आज मैं आप सभी को बताऊंगा की आप सभी Mobile Ko Chori Hone Se Kaise Bachaye या फिर अगर आपका फ़ोन गिर गया तो आप उसे कैसे ढूंढे यह सब अगर आप चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े क्युकी इस पोस्ट में मैं आपकी बड़ी समस्या Mobile Chori Hone Par Kaise Khoje ये दूर करने वाला हूँ !
Mobile Chori Hone Par Kaise Khoje
आम तौर पर अगर हमारा फ़ोन खो जाये या चोरी हो जाये तो हम उसे Find My Device App की help से खोज सकते हैं लेकिन यह काम बड़ा मुश्किल हो जाता हैं लेकिन अगर हम फ़ोन को खोने ही ना दे तो ! यह सुनने में काफी अच्छा लगा होगा आपको जी हाँ दोस्तों आज मैं आपको Anti Theft Alarm App के बारे में बताने जा रहा हूँ जिससे आपका phone चोरी के दौरान ही आपको पता चल जायेगा की फ़ोन आपका कोई चोरी कर रहा हैं !
Mobile Ko Chori Hone Se Kaise Bachaye
जब भी हम फ़ोन के साथ भीड़ भाड़ वाले इलाके से गुजरते हैं तो हमे डर लगा रहता हैं की कही कोई मेरा फ़ोन पॉकेट से निकाल ना ले या फिर चोरी ना कर ले
इसलिए आप सभी एक app अपने फ़ोन में रखो जिसका नाम हैं Anti Theft Alarm जिसकी मदद से आप सभी अपने फ़ोन में पॉकेट वाला फीचर On करने बेफिकर होकर सफर करो घूमो लेकिन जैसे ही आपका फ़ोन कोई निकालेगा या गिर जायेगा गलती से तो आपका फ़ोन में एक सायरन बज जायेगा और फिर आप जान जाइएगा की मेरा फ़ोन चोरी होने वाला हैं या गिर गया हैं !
यह पोस्ट भी पढ़े – Realme Mobile me call recording kaise kare
दोस्तों इस app में तीन फीचर हैं
पहला जब आप अपने फ़ोन को चार्ज में लगाओगे और किसी ने उसको चुराने की या चार्जर बंद करने की कोशिस करेगा तो आपका फ़ोन सायरन बजा देगा फिर आप समझ जायेंगे की मेरा फ़ोन चोरी हो रहा हैं या कोई चार्जर को बंद कर रहा हैं !
दूसरा जब सभी अपना फ़ोन कही रख दो और आप चाहते हो की कोई मेरा फ़ोन चुवे या इस्तेमाल करने की कोशिश करे तो आप दूसरा फीचर on कर दो फिर जैसे ही आपके फ़ोन के साथ कोई भी हरकत होगा तो आपका फ़ोन सायरन बजा देगा !
तीसरा अगर आपका फ़ोन पॉकेट में हैं और चोरी और घूम होने के तुरंत बाद ही आपको सायरन बजाना हैं आपने फ़ोन में तो तीसरा फीचर ON कीजिये फिर आपका फ़ोन आपका दिया हुआ काम बखूबी करेगा बिना पेमेंट के !
उम्मीद करते हैं की आप सभी इस पोस्ट के माध्यम से Mobile Chori Hone Par Kaise Khoje ये चीज़ सिख गए होंगे और Mobile Ko Chori Hone Se Kaise Bachaye ये भी !
One Comment