How to Disable Pop-Up Blocker in Chrome Mobile?
ऐसा करने के लिए सबसे जरूरी है की आपके फोन मे Chrome app update हो और नए Version मे हो. क्यूंकी जभी आपको settings का पता चल पाएगा. अब अपने फोन के chrome pop-up को बंद करने के लिए आपने नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा, जो कुछ इस प्रकार है.
Topic List
परिचय:-
Disable Pop-Up Blocker:- यदि आप अपने फोन पर Chrome Browser का इस्तेमाल करते है. तो आप जब भी वहाँ पे कुछ सर्च करते है या फिर किसी Website पर जाते है या फिर आपके पास Chrome की तरफ से Pop-Up आते ही रहते है. जिससे आप बेहद ज्यादा परेशान हो चुके है. आप किसी भी तरह से उन्हे बंद करना चाहते है. लेकिन आपको नहीं पता की ‘How to Disable Pop-Up Blocker in Chrome Mobile’ या ‘Chrome me Pop-Up Blocker Disable kaise kare’ तो आज के इस लेख मे आपका बहुत-बहुत स्वागत है. आज के इस लेख मे हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. जानने के लिए लेख मे अंत जरूर बने रहे, चलिए शुरू करते है.
How to Disable Pocket Mode in OnePlus?
Chrome me Pop-Up Blocker Disable kaise kare
अब यदि आपको भी जानना है की ‘Chrome me Pop-Up Blocker Disable kaise kare’ या ‘How to Disable Pop-Up Blocker in Chrome Mobile’ तो हम आपको बता दे की ऐसा आप बडी ही आसानी से कर सकते है. ऐसा करने के लिए सबसे जरूरी है की आपके फोन मे Chrome app update हो और नए Version मे हो. क्यूंकी जभी आपको settings का पता चल पाएगा. अब अपने फोन के chrome pop-up को बंद करने के लिए आपने नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा, जो कुछ इस प्रकार है.
How to Disable Debug Mode in Android Phone?
How to Disable Pop-Up Blocker in Chrome Mobile
1- सबसे पहले फोन मे Chrome Browser को Update करके Open करे.
2- Chrome को आप Google Play Store से Update कर सकते है.
3- Chrome को Update करने के बाद आपको यहाँ पर दिए गए 3 डॉट पर क्लिक कर देना है.
4- सबसे नीचे आने पर आपको Settings का option मिलेगा, क्लिक करे.
5- अब आपको यहाँ पर Site settings देखने को मिलती है, क्लिक करे.
6- इसके बाद आपको यहाँ पर थोड़ा नीचे आने पर Pop-Up Blocker & Redirect का ऑप्शन मिलेगा, क्लिक करे.
7- अब आप इस सेटिंग को बंद कर दीजिए.
ऐसा करने के बाद आपके फोन की chrome मे pop-up blocker डिसैबल हो जाएगा. तो कुछ इसी तरह से आप अपने किसी भी एंड्रॉयड फोन मे chrome pop-up को block कर सकते है.
निष्कर्ष:-
आज के इस लेख मे हमने आपको बताया है की कैसे आप अपने फोन मे chrome pop-up blocker डिसैबल कर सकते है. यह करना बेहद ज्यादा आसान है बस इसके लिए आपको अपने chrome browser को अपडेट करना रहता है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आएगी, तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.