हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में जानगे की email id se number kaise nikale, क्युकी कई बार हमारा mobile phone गायब हो जाता है या फिर हमारे घर में शैतान बच्चे हमारा phone लेकर छेड़ छाड़ करके हमारे mobile में जरुरी contact गल्रती से delete कर देते है और वही दूसरी तरफ हमें हमारे mobile में save contact number याद नही रहते है ! जिससे की हम अपने सभी number को वापस से recover कर सके ! जिस कारन से हमें कई बार urgent contact करने के लिए भी wait करना पड़ता है जिससे की जब सामने वाला हमें call करे तो उससे बात हो जाये और साथ ही साथ हम उसका contact number save कर ले !
Topic List
Gmail ID Se Number Kaise Nikale
ऐसे में कोई बड़ी समस्या नही है समस्या तो तब होती है, जब आप कही रस्ते में या कही किसी friend आदि के घर हो और वहां पर आपका phone गायब हो जाये या फिर गलती से आपका number delete ho gaya और आपको emergency call करनी हो तो ऐसे में आपको अपने contact list में से किसी का भी number याद नही है जिससे की आप सामने वाले को आसानी से call कर सको !
ऐसे में जिन लोगो को पता होता है की gmail se number recover kar सकते है वो तो बहुत आसानी से अपनने friend के mobile में अपनी gmail login करके अपने जरुरी contact आसानी से निकाल लेते है और वही दूसरी तरफ कुछ ऐसे लोग भी होते है जिनको Gmail id se number kaise nikale के बारे में कोई भी जानकारी नही होती है तो ऐसे में वो लोग अपना number recover नही कर पाते है ! यदि आप भी इन्ही समस्या में से जूझ रहे हो और आप gmail se contact number kaise nikale के बारे में जानना चाहते हो तो आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की हम आपको आसानी से समझा सके की gmail se contact kaise nikale.
Gmail Se Contact Number Kaise Nikale ?
यदि आपके mobile में number delete ho gaya है और आप अपने वापस से सभी contact numbers को recover करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की delete hua number kaise nikale यानि की जो आपके mobile में contact number delete हो चुके है उनको आप gmail se contact kaise nikale के बारे में जानना चाहते हो तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित step को step by step follow कर सकते है ! जिससे की आप आसानी से gmail se contact number kaise nikale के बारे में समझ सको !
Step 1. सबसे पहले आपको किसी browser में आ जाना है और उसके बाद आपको google search bar में google contact लिख कर search करना है !
Step 2. google contact लिख कर search करते ही आपके सामने कई सारे results दिखाई देंगे, लेकिन आपको google contact की official website पर click करना है !
Step 3. google contact पर click करते ही आपके सामने आपका mail दिखाई देगा और उसके ही निचे आपको right side में एक next button भी दिखाई देगा ! आपको उस next button पर click करना है !
Step 4. next button पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको फिर से bottom right side में एक yes का button दिखाई देगा ! आपको उस yes button पर click करना है !
Step 5. yes button पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको Yes it’s me वाले option पर click कर देना है !
Step 6. Yes it’s me वाले option पर click करते ही आपके सामने आपके contact list आपके सामने दिखाई देगी ! जहाँ पर आपको वे सभी number आसानी से देखने को मिल जायेगे, जिसको आपने अपने mobile में delete कर दिया है !
ईमेल आईडी से मोबाइल नंबर कैसे निकाले?
Step 7. यदि आप इन सभी number को export करना चाहते हो तो इसके लिए आपको simple left side में दिखाई दे रहे 3 line पर click करना होगा ! जहाँ पर आपको कई सारे option देखने को मिलेगे ! जहाँ पर आपको Export वाले option पर click करना होगा !
Step 8. Export पर click करते ही आपके सामने एक new popup screen open होगी, जहाँ आपको simple Export वाले option पर click कर देना है !
Step 9. Export button पर click करते ही आपके सामने एक new popup screen open होगी, जहाँ पर आपको download का option दिखाई देगा ! आपको उस download button पर click कर देना है ! download button पर click करते ही आपके सभी contact number Export हो जायेगे !
Read More: Facebook Par Name Kaise Change Kare
Read More: This Call is Now Being Recorded Disable
Gmail Me Number Save Kaise Karte Hain ?
यदि आपको भी gmail में number save karna hai जिससे की आप जरुरत पड़ने पर आसानी से किसी भी devices से recover कर सके ! लेकिन आपको नही पता है की number kaise save karte hain तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को follow कर सकते हो ! जिससे की आप आसानी से delete hua number kaise nikale के बारे में जान सको और अपने number को पुनः recover कर सको !
Step 1. सबसे पहले आपको google contact में आ जाना है और उसके बाद आपको bottom में दिखाई दे रहे right side + वाले icon पर click करना होगा !
Step 2. + icon पर click करते ही आपके सामने 2 option दिखाई देंगे, जहाँ पर आपको Create a Contact वाले option पर click करना होगा !
Step 3. Create a Contact पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको name section में name add करना है और उसके बाद आपको mobile number वाले section में आपको mobile number add करना है ! इसके अलावा यदि आप चाहे तो और भी जानकारी add कर सकते है !
Contact number में कोई photo add करनी है
यदि आपको उस contact number में कोई photo add करनी है जिससे की आप सामने वाले को आसानी से पहचान सको !
Step 1. इसके लिए आपको simple profile वाले icon पर click करना है ! profile icon पर click करते ही आपके सामने आपकी gallary open हो जाएगी, यहाँ आप जिस भी photo को add करना चाहते हो आपको उसके उपर click कर देना है !
Step 2. photo पर click करते ही आपके सामने आपके द्वारा select की हुई photo open हो जाएगी और आपको right side में top में एक done का button दिखाई देगा ! आपको उसके उपर click कर देना है !
Step 3. done button पर click करते ही आपके contact number में photo add हो जाएगी और उसके बाद आपको simple save button पर click कर देना है !
Step 4. save button पर click करते ही आपके जीमेल में आपका contact number save हो चूका है, जिसको आप किसी भी devices के साथ login करके आसानी से access कर सकते हो !
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को google se contact number kaise nikale व् gmail me number kaise save karte hain अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !
यहां हर हफ्ते हजारों ऑनलाइन काम करते हैं । http://go.gepekaep.com/0j35