AppsGeneral KnowledgeHow toInternet

Phone Free Call Techfelts | Techfelts Phone Number ?

Phone Free Call Techfelts – इस Techfelts Phone Number नाम की कोई भी directory नहीं है, जिससे आप कॉल कर सको. अगर आप सच में फ्री में फेक कॉल करना चाहते हो तो उसके लिए आपको ग्लोबफोन नाम की वेबसाइट में आकर कॉल वाले आप्शन पर क्लिक करना है फिर आपको अपना नाम ऐड करके कंट्री ऐड कर लेना है. उसके बाद आपको जिस भी व्यक्ति को कॉल करना है उसका नंबर टाइप करके कॉल कर सकते हो. इससे आपका रियल नंबर भी नहीं जाएगा और आपकी बात भी हो जाएगी.

अक्सर हम सभी चाहते है की हमारा पर्सनल नंबर ज्यादा से ज्यादा लोगो के पास ना जाए, क्युकी हमारा पर्सनल नंबर हमारे बैंक अकाउंट व् और भी जरुरी डाक्यूमेंट्स से जुड़ा होता है. जोकि हैक होने का भी खतरा बना रहता है. जिसके चलते ऐसे में लोग चाहते है की उनका अपना नंबर hide होकर किसी दुसरे नंबर से कॉल जाए.

Phone Free Call Techfelts
Phone Free Call Techfelts

यदि आप भी ऐसा ही चाहते हो तो ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको Step by Step बारीकी से बताएगें. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जिससे की आपके दिल में Techfelts Phone Number से जुड़ा कोई सवाल ना रहे, तो आते है सीधे मुद्दे पर और जानते है की कैसे अपना नंबर hide कर सकते है.

Phone Free Call Techfelts

यदि आप भी चाहते हो की आपका नंबर hide होकर किसी दुसरे नंबर से कॉल जाए तो उसके लिए आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित तरीके का इस्तेमाल कर सकते हो. जोकि हमने Step by Step बताया है.

Step 1. आपको गूगल में आकर globfone लिख कर सर्च कर लेना है.

Step 2. इसके बाद आपको इसी की ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करना है.

Step 3. अब call वाले आप्शन पर क्लिक करना है.

Techfelts Phone Number
Techfelts Phone Number

Step 4. इसके बाद आपको name वाले section में अपना नाम ऐड करके next पर क्लिक कर देना है.

Step 5. और उसके बाद Select Country वाले आप्शन पर क्लिक करके अपनी कंट्री को सेलेक्ट करना है.

Step 6. Enter Phone Number वाले section में आपको उस व्यक्ति का नंबर डालना है, जिसको आप कॉल करना चाहते हो.

Step 7. फिर उसके बाद call बटन पर क्लिक कर देना है और आपकी फेक कॉल लग जाएगी.

Phone Free Call Techfelts
Phone Free Call Techfelts

यह भी पढ़े – भाव पल्लवन की तीन विशेषताएं लिखिए? | Bhav Pallavan Ki Tin Visestaye Likhiye?

यह भी पढ़े – Live Followers Count Instagram, Facebook, Youtube ?

F&Q in Hindi

क्या आप अपने कॉन्टैक्ट्स फोन नंबर छुपा सकते हैं?

जी हाँ, आप अपना नंबर छुपा सकते हो, जिसके लिए आपको Glopfone Website का इस्तेमाल करना होगा.

अपना फ़ोन नंबर कैसे छुपाये?

अपना फ़ोन नंबर छुपाने के लिए Globfone Website में आ जाना है call वाले आप्शन पर क्लिक करके अपना नाम ऐड कर लेना है. उसके बाद अपनी कंट्री ऐड करके उस व्यक्ति का नंबर ऐड करना है, जिसको आप कॉल करना चाहते हो. अब आपको कॉल वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है.

फ्री में फोन नंबर कहां से मिल सकता है?

फ्री में फोन नंबर लेने के लिए आप Globfone Website और Free Call App का इस्तेमाल कर सकते हो. जिसके लिए आपको एक भी पैसे देने की जरुरत नहीं होगी.

फेक कॉल मैं दूसरे नंबर पर कैसे करूं?

आप Globfone की वेबसाइट में आकर किसी को भी फेक कॉल कर सकते हो.

निष्कर्ष – Phone Free Call Techfelts

हमे उम्मीद है की आपको Techfelts Phone Number यानि की फेक नंबर से कॉल कैसे करे, इसके बारे में अच्छे से समझ आया होगा. अगर अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आप हमसे कमेंट्स में पूछ सकते हो. हमे आपके सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button