How toInternetTricks

Google Voice Typing Kya Hai | Google Voice Typing Off Kaise Kare ?

हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में जानगे की google voice typing off kaise kare in hindi, ये तो आप सभी जानते ही होंगे की आज का समय technology के कारन इतना बदल चूका है की सभी लोग छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा काम इस mobile की मदद से आसानी से कर सकते है, कोई भी जानकारी चंद मिनटों में ही हमारे सामने लाकर रख देता है ! ये सब हो पाना google voice typing के बिना मुश्किल सा लगता है ! जिसके चलते इसका फायदा सभी बच्चे उठा रहे है और दिन रात phone में youtube और google जैसे platform में बने रहेते है और आसानी से कोई भी अपनी पसंद का cartoon बोल कर निकल लेते है !

यदि आपके mobile में कोई important data पड़ा हो तो ऐसे में यदि आप नही चाहोगे की किसी के हाथों में आकर आपका data भी delete हो जाये ! जिसके चलते यदि आप भी अपने mobile में google voice typing off करना चाहते हो जिससे की आपके घर का कोई बच्चा google voice typing की मदद से आपके mobile में youtube आदि on करके न बैठ जाये !  लेकिन आपको नही पता है की how to turn off google voice typing तो आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत जरुर बने रहे ! जिससे की हम आपको आसानी से समझा सकेगे की google voice typing off kaise kare, बस इतना ही नही इसके अलावा भी हम आपको यहाँ how to enable google voice typing के बारे में भी जानगे !

Google Voice Typing Off Kaise Kare
Google Voice Typing Off Kaise Kare

Google Voice Typing kya hai ?

google voice typing एक ऐसा इनपुट tool है जो हमारी आवाज़ को recognize करता है और फिर उसके बाद हमारे द्वारा दी गयी commands के अनुसार result प्रदान करता है ! ये services google द्वारा चलाई गयी service है जोकि आज के समय सभी digital devices में देखने को मिलती है ! google voice typing कहलाता है, यदि हम इसको आसान भाषा में समझे तो google voice typing हमारी आवाज में दिए गये commads को follow करता है और आपका result आपके सामने ला देता है google voice typing कहलाता है !

Google Voice Typing Off Kaise Kare 2022 in Hindi

यदि आपके घर में कर सारे बच्चे है जो आपके mobile phone को छेड़ते रहे है और google voice typing का उपयोग करके किसी भी चीज़ को on कर लेते है ! जिसके चलते ऐसे में यदि आप भी google voice typing settings का उपयोग करके google voice typing को off करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की google voice typing keyboard को disable कैसे करे तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को follow कर सकते है, जिससे की आपको आसानी से समझ आ जायेगा की google voice typing off kaise kiya jata है !

  • सबसे पहले आपको आपको पने mobile की setting में आ जाना है और उसके बाद आपको System Management वाले option पर click करना है !
  • System Management पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको एक Language & Input का option दिखाई देगा ! आपको अब Language & Input वाले option वाले option पर click करना है !
  • Language & Input option पर click करते ही आपके सामने सामने new page open होगा, जहाँ पर आपको कई सारे option देखने को मिलेगे ! अब आपको आपके सामने दिखाई दे रहे Google Voice Typing वाले option पर click कर लेना है !
google voice typing off kaise kare in hindi
google voice typing off kaise kare in hindi
  • Google Voice Typing पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा ! जहाँ पर आप enable को disable कर दे ! इसके बाद आपको वापस back आ जाये Gboard वाले option पर click करना है !
how to turn off google voice typing
how to turn off google voice typing
  • Gboard वाले option पर Click करते ही आपके सामने कई और option दिखाई देगे ! अब आपको Voice Typing वाले option पर click करना है और Use Voice Typing वाले option को off कर देना है !
how to enable google voice typing
how to enable google voice typing
  • off करते ही आपका google voice हो चूका है और उसका option भी हट चूका है ! ऐसे में अब जब भी आपको कुछ search करना होगा तब आपको बोल कर न लिख कर search करना होगा ! जिसके बाद ही आपको उसका result देखने को मिलेगा !

Read More: YouTube Par Video Kaise Upload Kare?

Read More: Photo Se Kisi Ka Details Kaise Nikale?

Google Voice Typing On kaise kare ?

google voice typing हमारे काम को बहुत आसान बना देता है जिसके चलते आप अपने mobile में google voice typing on kaise kare के बारे में जानना चाहते हो लेकिन आपको नही पता की google voice typing enable कैसे करे तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित steps को step by step follow कर सकते है जिससे की आप भी आसानी से google voice typing settings को on कर सकते है !

  • सबसे पहले आपको अपने mobile की setting में आना है और वहां पर आकर आपको System Management वाले option पर click करना होगा !
  • System Management पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको  Language & Input वाले option पर click करन है !
  • Language & Input पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको कई सारे option दिखाई देंगे ! अब आपको सबसे पहले Google Voice Typing वाले option पर click करना है !
Google Voice Typing On kaise kare
Google Voice Typing On kaise kare
  • Google Voice Typing पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको disable option को enable कर दे और उसके बाद आपको वापस पिछले menu में आ जाना है और उसके बाद अब आपको Gboard वाले option पर click करना है !
google voice typing settings
google voice typing settings
  • Gboard पर click करते ही आपके सामने कई और option दिखाई देंगे ! जहाँ पर आपको Voice Typing पर click करके disable option को भी on कर दे और वापस back हो जाये !
  • ये सभी google voice typing settings on करने के बाद आपका google voice typing on हो जायेगा और आप आसानी से अपनी voice से कुछ भी search कर पाओगे !
google voice typing off kaise kare
google voice typing off kaise kare

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को google voice typing kya hai व् google voice typing off kaise kare अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button