WhatsApp Ask Meta AI Anything ko kaise hataye | How to Remove Ask Meta AI Anything on WhatsApp
यदि आपके whatsapp पर अभी तक यह button नहीं देखने को मिला है तो अब आपको इसे लाने के लिए अपने whatsapp को update करना होगा. WhatsApp को update करने पर ही यह फीचर आपको देखने को मिलेगा. अब रही बात इसे WhatsApp से remove करने की तो हम आपको बता दे की WhatsApp पर अभी तक इस बटन को on/off करने का बटन नहीं दिया है जिससे आप इसे हटा सके.

Topic List
परिचय:-
यदि आपने अपने WhatsApp को हाल ही मे Update किया है तो आपको WhatsApp पर अब Add New Contact के दिए गए बटन के ऊपर एक Blue सर्कल का बटन देखने को मिल रहा है जिसका नाम है Ask Meta AI Anything. अब वैसे तो यह बडे काम का फीचर है मगर कुछ यूजर्स इसे देख के परेशान हो रहे है. वह सोच रहे है की कहीं इससे हमारा whatsapp hack तो नहीं हो गया है. आपको बता दे की ऐसा बिल्कुल भी नहीं है इस फीचर के बहुत सारे फायदे है जिनका आप इस्तेमाल कर सकते है. यदि आप इसके फ़ायदों के बारे मे अच्छे से जानना चाहते है तो इसके लिए हमने आपको पहले ही एक आर्टिकल के माध्यम से बताया हुआ है जिसका लिंक आपको इसी पोस्ट मे नीचे देखने को मिल जाएगा.
आपको बता दे की कुछ यूजर्स इस बटन को अपने whatsapp से remove करना चाहते है याने की की अपने WhatsApp Ask Meta AI Anything ko kaise hataye जानना चाहते है. तो यदि आपको भी इसे रिमूव करना है. तो वही आज के इस लेख मे हम आपको जानकारी देने जा रहे है. इसके लिए लेख मे अंत तक बने रहे चलिए अब शुरू करते है.

How to activate Meta AI on WhatsApp?
Gf ka WhatsApp apne phone me kaise chalaye?
WhatsApp Ask Meta AI Anything ko kaise hataye
अब यदि आपको भी जानना है की ‘WhatsApp Ask Meta AI Anything ko kaise hataye’ या ‘How to Remove Ask Meta AI Anything on WhatsApp’ तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है हम आपको इसी के बारे मे जानकारी देने जा रहे है. सबसे पहले आपको बता दे की यदि आपके whatsapp पर अभी तक यह button नहीं देखने को मिला है तो अब आपको इसे लाने के लिए अपने whatsapp को update करना होगा. WhatsApp को update करने पर ही यह फीचर आपको देखने को मिलेगा. अब रही बात इसे WhatsApp से remove करने की तो हम आपको बता दे की WhatsApp पर अभी तक इस बटन को on/off करने का बटन नहीं दिया है जिससे आप इसे हटा सके.
WhatsApp par khud ko unblock kaise kare?
लेकिन यदि आपको इसे किसी भी कीमत पर हटाना ही है तो उसके लिए आपको थोडा स दिमाग लगाना होगा. आपको अपने फोन मे WhatsApp के Old version को डाउनलोड करना होगा. जिसमे आपको यह बटन देखने को नहीं मिलता है. लेकिन ध्यान रहे ऐसा करने से पहले आपको इन बातों को ध्यान रखना होगा.
How to Remove Ask Meta AI Anything on WhatsApp
जैसा की हमने आपको ऊपर जानकारी देते हुए बताया है की यदि आप अपने whatsapp से इस meta ai button को रिमूव करना चाहते है तो उसके लिए आपको अपने whatsapp को old version मे डाउनलोड करना होगा. लेकिन यदि आप ऐसा करते है तो आपकी सभी whatsapp chat delete हो जाएगी. यदि आप चाहते है की ऐसा न हो तो उसके लिए आपको नीचे दिए गए बातों का ध्यान रखना होगा.
1- सबसे पहले अपने whatsapp की chat का Backup ले, जिसे आप WhatsApp से ही कर सकते है. यदि आपको नहीं पता है WhatsApp की chat का बैकअप कैसे लिया जाता है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.
- फोन मे WhatsApp को ओपन करे और सेटिंग्स मे जाए.
- Chats सेटिंग मे जाए और सबसे नीचे दिए गए Chat Backup के बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद यहाँ पर अपना एक Google Account चुने और दिए गए Backup के बटन पर क्लिक करे.
- प्रोसेस पूरा होने पर Backup लिया जाएगा.
2- आपको Play store मे जाकर Auto App Update को बंद करना होगा. यदि आपको नहीं पता है की आपको यह कैसे करना है तो उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.
- फोन मे Play store app को ओपन करके settings मे जाए.
- इसके बाद यहाँ पर Network Preferences पर क्लिक करे.
- अब यहाँ आपको Auto-update apps मिलती है क्लिक करे.
- अब यहाँ से इसे Don’t auto-update apps पर क्लिक करे.
यह करने के बाद आपको फाइनल मे अपने इस WhatsApp को डिलीट करना होगा और Old Version को डाउनलोड करना होगा. अब यदि आपको इसके Old version को डाउनलोड करना नहीं आता है तो आइए आपको बताते है.
How to check if your whatsapp has been hacked
WhatsApp old version apk download
अब यदि आप अपने फोन मे पुराना ही WhatsApp इस्तेमाल करना चाहते है जिसमे Ask Meta AI Anything बटन नहीं है तो उसके लिए हमने आपको यह बटन दिए है इसी पर क्लिक करके आप WhatsApp old version apk download कर सकते है.
जैसे ही आप अपने फोन मे इस पुराने whatsapp को डाउनलोड करेंगे तो आपको उसमे अपना वह Google Account डाल देना है जिसमे आपने पहले backup लिया था. इसके बाद आप उसे इस्तेमाल कर सकते है और अब उसमे Ask meta ai anything भी नहीं होगा.
निष्कर्ष:-
आज के इस लेख मे हमने आपको बताया है की कैसे आप अपने whatsapp से ask meta ai anything को remove कर सकते है. यह करना बेहद ही आसान है बस आपको 2 बातों का ध्यान रखना होता है जो हमने आपको ऊपर लेख मे बताया है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.