How to

How to Download Vaccine Certificate? | Vaccine Certificate Download Kaise kare?

आपने vaccine को online बुक नहीं किया और आपने कहीं पर जाकर वह लगवाई है तब भी वहाँ पर आपसे आपका नंबर मांगा जाता है. वहाँ पर दिए गए नंबर की मदद से भी आप उसे डाउनलोड कर सकते है. चलिए यदि आपके पास वह नंबर है तो अब आपको वैक्सीन सर्टिफिकेट को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

परिचय:-

Download Vaccine Certificate:- क्या दोस्तों आपने भी covid-19 के समय पर Vaccine लगवाई थी, जिसके बाद अब आपको उसके Certificate की जरूरत पड़ने लगी है. और आप अपने Vaccine Certificate को डाउनलोड करना चाहते है, मगर आपको नहीं पता की ‘How to Download Vaccine Certificate’ या ‘Vaccine Certificate Download Kaise kare’ तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर है, आज के इस लेख मे हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है.

आप बड़ी ही आसानी से अपने परिवार, महोले या किसी के भी Vaccine Certificate को अपने फोन से ही डाउनलोड कर सकते है. अब कैसे करेंगे आप यह काम चलिए जानते है, और बिना किसी देरी के आज के इस लेख को शुरू करते है.

Photo ko Document Kaise banaye?

Vaccine Certificate Download Kaise kare

अब यदि आपको भी नहीं पता है की ‘Vaccine Certificate Download Kaise kare’ या ‘How to Download Vaccine Certificate’ तो हम आपको बता दे की आप अपने किसी भी दोस्त या परिवार के Vaccine Certificate को अपने फोन से ही डाउनलोड कर सकते है. इसके लिए आपको बस एक चीज की जरूरत होगी, यदि आपने Vaccine को online बुक करके लगवाया है, तो आपने जिस number से उसे Book किया था वह नंबर आपके पास होना चाहिए. यदि आपने vaccine को online बुक नहीं किया और आपने कहीं पर जाकर वह लगवाई है तब भी वहाँ पर आपसे आपका नंबर मांगा जाता है.

वहाँ पर दिए गए नंबर की मदद से भी आप उसे डाउनलोड कर सकते है. चलिए यदि आपके पास वह नंबर है तो अब आपको वैक्सीन सर्टिफिकेट को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

How to Download Vaccine Certificate

1- इसके लिए सबसे पहले आपको इनकी ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा उसके लिए क्लिक करे- Click Here

How to Download Vaccine Certificate
How to Download Vaccine Certificate

2- अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जहां पर आपको वह Number डालकर Get OTP पर क्लिक कर देना है.

3- अब आपके उस नंबर पर एक OTP आएगा जिसे यहाँ डाले और Verify OTP पर क्लिक करे.

4- इसके बाद आपके इस नंबर से जिस किसी ने भी Vaccine लगवाई है उन सभी के नाम यहाँ पर देखने को मिल जाएंगे.

5- आपको यहाँ पर जिसका भी सर्टिफिकेट डाउनलोड करना है, क्लिक करे.

6- अब थोड़ा नीचे आने पर आपको एक Certificate का बटन मिलेगा, क्लिक करे.

7- इसके बाद आपको यहाँ पर Download का बटन मिल जाएगा, जिसे क्लिक करके आप अपना वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है. यह पीडीएफ़ के रूप मे डाउनलोड हो जाएगा.

तो कुछ इसी तरह से आप अपने फोन से ही अपने वैक्सीन सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकते है.

निष्कर्ष:-

हाल ही मे हुए वैक्सीन विवाद के बाद सभी अपने वैक्सीन सर्टिफिकेट को डाउनलोड करना चाहते है मगर उन्हे ऐसा करने का तरीका मालूम नहीं है. इसलिए हमने आपको इस लेख मे आपके वैक्सीन सर्टिफिकेट को डाउनलोड करने का तरीका बताया है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button