हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में जानगे की photo se kisi ka details kaise nikale, ये तो आप सभी को पता है की आज के समय सभी लोग social media पर इतने active रहते है जिसके चलते लोगो की fan following भी काफी हद तक बढ़ने लगी है ! जिसके चलते लोग अपने followers के लिए दिन प्रतिदिन नई नई photo update करते रहते है ! जिससे की उसको लोग पसंद करते रहे !
ऐसे में यदि कई बार हमारे सामने कुछ ऐसी photo आ जाती है जिसके बारे में हमें जानना बहुत जरुरी हो जाता है लेकिन सही से पता न होने के कारन हम बिलकुल भी जानकारी नही जुटा पाते है ! ऐसे में यदि आपके पास भी कोई photo है जिसके बारे में आप जानकारी हासिल करना चाहते है लेकिन आपको नही पता है की photo se information kaise nikale तो आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की हम आपको आसानी से समझा सकेगे की photo se details कैसे निकाले !
Photo se kisi ka Details kaise nikale ?
यदि आप photo से details निकलना चाहते है लेकिन आपको नही पता है की photo se information kaise nikale तो आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की हम आपको आसानी से समझा सकेगे की photo se information nikalne ka tarika क्या है !
- सबसे पहले आपको google app में आ जाना है जोकि आपके phone में company डिफाल्ट ही आता है !
- इसके बाद आपको camera पर click करना है, camera पर click करते ही आपके सामने gallary खुल जाएगी, जहाँ पर आपको जिस भी photo के बारे में details निकालनी है उस photo को select करना है !
- photo को select करते ही आपके सामने कुछ देर उस photo को recogonize किया जायेगा और उसी photo से जुडी अन्य photos दिखाई देंगी !
- अब आपको जिस photo को अपने search किया है उसका नाम दिखाया जायेगा और उसके ही सामने google search का option भी होगा !
- आपको उस google search वाले option पर click कर देना है ! google search click करते ही आपको उसका नाम व् अन्य प्रकार की जानकारी दिखाई देगी ! इस प्रकार से आप आसानी से किसी भी photo की details निकाल सकते है !
Read More: Facebook Par Name Kaise Change Kare ?
Read More: Play Store Ki Id Kaise Banaye ?
URL se Photo se Information kaise nikale ?
यदि आप भी photo के लिंक से photo se details निकलना चाहते हो लेकिन आपको नही पता की kisi ki details kaise nikale तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते हो ! जिससे की आप आसानी से photo ki details kaise nikale के बारे में जान सकते हो !
- सबसे पहले आपको images.google.com website पर आ जाना है और उसके बाद आपको search bar के side में दिखाई दे रहे camera icon पर click करना है !
- camera icon पर click करते ही आपके सामने एक popup open होगा, जहाँ पर आपको Paste Images URL का option दिखाई देगा !
- अब आपको उसके ही निचे जिस भी images के बारे में जानकारी चाहिए आपको उस images का लिंक copy करना है और इसके निचे दिए हुए section में paste कर देना है !
- Link Paste करने के बाद आपको Search by Images Button पर click करना है ! Search by Images Button पर click करते ही आपके सामने उस images से जुड़े result दिखाई देने लगेगे ! इस प्रकार आप आसानी से किसी भी images के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हो !
FAQ in Hindi
Google से phone कैसे निकला जाता है ?
google से photo निकालने के लिए आपको सबसे पहले google photos में जाना है और उसके बाद आप जिस भी photo को download करना चाहते हो उसके उपर click करना है और उसके बाद 3 dot पर click करके save from device वाले option पर click कर देना है !
Gallary में photo कैसे छुपाते है ?
gallary में photo छुपाने के लिए आप Vault app का इस्तेमाल कर सकते है वैसे भी आज के समय सभी phone में antivirus security हमें सभी चीज़े hide करने की facility प्रदान करता है ! जिसके उपयोग से आप बिना किसी third party app download किये हुए आसानी से अपने photo को छुपा सकते हो !
Photo से किसी की personal details सच में निकल सकते है ?
जी हां, आप photo की मदद से आप किसी की भी personal details आसानी से निकाल सकते हो लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको ये जानना होगा की आप जिस व्यक्ति की personal details निकलना चाहते हो क्या उसने अपनी सभी details को publicy कर रखा है या नही ! यदि उसकी photo के owner ने अपनी details public कर रखी है तो ही आप उसकी details निकाल सकते हो !
Photo की details निकलने वाले apps कोन कोन से है ?
अभी तक मार्किट में कोई भी genuan photo details निकलने वाला app नही आया है यदि आपको कोई third party app मिलता भी है तो वो working नही होगा ! यदि कोई रास्ता है photo से details निकलने का तो वो एक ही है ! जिसके लिए आपको google का ही सहारा लेना होगा !
Photo की details कैसे खोजे ?
photo की जानकारी निकालने के लिए आप google lence का उपयोग कर सकते हो ! जिसका उपयोग करके आप आसानी से किसी भी व्यक्ति की पूरी details जान सकते हो !
किसी की photo से उसका कैसे पता लगाये ?
किसी की photo से उसके बारे में पता लगाने के लिए आपको सीधे google में जाना है और उसके बाद आपको image upload करना है ! upload करने के बाद आपके सामने उस photo से जुडी जानकारी आ जाएगी ! इस प्रकार आप किसी का भी आसानी से पता लगा सकते है !
Google photo kya hai ?
Google photo एक ऐसा application है जो आपके द्वारा खिची हुई photos व् अन्य प्रकार के documents को store करके रखता है ! जरुरत पड़ने पर आप इसे आसानी से वापस backup के लिए वापस से download कर सकते है ! यदि हम आसान भाषा से समझे तो google photo एक ऐसा app है जो हमारे द्वारा ली गयी या हमारे devices में save photo के कलेक्शन को अपने app के अंदर store करके रखता है ! google photos कहलाता है !
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को photo se kisi ka details kaise nikale अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !
2 Comments