FacebookHow to

Facebook Par Name Kaise Change Kare ? fb page name kaise change kare

हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में जानगे की facebook par name kaise change kare, ये तो हम सभी जानते ही की आज के समय सोशल मीडिया में बिना समय निकलना कितना मुश्किल सा हो चूका है, यदि हम इसको सच कहे तो social media हमारी जिंदगी का वो एहम हिस्सा बन चूका है, जिसके बिना अब रह पाना सभी के लिए बहुत मुशिकल सा हो गया है ! जिसके चलते बहुत से लोग social media पर दिन प्रतिदिन अपना नाम change करते रहते है और वही दूसरी तरफ कुछ ऐसे लोग भी है जिनको नही पता होता है की fb par name change kaise kare तो ऐसे में वे लोग google पर search करते रहते है की facebook पर नाम कैसे change करे !

ऐसे में यदि आप भी facebook पर नाम change करना चाहते है लेकिन आपको नही पता की facebook par naam kaise badle तो आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की हम आपको आसानी से समझा सके की facebook name change kaise kare.

facebook par name kaise change kare
facebook par name kaise change kare

Facebook Par Name Kaise Change Kare ?

यदि आप भी facebook पर नाम change करना चाहते है लेकिन आपको सही से नही पता की facebook par apna naam kaise change kare तो आप हमारे आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित steps को step by step follow कर सकते है ! जिससे की हम आपको आसानी से समझा सके की fb par name change kaise kare.

  • सबसे पहले आपको अपने mobile में facebook को login कर लेना है यदि आपके mobile में facebook app नही है तो आप इसको online ही google पर जाकर facebook.com लिख कर search कर लेना है !
  • facebook search करते ही आपके सामने एक new popup screen होगी, जहाँ पर आपको अपना username और password डाल कर login कर लेना है !
  • login करते ही आपके सामने के new page खुलेगा, जो आपके facebook का main interface होगा, अब आपको left side में दिखाई दे रहे profile icon पर click करना होगा,
  • profile icon पर click करते ही आपके सामने एक new screen open होगी, जहाँ पर आपको कई सारे option दिखाई देंगे, लेकिन आपको दिखाई दे रहे Setting वाले option पर click करना होगा !
  • setting वाले option पर click करते ही आपके mobile के सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको Personal Information वाले option पर click करना होगा !
fb par name change kaise kare
fb par name change kaise kare
  • Personal Information पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा जहाँ पर आपको आपका facebook id name , Contact Info आदि दिखाई देंगे !
  • अब आपको name के सामने दिखाई दे रहे arrow वाले निशान पर click करना होगा !
  • arrow वाले निशान पर click करते ही आपके सामने एक new screen open होगी, जहाँ पर आपको आपका name edit करने को कहा जायेगा ! अब आपको यहाँ पर अपना First Name और Last Name में अपना नाम change करके उसके निचे दिए हुए Review Change वाले option पर click कर देना है !
  • Review Change वाले option पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपसे आपके facebook account का password enter करना होगा और फिर उसके निचे दिए हुए save button पर click कर देना है ! save button पर click करते ही आपका नाम change हो जायेगा ! इस प्रकार आप अपने नाम को change कर सकते हो !
facebook par apna naam kaise change kare
facebook par apna naam kaise change kare

Read More – Resume kaise banate hain ?

Read More – Free Fire Mobile Update Kaise Kare in Hindi ?

fb page name kaise change kare ?

यदि आप अपने facebook page पर नाम बदलना चाहते हो लेकिन आपको नही पता की facebook page par naam kaise badle तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित steps को follow कर सकते हो, जिसके मदद से आप आसानी से अपना facebook page का नाम बदल सकते हो !

  • सबसे पहले आपको अपने facebook में login हो जाना है और उसके बाद आपको right side में top में दिखाई दे रहे profile पर click करना है !
  • profile पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको page वाले option पर click करना होगा,
  • page पर click करते ही आपके सामने आपके बनाये हुए page दिखाई देंगे, अब आपको जिस भी page का नाम change करना है आपको उस page के उपर click करना है !
  • page पर click करते ही आपके सामने facebook page का main interface open हो जायेगा, जहाँ पर आपके page name के निचे कुछ option भी दिखाई देंगे ! जहाँ पर आपको edit वाले option पर click करना है !
facebook page par naam kaise badle
facebook page par naam kaise badle
  • edit option पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, अब आपको यहाँ Page Info वाले option पर click करना होगा !
  • Page Info पर click करते ही आपके सामने आपके page का नाम और उससे जुडी information भी दिखाई देगी !
  • अब आपको अपने facebook page नाम के उपर click करना है, click करते ही आपके सामने एक new page खुलेगा, जहाँ पर आपको अपना facebook page name change करना होगा !
  • facebook page name change करने के बाद आपको उसके निचे दिए हुए Continue button पर click कर देना है !
facebook par name kaise change kare
facebook par name kaise change kare
  • Continue button पर click करते ही आपके सामने एक new screen open होगी, जहाँ पर आपको बताया जायेगा की आपके facebook page का नाम change हो चूका है ! इस प्रकार आप अपने facebook page का नाम change कर सकते है !

QnA in Hindi

हम facebook का नाम कैसे change कर सकते है ?

facebook का नाम change करने के लिए सबसे पहले आपको facebook में login होकर facebook की setting में जाकर अपना facebook name change कर सकते है !

facebook पर कितने दिनों तक हम नाम change नही कर सकते है ?

यदि हम एक facebook पर एक बार नाम change कर लेते है तो उसे पुनः दुबारा नाम change करने के लिए आपको कम से कम 60 दिन के समय के लिए इंतज़ार करना पड़ सकता है !

facebook का नाम मेटा क्यों रखा गया है ?

यदि आपको नही पता तो हम आपको बता के की facebook ने अब vertual दुनिया में कदम रख दिया है जहाँ पर आपको सभी vertual दुनिया की चीज़े realty में देखने को मिलेगी, जिसके चलते इस facebook का नाम मेटा रखा गया है !

facebook के founder कौन है ?

facebook के founder का नाम मार्क जुकरबर्ग है !

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को facebook par name kaise change kare  व् fb page name kaise change kare अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालो का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button