Mobile Bina Touch Kiye Kaise Chalaye – क्या आप भी अपने मोबाइल को बिना टच किए ही चलाना चाहते है, और वो भी बिना किसी दीकत परेशानी के जिससे की आपको अपने फोन को इस्तेमाल करने में डबल मजा आए तो आप बिलकुल सही पोस्ट तक पहुंच चुके है आज मैं आप सभी को इस पोस्ट में बताऊंगा की कैसे आप सभी अपने फोन को बिना टच किए चला सकते है !
Mobile Bina Touch Kiye Kaise Chalaye
दोस्तो ऐसा आज के जमाने में कर पाना बिलकुल संभव हो चुका है और आसान भी इसके लिए आपको बस एक प्ले स्टोर से app डाउनलोड करना है Voice Access और फिर उस app को अपने फोन में setup कर लेना है उसके बाद से आपका फोन अब बिना टच किए भी चल पाएगा
बस आपको अपने फोन में Voice Access App को On कर देना है और उसके बाद आप उसे जो भी Commands बोलेंगे ओ उस कमांड्स को आपके फोन में ओपन या क्लिक करेगा
जैसे अगर आप बोलेंगे की Open WhatsApp तो आपका whatsapp open कर देगा अगर आप बोलिएगा की back तो back बटन क्लिक हो जायेगा और आपके फोन में back ऑप्शन वर्क कर देगा,
इसी तरह अगर आप और भी कुछ अपने फोन में बोल कर करवाना चाहते है तो आप करवा सकते है !
यहां पर इस app में आपको खास बात ये है की आपको हर चीज को याद नही करना है बस आप अपने फोन को बोलिए की। show numbers तो आपके फोन में नंबर दिखने लगेगा अब आपको कोई भी जगह मोबाइल में क्लिक करना हो तो आप बस मोबाइल में दिखाएं गए नंबर को बोलिए और उस नंबर का एक्शन आपके फोन में वर्क कर देगा,
अगर आपको इसके बारे में अधिक जानकारी चाहिए और आप इस चीज को वीडियो के माध्यम से देखना चाहते है तो लिंक नीचे वीडियो का है उस पर क्लिक करके आप उस चीज को देख सकते है ।
उम्मीद करते है की आपको यह पोस्ट काफी अच्छा लगा होगा और आप सभी इस पोस्ट के माध्यम से समझ चुके होंगे की हम अपने फोन या मोबाइल को बिना टच किए चलाना है तो क्या क्या करना होगा और कैसे !