How to Disable Two Step Verification in Gmail?
ऐसा करने के लिए आपको उसके पासवर्ड की जरूरत पड सकती है. यदि आपको अपनी gmail का password नहीं पता है, तो आप यह काम नहीं कर सकते है. इसलिए आपको अपने gmail के password को याद करना है. यदि आपको आपके gmail का password पता है फिर आप बडी ही आसानी से उसमे two step verification को बंद कर सकते है. इसके लिए नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो कीजिए.
Topic List
परिचय:-
Disable Two Step Verification:- वैसे तो खासतौर पर Two Step Verification का ऑप्शन आपकी प्राइवसी के लिए सबसे बेहतर उपाय है. लेकिन कुछ यूजर्स इससे परेशान हो करके इसे डिसैबल करना चाहते है. अब Two Step Verification Enable कैसे किया जाता है इसके बारे मे तो सभी बताते है. मगर इसे डिसैबल कैसे करना है इसके बारे मे बहुत कम लोग बात करते है. खैर कोई नहीं यदि आप भी अपने Gmail पर Two step verification को डिसैबल करना चाहते है, तो स्वागत है आपका आज के इस लेख मे जिसमे हम आपको ‘How to Disable Two Step Verification in Gmail’ या ‘Gmail me Two Step Verification Disable kaise kare’ के बारे मे बताने वाले है. जानने के लिए लेख मे अंत तक जरूर बने रहे, चलिए अब बिना किसी देरी के शुरू करते है.
How to Disable Developer Mode in Samsung?
Gmail me Two Step Verification Disable kaise kare
अब यदि आपको भी जानना है की ‘Gmail me Two Step Verification Disable kaise kare’ या ‘How to Disable Two Step Verification in Gmail’ तो हम आपको बता दे की ऐसा करने के लिए आपको उसके पासवर्ड की जरूरत पड सकती है. यदि आपको अपनी gmail का password नहीं पता है, तो आप यह काम नहीं कर सकते है. इसलिए आपको अपने gmail के password को याद करना है. यदि आपको आपके gmail का password पता है फिर आप बडी ही आसानी से उसमे two step verification को बंद कर सकते है. इसके लिए नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो कीजिए.
How to Disable Pop-Up Blocker in Chrome Mobile?
How to Disable Two Step Verification in Gmail
1- सबसे पहले फोन मे Gmail App को ओपन करे.
2- इसके बाद यहाँ पर दिए गए अपने Profile लोगो पर क्लिक करे.
3- यहाँ पर आपको Manage your google account का विकल्प मिलेगा, क्लिक करे.
4- इसके बाद आप अपने gmail के google account पर आ जाएंगे.
5- अब आपको यहाँ पर ऊपर की तरफ से Security की Tab मिलेगी , क्लिक करे.
6- यहाँ पर थोड़ा नीचे आने पर आपको Two Step Verification का ऑप्शन मिलता है, क्लिक करे.
7- अब आपको इसमे इंटर करने के लिए अपने gmail का password डालना होगा, उसके बाद आगे बढ़े.
8- अब आपको यहाँ पर Turn off 2-Step Verification का बटन मिल जाता है, क्लिक करे.
9- इसके बाद आपके सामने एक pop-up मैसेज आता है जिसमे आपको Turn off पर क्लिक कर देना है.
10- इसके बाद आपके Gmail से Two step verification बंद हो जाएगा.
तो कुछ इसी तरह से आप अपने Gmail की Two Step Verification को डिसैबल कर सकते है.
निष्कर्ष:-
आज के इस लेख मे हमने आपको बताया है की कैसे आप अपने जीमेल की 2-setp verification को बंद कर सकते है. जबकि यह सेटिंग हर किसी को enable ही करके रखनी चाहिए, क्यूंकी इससे आपके gmail के hack होने का खतरा कम हो जाता है. लेकिन फिर भी कुछ यूजर्स इसे disable ही करना चाहते है. तो वह कुछ इसी तरह से कर सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.