook profile lock kaise kare, how to see locked profile on fb के बारे में अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमे comments में जरुर पूछ सकते है ! हमे आपके सभी comments का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !

Sikhe All In Hindi

Sikhe All In Hindi में आपका स्वागत है SikheAllinHindi.net में आप सीखेंगे सब कुछ हिंदी में जैसे - Apps, Mobile, How to, Tech News, Gadgets, Phone, Smartphone, New Apps, Tricks, WhatsApp, Internet, Features, Secret Settings और Technology का भरपूर ज्ञान हमारी अपनी भाषा हिंदी में।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button