How toJio

How to Close Jio SIM Permanently 2024 – मात्र 1 मिनट मे ?

आप अपने jio sim को अपने फोन से ही घर बैठे-बैठे बंद करवा सकते है. इसके लिए आपको police मे कोई Complaint करने की भी जरूरत नहीं है. तो अब कैसे करेंगे आप यह काम, बताएंगे आपको आगे, जानने के लिए लेख मे अंत तक जरूर बने रहे.

परिचय:-

Close Jio SIM Permanently 2024 :- क्या आप भी Jio sim यूजर है. देश के 60% से भी अधिक यूजर्स jio के है. मगर कई बार आपका फोन गुम हो जाता है, जिसके साथ आपका सिम भी चला जाता है. उसके बाद आप अपने उस JIO SIM बंद करवाना चाहते है. या फिर आपके पास जिओ सिम को बंद करने की अलग वजह है. अब वजह चाहे जो कुछ हो, मगर यदि आप अपने Jio sim को हमेशा-हमेशा के लिए बंद करना चाहते है. जिसके लिए आप इंटरनेट पर सर्च कर रहे है ‘How to Close Jio SIM Permanently 2024’ या ‘Jio SIM Permanently Close kaise kare’, यदि आप भी इन्ही मे से एक है तो आज के इस लेख मे आपका बहुत-बहुत स्वागत है. आज के इस लेख मे हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है.

आप अपने jio sim को अपने फोन से ही घर बैठे-बैठे बंद करवा सकते है. इसके लिए आपको police मे कोई Complaint करने की भी जरूरत नहीं है. तो अब कैसे करेंगे आप यह काम, बताएंगे आपको आगे, जानने के लिए लेख मे अंत तक जरूर बने रहे.

Instagram Password kaise dekhe?

Jio SIM Permanently Close kaise kare

अब यदि आपको भी नहीं पता है की ‘Jio SIM Permanently Close kaise kare’ या ‘How to Close Jio SIM Permanently 2024’ तो हम आपको बता दे की ऐसा आप बड़ी ही आसानी से कर सकते है. मगर इसके लिए आपको 2 चीजों की जरूरत होगी. जिनमे से पहला है आपका फोन नंबर, जी यह वह नंबर होगा जो आपने Sim को खरीदते हुए दिया था. यह एक Alternative Number होता है. जो आपके Sim खो जाने के बाद उसे बंद कराने मे मदद करता है. यदि आपके पास वह नंबर नहीं है. तब आपके पास एक उस Number से जुड़ा Email id होता है.

यह email भी आपके number को बंद कराने मे ही मदद करता है. इसके बाद यदि आपके पास यह दोनों ही नहीं तब आपके पास एंड मे एक विकल्प बचता है. जिससे आप अपने jio sim को बंद करवा सकते है. उसके बारे मे हम आपको लेख के अंत मे बताएंगे, पहले आपको यह तरीका बताते है.

How to Close Jio SIM Permanently 2024

1- सबसे पहले फोन मे Chrome Browser को ओपन करे.

2- इसके बाद यहाँ पर JIO सर्च करे, आपके सामने पहली साइट आएगी क्लिक करे:- Click Here

3- इसके बाद आपको यहाँ पर नीचे आने पर एक Support का विकल्प मिलता है, इसे ओपन करे.

4- अब आपके सामने कुछ लिंक आते है, जिसमे से आपको Lost sim पर क्लिक कर देना है.

5- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जहां आपको अपना वह number डालना होगा जो आपने बंद करना है.

6- वह नंबर डालने के बाद दिए गए Proceed बटन पर क्लिक करे.

Close Jio SIM Permanently 2024
Close Jio SIM Permanently 2024

7- अब आपको यहाँ पर अपना रजिस्टर email या फोन नंबर को चुन लेना है. जिसपर एक OTP जाएगा.

8- अब वह OTP आपको यहाँ पर डाल देना है. इसके बाद यहाँ पर Reason मे Lost sim चुन कर Submit कर देना है.

9- ऐसा करने के 15 मिनट बाद आपका वह SIM बंद कर दिया जाएगा.

तो कुछ इसी तरह से आप अपने किसी भी JIO sim को बंद कर सकते है. अब आइए आपको बताते है, की जब आपके पास email या number ना हो तब आप इसे कैसे बंद कर सकत है.

Number या Email ना होने पर jio sim band kaise kare

कई बार देखा गया है की जब आप अपने jio sim को बंद करने के लिए जाते है. तब आपके पास जिस पर otp आता है, वह नंबर और email नहीं होता है. ऐसे मे आपको क्या करना चाहिए. देखिए ऐसी स्थिति मे आपको jio customer care ( 199 ) से बात करना चाहिए. वहाँ पर आपको उन्हे बताना होगा की मेरा यह नंबर गुम हो गया है. और मुझे इसे बंद कराना है. वह आपसे आपकी ID मांग सकते है. जो आपको देनी है. यदि वह id उस नंबर से मेल खाती है. तो वही आपका नंबर तुरंत बंद कर देंगे.

तो कुछ इसी तरह से आप अपने jio sim को permanently band कर सकते है.

निष्कर्ष:-

आज के इस खास लेख मे हमने आपको Jio sim permanently close kaise kare के बारे मे जानकारी दी है. आप इन्ही कुछ आसान स्टेप्स की मदद से अपने जिओ सिम को बंद करवा सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी. तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button