Instagram App Hide Kaise Kare: instagram app हाईड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के imanger app में आ जाना है. और उसके बाद आपको utility tools वाले आप्शन पर क्लिक करना है. इसके बाद आपको app encryption वाले आप्शन पर क्लिक करना है और अपना पासवर्ड ऐड करना है और उसके बाद आपको hide app वाले आप्शन पर क्लिक करके अपने instagram को सेलेक्ट करना है और उसके बाद आपका instagram app हाईड हो जायेगा.
ये तो आप सभी को पता ही है की आज के समय instagram का इस्तेमाल हर कोई करता है ऐसे में वो चाहे कोई छोटा बच्चा हो या फिर कोई प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ा हुआ हो. सभी प्रकार के आपको इस प्लेटफार्म पर देखने को मिल सकते है. ऐसे में अगर आप भी instagram account चलते हो और आप नही चाहते हो की आपके अलावा आपका instagram कोई और देख सके.
जिसके चलते ऐसे में आप अपने instgram app को हाईड करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की instagram ko hide kaise kare, जिसके चलते आप गूगल पर how to hide instagram व् how to hide instagram without app या फिर instagram ko hide kaise karte hai आदि लिख कर सर्च करते रहते हो तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में instagram hide करना बताएगें और आप खुद से ही बिना किसी app के और Third Party Apps की मदद से अपने Inatgram Account को हाईड कर सकते हो.
Topic List
Instagram Ko Hide Kaise Kare
इंस्टाग्राम app को हाईड करने के लिए आपको नही पता है की, instagram app hide कैसे करे तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को Step by Step Follow कर सकते हो. जहाँ पर हमने आपको आसान शब्दों में Vivo Mobile में instagram हाईड करना बताया है.
- instagram app को हाईड करने के लिए आपको आपने मोबाइल के imanager app में आ जाना है, जोकि सभी Vivo मोबाइल में पहले से ही inbuilt आता है.
- App को ओपन करने के बाद आपको Untility Tool पर क्लिक करना है.
- अब इसके बाद आपको App Encryption वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको अपना पासवर्ड ऐड करना होगा,
Note: लेकिन याद रहे यहाँ पर आपको वही पासवर्ड ऐड करना होगा, जोकि आपने अपने लिए Special iManager के लिए बनाया हुआ है. इस जगह आपके Mobile के स्क्रीन लॉक पासवर्ड काम नही करने वाला है.
- अब इसके बाद आपको Hide App वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको अपना Instagram App को ढूंड कर उसके सामने दिए गये डिसएबल बटन को इनेबल कर देना है. इसके बाद आपका Instagram App Hide हो जायेगा.
Instagram App Un Hide kaise kare
इंस्टाग्राम App को Un-Hide करने के लिए वापस से iManager App में आकर instagram के सामने दिए गये बटन को डिसएबल कर देना है.
किसी भी मोबाइल में Instagram App Hide कैसे करे ?
यदि आप भी hide instagram करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की how to hide instagram without app तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को स्टेप बाय स्टेप फॉलो कर सकते हो. जहाँ पर हमने आपको आसान शब्दों में Third Party App से Instagram Account Hide Hide Krane Ka Tarika बताया है. जिसको फॉलो कर आप instagram app हाईड कर सकते हो.
- अब आपको app को ओपन करना है और उसके बाद आपको Agree वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको Continue Button पर क्लिक करना है.
- अब इसके बाद आपको Only This Time पर क्लिक करना है.
- अब Allow पर क्लिक कर देना है.
- इसके बाद आपको अपने instagram को सेलेक्ट करना है और उसके बाद आपको Import (Hide/Dual) वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
- अब इसके बाद आपका instgraam hide हो चूका है या फिर यूँ कह सकते है की आपके instagram app का clone app बन चूका है, जोकि आपके इस Hider App के अंदर मौजूद है. अब आपको अपने बाहर वाले main app को delete कर देना है.
Note: आपको अपने Main Instagram App को डिलीट करने के बाद आपको अपने Hider App के अंदर वाले instagram app में आपको पुनः अपने अकाउंट को लॉग इन करना होगा.
Instagram App Hide Kaise Kare
इंस्टाग्राम एप को हाइड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर से Poco Launcher 2.0 ऐप डाउनलोड करके इसे ओपन करना है. फिर App Drawer में Right Swipe करके Hide App के ऑप्शन पर क्लिक करके Instagram ऐप को Select करना है. फिर आपका किसी भी फ़ोन में इंस्टाग्राम ऐप हाईड हो जाएगा.
F&Q in Hindi
उत्तर – इंस्टाग्राम छुपाने के लिए आप Third Party Hider App का इस्तेमाल कर सकते है.
उत्तर – इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक होने के बाद आपका इंस्टाग्राम अकाउंट वेरीफाई होता है.
उत्तर – बिना ऐप के इंस्टाग्राम छुपाने के लिए आप iManager App का इस्तेमाल कर सकते हो, जोकि आपको सभी विवो मोबाइल में देखने को मिलता है. यदि आपके पास विवो के आलवा कोई और फ़ोन है तो आप Third Party App का इस्तेमाल कर सकते है.
उत्तर – इंस्टाग्राम पर लास्ट सीन छुपाने के लिए Settings and Privacy के Option पर क्लिक करके Massage and Replies के अंदर Activity Status को बंद करके इंस्टाग्राम पर अपना लास्ट सीन छुपा सकते हैं.
निष्कर्ष: इंस्टाग्राम एप को हाइड कैसे करें?
किसी भी Phone में इंस्टाग्राम एप को हाइड करने के लिए Poco Launcher 2.0 ऐप डाउनलोड करे फिर उसे ओपन करके फिर App Drawer में Right Swipe करके Instagram App को सेलेक्ट करके Hide कर सकते है.
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को how to hide instagram without app व् instagram ko hide kaise kare के बारे में अच्छे समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में किसी भी र्पकर का कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.